Vi Sim Ka Number Kaise Nikale | Vi सिम का नंबर कैसे पता करें? 6 आसान तरीके

Author: Nishant Singh Rajput | 3 hours ago

क्या आप जानना चाहते है की Vi Sim Ka Number Kaise Nikale अगर हाँ तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है यहाँ आपको Vi का नंबर कैसे निकाले इसके आसान तरीके बताएँगे अगर आप एक से अधिक सिम कार्ड इस्तेमाल करते है और उन सभी सिमकार्ड के मोबाइल नंबर को याद करने में दिक्कत हो रही है। 

अगर आपका सिमकार्ड Vi कम्पनी का है तो आइये जानते है की Vi सिम का नंबर कैसे पता करें? भारत में लोग कई तरह के कंपनी के सिमकार्ड इस्तेमाल करते है। 

लेकिन अगर ज्यादा लोकप्रिय में सामिल टेलिकॉम कंपनी के बारे में बात की जाए तो Vi का नाम कही से में निचे नहीं होगा Vi कंपनी टॉप 5 लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी में सामिल है ऐसे में जो लोग Vi का सिमकार्ड इस्तेमाल करते है और आपको उस Vi सिम कार्ड का नंबर याद नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप जानना चाहते है की Vi Sim Ka Number Kaise Nikale तो इस लेख पर अंत तक बने रहे है क्योकि इस पोस्ट में Vi का नंबर निकालने का काफी आसान तरीके बताने वाला हूँ।

Vi सिम का नंबर कैसे पता करें?

Vi Sim Ka Number Kaise Nikale

वैसे तो Vi सिम का नंबर निकालने का कई सारे तरीके है लेकिन आज इस लेख में आपको हम Vi Ka Number Kaise Nikale इसके 6 बेहतरीन तरीके बताएँगे जिसको आप फॉलो करके आसानी से Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है।

#1. USSD Code से Vi सिम का नंबर कैसे निकाले?

USSD Code से Vi का नंबर निकलना ये सबसे आसान तरीका इसमें आपको कुछ नम्बर डायल करके आसानी से किसी भी मोबाइल फोन में चाहे वह स्मार्टफोन हो या नार्मल कीपैड वाला फोन किसी भी फोन में ये मेथड काम करेगा आप कुछ स्टेप फॉलो करके Vi सिम का नंबर निकाल सकते है। 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में डायलपैड ओपन करना है (जहाँ नंबर डायल किया जाता है।)
  • उसके बाद डायलपैड में *147#, *1# या *131# किसी भी एक USSD Code को डायल करें और Call के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब कुछ ही सेकेंड के बाद आपके सामने एक मसेज दिखेगा जिसमे आपके Vi सिम का नंबर दिखाया जायेगा। 

#2. USSD Code Se Vi Sim Ka Number Kaise Nikale

अगर किसी कारण वश ऊपर बताये गये USSD कोड सही से काम नहीं कर रहे है तो आप निचे दिए गये USSD Code को इस्तेमाल कर सकते है।

  • *147#
  • *121#
  • *555#
  • *111#
  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *131#
  • *147*2*4#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#

#3. Mobile App से Vi सिम का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो इस तरीके को अजमा सकते है इसमें आपको एक मोबाइल ऐप के जरिये Vi का नंबर कैसे निकालते है इसके बारे में जानकारी देंगे। 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Vi App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लें। 
  • फिर सभी परमिसन Allow करके ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद आपको Vi App में सही त्तरह से एकाउंट बना लेनी है। 
  • फिर अपने Vi सिम का नंबर चेक करने के लिए ऐप के होम पेज पर आ जाये वहां आपको 10 अंको के मोबाइल नंबर दिख जायेगा। 
  • इसके अतिरिक्त अगर आप अन्य जानकारी जैसे- कितना इन्टरनेट डेटा यूज हुआ, मेरे सिम पर रिचार्ज कब तक है, Outgoing और Incoming आदि जानकारी आप My Account वाले Section से ले सकते है।

#4. किसी के पास कॉल करके अपना Vi नंबर कैसे जाने?

जी हाँ, अगर आपके Vi सिम में कुछ बैलेंस है जिससे किसी के पास Missed Call दिया जा सके अगर है तो आपको अपने पास किसी भी मोबाइल नम्बर पर एक बार कॉल करनी है उसके बाद आपके आईडिया सिम का मोबाइल सामने वाला व्यक्ति के मोबाइल स्क्रीन पर दिख जायेगा उसके बाद आप इस नंबर को कही लिख ले या अपना अन्य कार्य कर सकते है। 

#5. Customer Care से Vi का नंबर कैसे निकाले?

कस्टमर के केयर से बाद करके अपने Vi सिम कार्ड का नंबर निकलना काफी आसान स्टेप है जो लोग एक कॉल के जरिये अपने Vi सिम का नंबर निकलना चाहते है तो इस तरीके को फॉलो कर सकते है। 

इसमें आपको सबसे आपके आईडिया कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करना है, अगर आप चाहे तो 121 पर भी कॉल कर सकते है आपको कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के लिए कुछ विकल्प दिए जाते है जिसके लिए कुछ नंबर प्रेस करने को कहा जाता है। 

कस्टमर केयर के पास कॉल लगने के बाद आप आप अपना नंबर पूछ सकते है इसके अलावा आपके सिम कार्ड से जुडी कोई समस्या है तो उसका भी समाधान करवा सकते है (कई सारे टेलिकॉम कंपनिया 198 पर कॉल लगाने के बाद डायरेक्ट नंबर जानने का विकल्प देती है।)

#6. Android Setting से Vi का Number कैसे निकाले?

अगर आप एंड्राइड फोन यूज करते है तो आप इस मेथड को एक बार जरुर आजमाय इस तरीके में आप सेटिंग कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपने Vi सिम का नंबर जान सकते है। 

  • इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फोन में Setting App को ओपन करें।
  • अब Sim Cards & Mobile Network का विकल्प चुने। 
  • इसके बाद आपके फ़ोन में जितने भी सिमकार्ड लगी होगी दिख जाएगी, साथ ही उन सिम कार्ड का नंबर भी दिख जायेगा।

FAQ

Q : Vi Ka Number Check Karne Wala USSD Code?

Ans : Vi कस्टमर केयर से बात करने वाला USSD कोड *121#, *555#, *111# आदि है।

Q : Vi का Number चेक करने वाला App कौन सा है?

Ans : Vi का नंबर चेक करने वाला Vi App है।

Q : Vi सिम कार्ड का पूरा नाम क्या है?

Ans : वोडाफ़ोन, आईडिया

Conclusion

इस लेख में Vi Sim Ka Number Kaise Nikale इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x