Vodafone Ka Number Kaise Nikale | वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें? 3 आसान तरीके

Author: Nishant Singh Rajput | 3 hours ago

Vodafone Ka Number Kaise Nikale : विशाल देश भारत में अनेको प्रकार के टेलीकॉम कंपनियां है जहाँ लोग अपने अपने पसंद के हिसाब से उस कम्पनी की सर्विस लेते है उसी तरह अगर आप वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करते है तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है क्योकि इस लेख में आपको हम Vodafone Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में आसान तरीका बताने वाला हूँ। 

अक्सर जो लोग वोडाफोन का सिम कार्ड यूज करते है उनको पता नहीं होता है की वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करें Vodafone Ka Number Check USSD Code क्या है जो लोग कई सालो से एक ही सिमकार्ड इस्तेमाल करते आ गये उनको सायद अपना मोबाइल नंबर याद होता है लेकिन जो लोग एक से अधिक सिमकार्ड इस्तेमाल करते है।

उनमे बहुत सारे लोगो को अपने सभी सिमकार्ड का मोबाइल नम्बर पता नहीं होता है जब भी हमें अपने वोडाफोन सिम को रिचार्ज या किसी को अपना नंबर देना होता है तो हमें पता होना चाहिए की अपने मोबाइल का नंबर कौन सा है, (Vodafone Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे में हमें पता होनी चहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले के समय में वोडाफोन कम्पनी का नाम “हैच” था लेकिन जब भारत में अग्रेजों के कार्यो में बढ़ावा लाने के लिए हैच कंपनी को अंग्रेजो ने खरीद लिया और इसका नाम हैच से बदलकर वोडाफोन रख दिया।

वोडाफोन कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी इसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में मौजूद है ये सब बाते हो होती रहेगी आईये पहले जानते है की वोडाफोन सिम का नंबर कैसे निकलते है।

Vodafone सिम का नंबर कैसे चेक करें?

Vodafone Ka Number Kaise Nikale

सभी सीमो की तरह वोडाफोन का भी नंबर निकलना काफी सरल कार्य है आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे फोन पर कॉल करके भी अपना वोडा सिम का नम्बर जान सकते है अगर आपके फोन में बैलेस नहीं है या आप कॉल करके वोडाफोन का नंबर निकलना नहीं चाहते है। 

तो इस लेख में आपको वोडाफोन का नंबर निकलने का तीन तरीका बताएँगे आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे अपने काम में ला सकते है। 

#1. USSD Code से Vodafone Sim का नंबर देखें?

वोडाफोन का नंबर निकलने USSD Code का का तरीका सबसे आसान है इस तरीके को आप किसी भी फोन में कर सकते है ये जरुरी नहीं है आपके पास स्मार्टफोन ही हो अगर आपके पास कीपैड वाला फोन है तब भी आप कुछ बटन प्रेस करके वोडाफोन का नंबर निकाल सकते है। 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के कीपैड के ऑप्शन में जाना है जहाँ नंबर डायल किया जाता है वहां आपको एक USSD Code *777*0# डायल करके कॉल के बटन पर क्लिक कर दें इसके बाद कुछ ही सकेंड बाद आपके सामने आपके वोडाफोन सिम का नंबर दिखाई देने लगेगा आपको उसे याद कर ले या कही नोट कर ले।

इसके अलावा अगर आपके फोन में बताये गये USSD Code सही से काम नहीं कर रहा है तो आप निचे दिए गये USSD Code को इस्तेमाल कर सकते है। 

  • *555#
  • *131*0#
  • *111*2#
  • *555*0#

#2. कस्टमर केयर के पास कॉल करके वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले 

कस्टमर केयर से बात करके वोडा का नम्बर निकलना एक नया तरीका है लेकिन इसके लिए आपको सही तरह मालूम होना चाहिए आइये आपको Customer Care se Voda ka number kaise nikale इसके बारे में जानते है।

  • सबसे पहले आपको अपने वोडाफोन के नंबर से 198 पर कॉल करना है।
  • अब आपके ध्यानपूर्वक सुनना है, आपको नंबर जानने का विकल्प मिलेगा, उस बटन को दबाकर अपना मोबाइल नंबर जान सकते है इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर से जुडी ओर में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

#3. VI App से Vodafone Ka Number Kaise Nikale 

अगर आप स्मार्टफोन या आईफोन में वोडाफोन का सिमकार्ड इस्तेमाल करते है तो आप अपने फोन में एक मोबाइल ऐप इनस्टॉल करके Vodafone Ka Number Nikal Sakte Hai इसके लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step-1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से VI App को अपने फोन में Install कर लेना है फिर ओपन करना है। 

Step-2. इसके बाद उस Number से Registered करना है, जिस नम्बर का आप डिटेल्स जानना चाहते है।

Step-3. अब रजिस्ट्रेशन प्रीसेस पूरा करने के बाद आप आसानी से ऐप के होम स्क्रीन पर अपने वोडा का नंबर देख सकते है।

FAQ

Q : वोडाफोन का नंबर निकालने वाला USSD Code क्या है?

Ans : अपने वोडाफोन का नंबर निकलने के लिए आप *777*0#, *555#, 1310#, *111*2#, *555*0# USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है।

Q : वोडाफोन का नंबर निकालने वाला App कौन सा है?

Ans : वोडाफोन का नंबर निकालने के लिए VI App बेस्ट माना जाता है।

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि Vodafone Ka Number Kaise Nikale इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x