Share Market Quotes in Hindi : आज के समय में सभी लोग स्टॉक से जुड़ना चाहते है जो लोग शेयर बाजार में नए है या जो लोग शेयर बाजार में पैसे लगाते है वे अक्सर इन्टरनेट पर बेस्ट शेयर बाजार पर कोट्स चाहते है जिसको पढ़कर शेयर मार्केट में होने वाले रिस्क से संभल सकें।
यहाँ इस पोस्ट के माध्यम से आपको लिए Best Share Market Quotes in Hindi के कुछ नमूने लाये है जो जिसे पढ़कर आपको शेयर मार्केट के प्रति अच्छी सिख मिलेगी।

Share Market Quotes in Hindi]
(1)
“शेयर बाजार कहता है, ‘इंतेजार मत करो, सही समय कभी नही आता’ और यहा ‘गो विथ ट्रेंड’ मानसिकता से काम होता है, जिन्हे जोखीम भरे निवेश पसंद है यह खेल उन्ही खिलाडीयो का है, सिधी सी बात है।”
(2)
“केवल वही खरीदिये जिसे आप ख़ुशी के साथ अगले दस सालों तक होल्ड कर सकें।”
(3)
“अक्सर share market में तूफान के बाद ही पता चलता है की किसकी छत में सबसे ज्यादा दम है।”

(4)
“व्यापार केवल आपके चरित्र को प्रकट नहीं करता है,
यह इसे भी बनाता है यदि आप खेल में लंबे समय तक बने रहते हैं।”
(5)
“अगर कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है,
तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले यह पेड़ लगाया होगा।”
इसे भी पढ़े – ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है
(6)
“निवेश करते समय आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होना चाहीए।”
(7)
“व्यापार केवल आपके चरित्र को प्रकट नहीं करता है,
यह इसे भी बनाता है यदि आप खेल में लंबे समय तक बने रहते हैं।”

(8)
“यदि हार की कोई सम्भवना ना हो तो जित का कोई अर्थ नही होता है।”
(9)
“शेयर बाजार में अगर आपको किसी शेयर पर अगले 10 सालो का भरोसा नहीं है,
तो उसे अपने पास 10 मिनट के लिए भी न रखे।”
बेस्ट शेयर बाजार पर कोट्स
(10)
“मैं कभी शेयर बाजार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता,
मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि,
बाजार अगले दिन बंद हो जाएगा और पांच साल तक नहीं खुलेगा।”
(11)
“जब सभी लालची हो जाते है तब हम बाजार में निवेश करने से डरते है
और जब सभी डरते है तब हम लालची बन जाते है।”

(12)
“पैसेवाला बनाने के लिए खर्च करने के बाद जो बचता है,
उसकी बचत ना करे, बल्कि बचत करने के बाद जो बच जाता है उसे खर्च करे।”
(13)
“कभी भी अपने सारे पैसो को एक साथ शेयर बाजार में ना लगाए,
क्योकि सिर्फ एक गलती आपको एक दिन एक साथ पूरा कंगाल कर सकती है।”
(14)
“यदि बिज़नेस अच्छा करता है तो stock खुद बा खुद अच्छा हो जाता है।”
(15)
“कभी भी एकल आय पर निर्भर न रहे। आय के दूसरे स्रोत बनाने के लिए निवेश करें।”
(16)
“शेयर बाजार में 90% छोटे निवेशक अपना पैसा गंवाते है तब 10% बड़े निवेशक कमाते है।”

(17)
“कभी भी एकल आय पर निर्भर न रहे। आय के दूसरे स्रोत बनाने के लिए निवेश करें।”
(18)
“अधिकतर महान लोगो ने अपने सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से हासिल की है।”
इसे भी पढ़े – 12 महीने चलने वाला बिजनेस ₹50,000 से ₹100000 महीना कमाएं
(19)
“शेयर बाजार में जो हारता है वही जीत का नया रास्ता जनता है,
क्योकि जीत हार के अनुभव से आती है।”
(20)
“स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने से पहले जोखिम उठाना सीखें,
क्योंकि यह बाजार जोखिमों से भरा हुआ है।”
(21)
“शेयर मार्केट में वह व्यक्ति सबसे ज्यादा सफल माना गया है,
जो अपने ज्ञान को चतुराई से बांटता है।”
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Share Market Quotes in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
Related Articles :-
- पैन कार्ड से लोन अप्लाई कैसे करें
- Happy Ram Navami Wishes in Hindi
- Happy April Fool Day Jokes, Shayari, Status in Hindi
- Raksha Bandhan Wishes in Hindi
- Happy Diwali Wishes in Hindi
- जिग्री दोस्ती शायरी