ऊनार्थक शब्द | Unarathak Shbad in Hindi

Author: Nishant Singh Rajput | 1 week ago

Unarathak Shbad in Hindi : अक्सर जो छात्र छोटे कक्षाओ में पढाई करते है उन्हें अक्सर Unarathak Shbad लिखने व पढने को मिलते है यहाँ इस लेख में आपको ऊनार्थक शब्द उपलब्ध कराएँगे।

ऊनार्थक शब्द में ऊन संसकृत शब्द है जिनका शाब्दिक अर्थ है छोटा, अकं या बच्चा जिन शब्दों से किसी वस्तु की न्यूनता , लघुता , तुच्छता , हीनता आदि का बोध हो उन्हें ऊनार्थक शब्द कहा जाता है जैसे आँगन +ई =अँगनई ये मूल शब्द में विभिन्न ऊनतावाची प्रत्ययों के योग से बनते है जिनका एक संक्षिप्त सूची नीचे दी जा रही है।

Unarathak Shbad in Hindi

ऊनार्थक शब्द – Unarathak Shbad in Hindi

संज्ञाऊनार्थक शब्द
आँगनअँगनई
आँतअंतड़ी
आसनआसनी
कंगनकंगनी
कटोराकटोरी
कणकणिका
कलसाकलसी
कलीकलिका
काठकाठी
किवाड़किवाड़ी
कुटीकुतिया
कुत्ताकुतवा
कोठाकोठरी
खटोलाखटोली
खाजखुजली
खातखटिया, खटोला
खुरपाखुरपी
गगरागगरी
गठटरगठरी
गमछागमछी
गलीगलयरी
गोलागोली
घंटाघंटी
घाटघटिका
घरघरौंदा
चमडाचमड़ी
चम्मचचमचा
चरखाचरखी
चिरईचिरौटा
चूहाचुहिया
चोटीछोटिया
चोरचोट्टा
छँटनाछंटनी
छाताछतरी
छुआछिई
छुराछुरी
छोटाछोटका
जालजाली
जीराजीरी
जूताजुतिया
झंडाझंडी
झोलाझोली
टाँगटँगरी
टीकाटिकुली
टुकड़ाटुकड़ी
टोकनटोकनी
टोकराटोकरी
टोपटोपी
डफदफली
डब्बाडिबिया
डालडाली
डालादलीय
डोलाडोली
ढकनाढकनी
ढरकाढरकी
ढेंकुलढेंकुली
ढोलढोलक
तसलातसली
तालतलैया
तालाताली
तोपतुपक
थालथाली
दियादियरी
देगदेगची
नथनथुली
नदनदी
नालानाली
नावनैया
पंखपंखुड़ी
पटरापटरी
पंखापंखी
पत्तापत्ती
पलँगपलँगडी
पहाड़पहाड़ी
पीड़पिंडी
पीटारापिटारी
पुत्रपुत्रक
पुरपूरी
पुस्तकपुस्तिका
पोथापोथी
फोड़ाफुंसी
बकसाबकसिया
बचावबचैया
बच्चाबचवा
बटुलाबटलोही, बटुली
बड़ाबाड़-सा
बहूबहुरिया
बागबगीचा
बालताबालंटी
बिलारबिलौटा
बिल्लीबिलौटी
बेटीबिटिया
बेटाबिटवा
मंचमचिया
मटकामटकी
महलमहलिया
मुखमुखड़ा
मोटरामोटरी
मोटामोटा-सा
मौनामौनी
रस्सारस्सी, रसरी
रोमरोआ
लंगोटलंगोटी
लँगोटालँगोटी
लंठ्टलाठी
लतालतिका
लाठालाठी
लोटालुटिया, लोटकी
लोढ़ालोढ़ी
संदूकसंदूकची
सँरसासँरसी
साँपसँपोला
सीलसिलौटी
सूपसुपली
हंडाहांडी
हँसियाहँसुली
हँसुआहँसिया
हड्डीहडरी
हथौड़ाहथौड़ी
हाँड़ीहँडिया
हिरनहिरनौटा

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

इसे भी पढ़े :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment