Bank Account Close Application in Hindi : आज इस लेख में आपको बताएँगे की बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, बहुत सारे लोगो को अपना बैंक अकाउंट बंदवाना चाहते है जिसके लिए उन्हें Bank Account Close Application लिखना पड़ता है।
कई सारे लोगो को बैंक खाता बंद करवाने का एक बढ़िया एप्लीकेशन लिखने नहीं आता है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको Bank Account Band Karane Application के कुछ नमूने लिखे है जिससे आप एप्लिकेशन लिखने का कुछ आइडिया ले सकते है।
Bank Account Close Application in Hindi [1]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक आफ ऑफ इंडिया, सिवान
विषय- खाता बंद करवाने हेतु आवेदन
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं राजू कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या -(900000……) तथा एटीएम संख्या – (0……80) है में जिस किसी निजी कारणों के वजह से चलाने मे असमर्थ हूँ।
अत: महोदय से नम्र निवेदन है की मेरा खाता को बंद कर दे तथा बकाया राशि को मुझे दे दिया जाए इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी :
नाम – राजू कुमार
खाता संख्या – (900000……… )
ATM संख्या – (0…….80)
Bank Account Close Application in Hindi [2]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया, सिवान
विषय :- खाता बंद कराने के सम्बन्ध में ।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं आलोक कुमार खाता संख्या -198765432, आपके बैंक का खाताधारी हूँ निजी करणवंश खाता को चालू रखने में असमर्थ हूँ
अत: महोदय से अनुरोध है की मेरे खाता बंद करते हुए बाकी का कुल राशि मुझे भुगतान करने की कृपा करें जिस काम के लिए मैं आपका सद्य आभारी रहूँगा
अनुलग्नक :- आपका विश्वासी :
पासबुक छायाप्रति नाम :- अलोक कुमार
खाता संख्या:-198765432
Bank Account Close Application in Hindi [3]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना
विषय :- बैंक खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम) आपकी बैंक का खाताधारक हूँ मेरा खाता नंबर (अपना खाता संख्या) है तथा ATM नंबर यह (अपना ATM नंबर लिखे) है मैं आपकी बैंक की सुविधा वर्षों से लेता आ रहा हूँ परंतु किसी कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ ।
अत: आपसे निवेदन है की खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा
आपका विश्वासी :
धन्यवाद, पूरा नाम :-
अकाउंट संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
दिनांक :-
FAQ
Q : बैंक अकाउंट बंद करवाने पर बकाया राशी कैसे प्राप्त करे?
Ans : खाता बैंक से बंद करवाते समय हमारे अकाउंट में बकाया राशि चेक, डिमांड ड्राफ्ट और नकद में लेने की सुविधा उपबल्ध होती है.
Q : क्या बैंक खाता बंद करवाने में पैसा लगता है?
Ans : हाँ, खाता बंद करवाने पर बैंक कुछ पैसे आपके अकाउंट के काटती है यह राशि 100 रुपये से 500 तक हो सकते है.
Q : क्या बैंक खाता बंद करवाने के बाद दोबारा उसी बैंक में खाता खुलवा सकते है?
Ans : हाँ बिलकुल आप खाता बंद करवाने के बाद पुनः चाहे तो दुबारा खाता खुलवा सकते है.
Q : खाता कितने दिनों में बंद हो जाता है?
Ans : इसका कोई निर्धारित समय नहीं है, ऐसे देखा जाये तो 1-2 दिन में आपका खाता बंद कर दिया जाता है.
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Bank Account Close Application in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर
इसे भी पढ़ें :-