YouTube से Video Download करने वाला Apps : आप सभी यूट्यूब तो अवश्य चलाते होंगे ऐसे में कभी-कभी कुछ video या फिर शार्ट video के साथ साथ मूवी भी कुछ ऐसी मिल जाती है जिसे हम डाउनलोड करना चाहते हैं और डाउनलोड कर भी लेते हैं मगर दिक्कत एक ही चीज की आती है कि डाउनलोड की हुई video मोबाइल की गैलरी में नहीं आती सिर्फ डाउनलोड होकर वह youtube की लाइब्रेरी में ही रहती है तब इस हालात में यदि हमें video गैलरी में लाना हो तो क्या करेंगे?,
तो हम आप सभी को कुछ ऐसी Application के बारे में बताने वाले हैं जो आप को video डाउनलोड करके तो देगी ही इसी के साथ डाउनलोड की हुई video सीधा आपकी गैलरी में आ जाएगी तो अगर आप भी दोस्तों कुछ ऐसी ही Application की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए लाभदायक होने वाला है जिसमें आप youtube से video डाउनलोड करने वाले Application को जानेंगे।

तो क्या आप भी youtube से video डाउनलोड करना चाहते हैं और इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें की youtube पर कुछ ऐसी भी video है जिस पर डाउनलोड का ऑप्शन ही नहीं मिलता तब आप ऐसी video को कैसे डाउनलोड करेंगे इस कंडीशन में दोस्तों आपको घबराना नहीं है क्योंकि आज हम जिस चीज Application के बारे में बताने वाले हैं उनसे आप ऐसी video को भी डाउनलोड कर पाएंगे।
तो दोस्तों आज का यह लेख आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है तो जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी youtube video को डाउनलोड कर पाओगे, तो चलिए दोस्तों इस लेख को शुरू करते हैं।
Youtube से Video Download करने वाला Apps
दोस्तों यदि आप सभी youtube चलाते हैं और youtube पर कभी-कभी कुछ ऐसी videos मिल जाती है जिसे आप डाउनलोड कर अपनी गैलरी में सेव करना चाहते हैं पर ऐसा नहीं कर पाते, क्योंकि youtube इसकी परमिशन नहीं देता है इस हालात में हम आपको कुछ ऐसे applications बताएंगे, जिसको उपयोग कर आप उन video को सीधा अपने गैलरी में सेव कर पाएंगे।
Youtube से Video Download करने वाला Apps निम्नलिखित है।
- Videoder
- Snaptube
- Tubemate
- Vidmate
- keepvid
- InsTube
- Newpips
- ITube Go
- Gettube
- OGYoutube
दोस्तों यह कुछ ऐसी Application है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से youtube के video को डाउनलोड कर पाएंगे और उसे गैलरी में सेव कर पाएंगे तो आइए जानते हैं इससे संबंधित जानकारी को।
#1. Videoder

अभी तक सबसे जाना माना Application जोकि video आर्डर है इसका इस्तेमाल अभी तक सबसे ज्यादा किए जाने वाले ऐप्स से हैं क्योंकि आप इस Application की सहायता से youtube की किसी भी video को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
यदि आप youtube video डाउनलोड करने वाले Application की तलाश कर रहे थे तो आपको एक बार जरूर videoडर आजमाना चाहिए क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है साथ ही यह एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छा मुफ्त youtube video डाउनलोडर ऐप है।
इस Application की सहायता से आप 4K videoस डाउनलोड कर पाएंगे इसी के साथ साथ यह एक Application की तुलना में 10 गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है इसलिए इस ऐप का उपयोग ज्यादा है।
#2. Snaptube

यदि बात की जाए स्नैपट्यूब Application की तो video आर्डर के बाद स्नैपट्यूब का ही नंबर आता है क्योंकि दोस्तों हम आपको बता दें यदि आप youtube से video या video का ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह स्नैपट्यूब आपको दोनों ऑप्शन देता है।
इसी के साथ-साथ स्नैपट्यूब की सहायता से आप अपने मनपसंद क्वालिटी के साथ video ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे गैलरी में सेव कर सकते हैं इसी के साथ यह Application आपको 20 से अधिक वेबसाइट से video डाउनलोड करने की अनुमति देता है जिसमें फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम वीवो और भी बहुत सारी Application शामिल हैं।
इसके साथ-साथ आप अपने द्वारा डाउनलोड की गई video को सीधे mp3 फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे गैलरी में सेव कर सकते हैं।
#3. Tubemate

इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह Application youtube के video डाउनलोड करने की अनुमति देता है साथ ही साथ यह आप की video को सीधा आपके स्टोरेज में सेव कर देता है जिससे कि आप बिना इंटरनेट के कनेक्शन के इस video को आसानी से देख सके।
इस Application की सहायता से video डाउनलोड करना बहुत ही सिंपल और आसान है क्योंकि इस Application में ज्यादा फीचर्स नहीं है आप बड़े ही आसानी से youtube की किसी video को डाउनलोड कर अपनी गैलरी में सेव कर पाएंगे।
#4. Vidmate

Vidmate भी एक प्रकार का सिंपल इंटरफेस वाला Application है क्योंकि इस Application में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता सिर्फ आप इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन में रख लें, इसके पश्चात आप youtube के जिस video को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, आदि के बीज इस video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Vidmate की सहायता से उस video को डाउनलोड कर पाएंगे।
Vidmate स्नैपट्यूब की तरह है, youtube से डाउनलोड करने वाली सभी video में कम रिवॉल्यूशन से लेकर 4K रिवॉल्यूशन तक के सभी रिवॉल्यूशन को सपोर्ट करता है साथ ही साथ यह Application आपको mp3 फाइल को अलग से डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
#5. Keepvid

