TikTok जैसा Indian App कौन सा है?

Author: Nishant Singh Rajput | 5 days ago

TikTok जैसा Indian App कौन सा है? : TikTok का तो नाम आपने अवश्य ही सुना होगा टिक टोक एक बहुत ही मोस्ट पॉपुलर ऐप था या फिर कहे तो short video platform था शॉर्ट वीडियो को इसी एप के द्वारा लाया गया था आज दुनिया भर में लोग शॉर्ट वीडियो को बहुत पसंद करते हैं, और इसके जरिए अपना टाइम व्यतीत करते हैं।

लोग लोग घंटो घंटो शॉर्ट वीडियो देखते रहते हैं, इसी वजह से शॉर्ट वीडियो की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसी के चलते आज Google Play स्टोर पर हजारों शार्ट वीडियो ऐप मौजूद है और इसी के चलते ही आजकल YouTube Facebook Instagram ने भी अपने ऐप के अंदर शॉर्ट वीडियो के ऑप्शन दिए हुए हैं।

दोस्तों आपको यह तो अवश्य ही पता होगा कि भारत में टिकटोक को बैन कर दिया गया है, क्योंकि यह टिकटोक चयनित कंपनी द्वारा बनाया गया है, टिक टॉक पर लोग अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर डालते थे इसी वजह से वह फेमस हो गए थे और उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बना ली थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह आप फिलहाल इंडिया में मौजूद नहीं है, लेकिन इस की बराबरी के बहुत सारे ऐप्स भारत में मौजूद है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकटोक की तरह काम करने वाले इंडियन ऐप के बारे में बता रहे हैं, इसका प्रयोग कर कर आप अपने इंटरनेट प्लेटफार्म पर अपनी शर्ट वीडियो डाल सकते हैं, और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

TikTok jaisa indian app kaun sa hai

TikTok जैसा Indian App कौन सा है?

दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको TikTok जैसे दिखने वाले तमाम ऐप से आपको अवगत कराऊंगा जो की tik tok की तरह ही काम करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कह सकते कि यह बिल्कुल ही tik tok की तरह काम करते हैं।

लेकिन इन एप्स की डिमांड भारत में बढ़ती ही जा रही है और इनका यूज कर कर आप tik tok की तरह short video  बना सकते हैं, और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

  • Moj app
  • Josh short video app
  • Zili shot video app for India
  • Share chat made in India app
  • Chingari short video app for India

यह सभी एफबी टिक टॉक की तरह ही काम करते हैं और आप in-app का प्रयोग कर कर अपनी शार्ट वीडियो बना सकते हैं और इन ऐप के इस्तेमाल करनेका तरीका मै आपको नीचे के लेख में बताऊंगा तो आप हमारा आज का यह लेख अवश्य पढ़ें।

इसे भी पढ़े – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

#1. Moj App

TikTok jaisa indian app kaun sa hai

Moj एक इंडियन short video platform है, इस ऐप के अंदर आप 16 से भी ज्यादा भाषाओं का प्रयोग कर कर अपनी वीडियो बना सकते हैं, यह ऐप बिल्कुल टिक टॉक की तरह ही काम करता है, आप इस पर अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।

Google Play Store पर से अब तक इस ऐप को 10 करोड से भी ज्यादा बार इसे डाउनलोड कर लिया है इसकी रेटिंग 4.3* चल रही है जो कि एक अच्छी रेटिंग है यह मात्र 64mb का ही ऐप है।

Moj App का प्रयोग कैसे करें?

मौज एप का प्रयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप इसे टिक टॉक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर पर से अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर लेना है।

 डाउनलोड कर लेने के बाद और इसके अंदर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप इसे सिंपल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Moj App से पैसे कैसे कमाए?

Moj app का प्रयोग करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इसमें आप virtual gifting, referral program, और daily challenges को कंप्लीट कर लेने के बाद पैसा कमा सकते हैं।

#2. Josh Short Video App

TikTok jaisa indian app kaun sa hai

Language -12+ इंडियन लैंग्वेज

Josh app एक बहुत ही अच्छी और इंडियन ऐप है और यह एक इंडियन शॉट वीडियो प्लेटफार्म है, आप इसके अंदर अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर पब्लिशिंग कर सकते हैं 10 करोड से भी ज्यादा बार इस app को Google Play Store पर से download कर लिया गया है मात्र 51mb का ही यह है, और इसके साथ आप 12 भारतीय भाषाओं का चयन कर सकते हैं।

Josh App का प्रयोग कैसे करें?

