सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौनसा है? 2023

Author: Nishant Singh Rajput | 1 week ago

Sabse Achha Gadi Wala Game : आज इस लेख में आपको बताएँगे की सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौनसा है? दोस्तों आप सभी इस बात को तो जानते ही हैं कि आज भारत देश में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है जिसे वह किसी ना किसी कारणवश रखा हुआ है ऐसे में लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कामकाज के अलावा अपने मनोरंजन के लिए भी करते हैं।

जिसके लिए वह अपने मोबाइल फोन पर कोई ना कोई सा गेम जरूर रखते हैं और उससे खेलने भी है, गेम के बारे में तो आप सभी अच्छे से जानते ही होंगे क्योंकि आज हर छोटे बच्चों से लेकर कुछ बड़े लोगों को भी गेम काफी ज्यादा पसंद होता है इनमे से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें गाड़ी वाला गेम ज्यादा पसंद होता है जिसमें वह अपने मोबाइल फोन पर ही गाड़ी चलाते हैं और enjoy करते हैं।

Sabse Achha Gadi Wala Game

क्योंकि आप सभी इस बात को तो अच्छे से जानते ही होंगे कि मोबाइल फोन मनोरंजन का एक अच्छा साधन माना जाता है जिसमें लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर मनोरंजन करते हैं या फिर गेम खेलकर, लेकिन जिस भी व्यक्ति को गाड़ी वाला गेम पसंद है तो सभी सिर्फ एक बात को कई प्रकार से गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि आखिर “सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौन सा है”।

अगर game world की बात की जाए तो playstore में तो बहुत सारी gaming एप्लीकेशन है जिसे आप खेल कर टाइम पास कर सकते हैं लेकिन जब बात सबसे अच्छे की आती है तब हम उस गेम का review और rating check करते हैं इसी के साथ उस गेम को कितने व्यक्ति अब तक डाउनलोड कर चुके हैं, इस गेम के अंदर क्या-क्या फीचर्स हैं, क्या स्पेशल है जो और गेमो में नहीं है, इन सभी खास बातों को ही हम देखते हैं और चेक करते हैं।

इसलिए हमने playstore से सभी गेमों का review check कर सारे features check कर कुछ गेमों की सूची बनाई है जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आखिर गाड़ी वाले गेमों में से सबसे अच्छा गेम कौन सा है।

यदि आप भी गाड़ी वाले गेम के सबसे अच्छे गेम की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमें हम आपको सबसे अच्छे गाड़ी वाला गेम बताएंगे, इसी के साथ इन्हें कैसे डाउनलोड करें? इसकी भी जानकारी देंगे।

सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौनसा है?

हाल ही में देखा जाए तो गेमिंग इंडस्ट्री के अंदर बहुत बड़े-बड़े गेम और नए नए गेम आते रहते हैं जिनमें से कुछ गेम बन जाता है तो कुछ गेम लॉक भी हो जाता है यदि देखा जाए तो गेम का क्रेज इसलिए बढ़ा है क्योंकि गेम खेलने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है हर व्यक्ति अलग-अलग तरह के गेम खेलना पसंद करता है उन्हीं में से एक है गाड़ी वाला गेम।

आज हम आप सभी को 10 सबसे अच्छी गाड़ी वाला गेम के बारे में बताएंगे जो भी काफी लोगों का लोकप्रिय है जिसकी ग्राफिक्स भी काफी तगड़ी और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं जिससे आपको गेम खेलने में काफी ज्यादा मजा आएगा तो आइए दोस्तों जानते हैं सबसे अच्छा गाड़ी वाले गेम की लिस्ट को।

Sabse Achha Gadi Wala Game Download

No.GAME NAMEDOWNLOAD link
1Hill climb racinghttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.fingersoft.hillclimb
2Real bike racinghttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.wordsmobile.RealBikeRacing
3Modern Bus simulatorhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.gzl.drivebus.parking.game
4Racing in car 2https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ffgames.racingincar2
5Traffic riderhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.skgames.trafficrider
6Dr. Drivinghttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.ansangha.drdriving
7street racing 3Dhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.combineinc.streetracing.driftthreeD

दोस्तों यह 10 गेम ऐसे गेम हैं जोकि बड़े ही आसानी से आपको प्ले स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे यदि हम इन गेमों की बात करें तो, इन गेमो से संबंधित और अधिक जानकारी हमने नीचे प्रस्तुत की है जिसे पढ़कर आप यह पता कर सकते हैं कि आपको इन 10 गेमो में से सबसे ज्यादा अच्छा गेम कौन सा लगा?, फिर आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया को हमने नीचे बताया है।

#1. Hill climb racing

आप सभी यह सोच रहे होंगे कि हमने हिल क्लाइंब रेसिंग गेम को सर्वप्रथम सबसे पहले क्यों बताया है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि यह एकमात्र ऐसा गेम है जिसे अभी तक 500 मिलियन लोगों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जिसे देखकर आप यह अंदाज सकते हैं कि यह गेम कितना ज्यादा अच्छा और बढ़िया ग्राफिक्स वाला होगा इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बता दें कि 10 मिलियन लोगों ने इस गेम पर काफी ज्यादा धूम मचाई है।