हाल ही में इंटरनेट में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Application की भीड़ है क्योंकि यह Application सबसे प्रभावशाली youtube video डाउनलोड करने मैं भी सक्षम है साथ ही साथ इस Application की सहायता से आप youtube, Facebook, Dailymotion, Instragram, vimeo, SoundCloud और कई प्रकार की ऐसी वेबसाइट है जिस की video डाउनलोड करना असंभव हैं, ऐसी सारी video को डाउनलोड करके आपको गैलरी में provide करवाता है।
जब आप इस Application को उपयोग में लेते हैं या इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं तब आपको अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन पर नीचे दाएं और कोने में एक नीला बटन दिखाई देगा वह बटन डाउनलोड का है जिससे आप किसी भी resolution में video डाउनलोड कर सकते हैं।
#6. InsTube

दोस्तों यदि youtube की video डाउनलोड करने के बाद की जाए तो यह InsTube Application भी काफी पॉपुलर Application है जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से video डाउनलोड करके अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।
यदि आप youtube video डाउनलोड करने के लिए कोई अच्छा ऐप ढूंढ रहे हैं तो यह आप आपके काम अवश्य आएगा यह आपको अपने सिंपल और clean interface के माध्यम से आपको सभी videos डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
Application आपको कम से लेकर ज्यादा resolution या 4k resolution, में video डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
#7. Newpips

यह साथ ही ऐसी Application है जिसमें आप बड़ी आसानी से कोई भी youtube video डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप बाकी किसी Application को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं या किसी कारणवश आपके एंड्राइड फोन में अन्य प्लीकेशन डाउनलोड नहीं हो रही है तो यह Application आपके एंड्रॉयड फोन में अवश्य डाउनलोड हो जाएगी जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने youtube चैनल की videoस को डाउनलोड कर अपने गैलरी में सेव कर पाओगे।
जब आप इस Application का उपयोग करेंगे तब आपको अनुभव होगा कि आप youtube की video स्कोर बहुत ही फास्ट डाउनलोड कर पाएंगे साथ ही यह ऐप low battery consumed करता है। यदि आप चाहें तो इस Application का उपयोग कर दी video डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी गैलरी में सीधा सेव कर सकते हैं।
#8. ITube Go

यदि आप इस Application का उपयोग करना चाहते हैं तो ITube Go सबसे शक्तिशाली Application है क्योंकि यह आपको सबसे फास्ट youtube video डाउनलोड करने की परमिशन देता है।
साथ ही साथ इस Application की एक विशेष बात यह है कि एक ही video को आप किसी भी video format में बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे, साथी आप डाउनलोडिंग को खुश करके फिर से स्टार्ट कर सकते हैं।
Application आपको ऑडियो और video फाइल दोनों प्रकार से डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है जिसे डाउनलोड कर आप अपने गैलरी और ऑडियो मैनेजर में सेव कर सकते हैं।
#9. GetTube

Application की सहायता से आप बड़े ही आसानी से video डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस Application का इंटरफेस बहुत ही सुविधाजनक और सरल है यानी इंटरफ़ेस बिल्कुल youtube जैसा ही है जिससे आप अपना youtube सीधा इस Application में खोलकर video डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपका डाटा प्लान बार-बार बर्बाद नहीं होगा, जिसे बिना बर्बाद किए आप video को डाउनलोड कर सकते हैं।
एक अच्छी स्पीड में आप कोई भी video को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि यह ऐप subtitle के साथ video डाउनलोड करने की परमिशन देता है इसी के साथ-साथ आप अपने फोन फॉर्मेट के अनुसार विभिन्न फाइल फॉर्मेट भी चुन सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं इतना ही नहीं डाउनलोड करने के बाद आप उसे अपने गैलरी में कन्वर्ट करके सेव भी कर सकते हैं।
#10. OGYoutube

बाकी Application के तरह ही Application भी youtube video डाउनलोड करने के लिए उपयोग की जाती है क्योंकि यह Application भी पॉपुलर और बहुत ज्यादा हाइलाइटेड है काफी लोगों ने इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है और अपने youtube video को इसी Application की सहायता से डाउनलोड करते हैं।
इस Application की सहायता से आप पसंदीदा video और मूवीस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसे कि आप सभी जानते ही हैं की youtube video डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है यदि आप youtube की video नॉर्मल youtube से डाउनलोड करते हैं तो सिर्फ youtube की video youtube लाइब्रेरी में ही सेव होती है यदि आप उसे गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो youtube इसकी परमिशन नहीं देता है, उसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करना पड़ता है तब आप एचडी क्वालिटी में video डाउनलोड कर पाएंगे।
निष्कर्ष ;
आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को YouTube से Video Download करने वाला Apps जानकारी दिए हैं जिसकी सहायता से आप youtube की सारी videos और ऑडियो को डाउनलोड कर पाएंगे वह भी अपने मन पसंद क्वालिटी में,
यदि आप भी इन सभी Application में किसी एक Application का इस्तेमाल करते हैं और उससे video डाउनलोड करते हैं तो आप बड़े ही आसानी से किसी भी video को अपनी गैलरी में सेव कर पाएंगे।
दोस्तों इन सभी Application में आपने किस Application को डाउनलोड किया है हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इससे संबंधित जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, धन्यवाद
Related Articles :-