जोश एप का प्रयोग करना बहुत ही सरल एवं आसान है इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें

इसके बाद आप इसे जैसे ही ओपन करेंगे यह आपको अकाउंट बनाने के लिए कहेगा और आप इसके अंदर अकाउंट बनाकर अपना profile setup कर सकते हैं।

Josh App से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जो सेट पर फिलहाल पैसे कमाने का कोई अच्छा जरिया मौजूद नहीं है, लेकिन आप दूसरे तरीकों से इस टाइप के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

जैसे आप को इसके अंदर आपके फ्लोर बढ़ाने होंगे बाद में आपको कुछ प्रमोशन वीडियो सर अपनी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं और इसके साथ आप अपने YouTube Instagram ID को link कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपके साथ अच्छे विजिटर जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें

#3. Zili Short Video app for India

Zili एक बहुत ही अच्छा शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है और यह एक इंडियन एप्स इस पर आप टिक टॉक की तरह अपनी शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

 और इस ऐप के अंदर भी आप कई सारी भारतीय भाषाओं का चयन कर कर अपनी शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं, Google Play Store पर से इसे 100m+से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है 4.3*की भी इसे एक अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है मात्र 36mb का ही इसका साइज है।

Zili App का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों जीली एप का भी इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है, इसे आप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, और अपना अकाउंट बनाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Zili App  से पैसे कैसे कमाए?

जीली एप से आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, आपको इस पर अपना शॉर्ट वीडियो अपलोड करना है, और इसके अंदर आपको coin प्राप्त हो गे उनको इंच के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।

#4. Share chat made in Indian app

TikTok jaisa indian app kaun sa hai

यह ऐप भी made in India app है, और यह एक शॉट वीडियो प्लेयर सॉन्ग को एक अच्छा माध्यम है इस पर आप अपने शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, और इसके अंदर आपको कई सारे अन्य ऑप्शन भी दिए जाते हैं।

जैसे कि chatting WhatsApp, status photo, share and download songs भी सुन सकते हैं, इसके अंदर आपको बहुत सारी अच्छी चीजें उपलब्ध करवाई गई है।

Share chat का प्रयोग कैसे करें?

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है और इसके अंदर अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आप इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Share chat से पैसे कैसे कमाए?

शेयरचैट भी पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है आप इसके जरिए अच्छे अर्निंग कर सकते हैं refilling link के जरिए आप इसमें किसी को ज्वाइन भी कर सकते हैं और इसके बदले में आपको पैसे भी दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़े – सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें

#5. Chingari short video app for India

TikTok jaisa indian app kaun sa hai

चिंगारी एक इंडियन ऐप है जो कि टिक टॉक की तरह ही प्रयोग होता है आप इस पर अपनी शॉर्ट वीडियो डालकर अपलोड कर सकते हैं, यह एक शर्ट वीडियो प्लेटफार्म है है और इसके अंदर आप दूसरों के शार्ट वीडियो को देख भी सकते हैं।

20 से भी अधिक भारतीय भाषाओं का आप इसके अंदर चयन कर सकते हैं 50000000 सेवी ज्यादा लोगों ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर लिया इसकी रेटिंग3.9* है यह ऐप मात्र 93mb का है।

Chingari app का प्रयोग कैसे करें?

सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा Android user प्ले स्टोर से और iPhone user एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जीमेल आईडी या अन्य तरीकों का प्रयोग कर कर ऑफिस के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Chingari app से पैसे कैसे कमाए?

इस ऐप के अंदर आपको अलग अलग तरीके से पैसे कमाने के ऑप्शन दिए गए हैं इसके अंदर आप वीडियो देख कर और अपने वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं, अरुण करने के और भी ऑप्शन इसके साथ आपको मिल जाते हैं।

Conclusion :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको TikTok जैसा Indian App कौन सा है? इसके बारे में अवगत कराया और साथ ही साथ मैंने आपको ऐप को प्रयोग करने और इनसे पैसे कमाने का तरीका भी आपको बताया

अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और साथ ही इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें और इसे अपने अन्य मित्रों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इन एप्स के बारे में पता चल सके अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x