यदि इस गेम की रेटिंग की बात की जाए तो इसकी रेटिंग 4.3 है जो कि सभी गेमों से अधिक है।

  • Game का नाम – पहाड़ चढ़ाई रेसिंग
  • Download mb – 52.66mb
  • डाउनलोड संख्या – 500 मिलियन
  • के द्वारा दिया गया – singer soft
  • जारी डेट – 22 सितंबर 2012

Features ;

  • इस गेम में आपको 29 से अधिक गाड़ियां मिलेंगी जिन्हें आप अनलॉक करके चला सकते हैं।
  • इस गेम को आप दोनों माध्यम से खेल सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन।
  • इस गेम को खेलने के लिए कम ram वाला मोबाइल भी चल जाएगा।
  • इस गेम में custom गाड़ी का ऑप्शन भी है जिसे आप अपनी गाड़ी को डिजाइन कर सकते हैं।
  • इसमें आप पॉइंट जीतेंगे जिससे आप अपनी गाड़ी की मरम्मत और नई गाड़ी खरीद सकते हैं।

#2. Real bike racing

यह बाइक रेसिंग वाला गेम है जिसके शो गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड या कस्टमर है इसे इटैलिक गेम कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है इसी के साथ इस गेम की आकार की बात करें तो यह गेम काफी कम MB का है जो कि मात्र 19.83 MB है इस गेम को किसी भी एंड्राइड फोन में खेला जा सकता है आप इस गेम को भी अपने कौशल और इच्छा अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

  • गेम का नाम – रियल बाइक रेसिंग
  • डाउनलोड –  19.83mb
  • ट्राफिक – 100 मिलियन
  • के द्वारा दिया गया – इटैलिक गेम
  • जारी डेट – 20 दिसंबर 2016

Features ;

  • इस गेम में आप 3D graphics का मजा उठा सकते हैं।
  • इसमें आप वर्चुअल रियलिटी जो गूगल रोटेशन और आदि का समर्थन करता है उसका ही मजा ले सकते हैं।
  • इस गेम में आपको कई प्रकार की सुपरबाइक मिलेंगी जिसे आप चला सकते हैं।
  • इस गेम में आपको 10 अलग-अलग प्रकार के टायर दिए गए हैं जो बाइक के लोग को बढ़ाता है और आपकी स्पीड बढ़ाता है।

#3. Modern Bus simulator

मॉडर्न बस सिम्युलेटर इस गेम में आपको बस चलाने का मौका मिलेगा इस गेम में आप बस को चौड़ी लंबी सड़क पर चला पाएंगे इसी के साथ यदि आप हैवी वहां का गेम खेलना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक रहेगा क्योंकि इस गेम में आपको बस चलाने का मौका मिलेगा इस गेम को फ्रॉलिक्स फ्री गेम कंपनी द्वारा बनाया गया है।

जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको खेलते वक्त एक रियल सीलिंग आएंगी इस गेम में आपको लेवल पार करना होता है जिस प्रकार लेबल बढ़ते जाएगा ठीक उसी प्रकार आपके सड़क पर कठिनाइयां बढ़ती जाएंगी 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।

  • Game का नाम ; modern bus simulator
  • Download – 37.87mb
  • Traffic – 10 million
  • के द्वारा दिया गया – खिलवाड़ मुफ्त गेम
  • जारी दिनांक – 5 अक्टूबर 2017

Features ;

  • यह गेम हैवी ड्राइवरों के लिए है जिन्हें है दीवान चलाने की आदत है मैं इस गेम में बस चला कर आनंद उठा सकते हैं।
  • इस गेम में आपको बस स्टैंड से लोगों को उठाकर उन्हें सही स्थान पर पहुंचाना होता है इस प्रकार आपका लेवल बढ़ते जाता है।
  • इस गेम में आपको बस चलाते समय तीन अलग-अलग एंगल दिए गए हैं जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार एंगल सेट या कैमरा सेट कर सकते हैं।
  • बस चलाने के लिए स्टेरिंग और एक बटन दी हुई है।

#4. Racing in car 2

चौथे नंबर में इस गेम को असली रखा गया है क्योंकि यह गेम रेसिंग कार के तरह ही है यदि आप एक अच्छा रेसिंग कार गेम ढूंढ रहे हैं तो इस गेम को भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अपने फोन में खेल सकते हैं।

इस गेम में आपको कई अलग-अलग प्रकार की फीचर्स मिलते हैं जिससे आपको वास्तव में यह प्रतीत होता है कि आप गाड़ी में बैठकर real feelings वाली कार चला रहे हैं, इस गेम को 100 मिलियन लोगों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि यह गेम का क्रेज कितना ज्यादा है।

  • Game का नाम ; रेसिंग इन कार 2
  • Download – 61 MB
  • Traffic – 100 million
  • के द्वारा दिया गया – fast free games
  • invent Date – 12 November 2016

Features ;

  1. इस गेम में आपको 3D टर्निंग मिलेगी।
  2. आप इस गेम में अपने सभी कंट्रोल्स को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
  3. आप इसमें अपनी इच्छा अनुसार कोई भी कार लेकर ड्राइविंग कर सकते हैं।

#5. Traffic rider

ट्रैफिक राइडर भी एक प्रकार का बाइक रेसिंग गेम ही है इस गेम में साउंड काफी ज्यादा अच्छा है आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप रियल की बाइक चला रहे हैं इस गेम में आपको क्रेडिट ग्राफिक्स का मजा मिलेगा इसी के साथ साथ इस गेम में आपको काफी सारी बाइक दी गई है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार या अनलॉक कर चला सकते हैं।

इस गेम को अभी तक 100 मिलियन लोगों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस गेम का क्रेज कितना ज्यादा है और यह game कितना अच्छा है।

  • Game का नाम – ट्रेफिक राइडर
  • डाउनलोड – 93 एमबी
  • Traffic – 100 million
  • के द्वारा दिया गया – सोनेर कारा
  • जारी दिनांक – 11 January 2016

Features ;

  1. इस traffic rider game मे आप बाइक पर जितनी ज्यादा और जल्दी सवारी करते हैं उतने ही अधिक सिक्के प्राप्त कर पाएंगे।
  2. यदि आपको बोलना चाहिए या नगदी प्राप्त करना है तो आप 100 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग करें।
  3. जीते गए इन सिक्कों से आप सुपर बाइक खरीद सकते हैं।
  4. इस गेम में 30 सुपर बाइक मौजूद है।
  5. इस गेम में 70 से अधिक मिशन मौजूद हैं।
  6. इस गेम में 20 अलग-अलग भाषाएं मौजूद है।
  7. इस गेम में बाइक का साउंड रियल बाइक से रिकॉर्ड किया गया है।

#6. Dr. Driving

Dr driving game काफी ज्यादा गेम में खेले जाने वाले गेम से एक है, जिसे एस यू डी इन कंपनी द्वारा जारी किया गया है यह गेम का आकार कुल 12 एमबी है जिसे 19 जून 2013 में जारी किया गया था इस गेम में आप कई प्रकार के फोर व्हीलर चला सकते हैं और रियल लाइफ का मजा ले सकते हैं, इस गेम को 100 मिनट लोगों से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस गेम में आपको कई तरह के मोड़ मिलेंगे जैसे ट्राफिक मोड़, सड़क का मोड, पार्किंग का मोड़, इन सभी मोड़ो से आपको गाड़ी गुजारनी होगी, और पार्किंग मोड पर आपको गाड़ी पार करनी होगी इसी के साथ आप जब इस गेम को खेलेंगे तभी आप इस गेम का रियल मजा उठा पाएंगे।

  • गेम का नाम – डॉक्टर ड्राइविंग
  • Download – 12 MB
  • ट्राफिक – 100 मिलियन
  • के द्वारा दिया गया – एस यू डी इंक
  • जारी दिनांक ; 19 जून 2013

Features ;

  1. डॉक्टर ड्राइविंग गेम में आप अपने कैमरे को तीन एंगल में सेट कर सकते हैं अपनी सुविधानुसार आपने गाड़ी चला सकते हैं।
  2. इस गेम में आपको 100 से भी ज्यादा अधिक गाड़ियां मिलेंगी जिसे आप अपने सिक्के से खरीद सकते हैं।
  3. गाड़ी में स्टेरिंग के साथ एक्सीलेटर और ब्रेक भी है।

#7. Street Racing 3D

इस गेम को आप नीचे डाउनलोड दिया क्या बटन में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह गेम सबसे अधिक खेले जाने वाले खेलों से एक हैं दोस्तों अगर आप इस गेम की ग्राफिक्स की बात करें तो, काफी अच्छी इसकी 3D ग्राफिक्स है इसी के साथ अभी तक इस गेम को 100 मिलियन लोगों से भी अधिक ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस गेम में आप किसी दूसरे प्लेयर के साथ भी मैच खेल सकते हैं और टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं इस गेम के साउंड क्वालिटी की बात करें तो काफी अच्छी है।

  • Game का नाम – street racing 3D
  • Download – 83 MB
  • ट्राफिक – 100 मिलियन
  • Offered by ivy
  • Release on 10 अगस्त 2017

Features ;

  1. इस गेम में आपको 20 से भी अधिक गाड़ियां मिलेंगी जिसे आप अनलॉक करके यूज कर सकते हैं।
  2. इसमें आप किसी भी अन्य प्लेयर के साथ बैटल गेम खेल सकते हैं।
  3. Tournament game इस में खेला जा सकता है।

FAQ

Q : सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौनसा है?

Ans : सबसे बढ़िया गाड़ी वाला गेम Hill climb racing गेम जो काफी फेमस है.

इस लेख में हमने आप सभी को कुछ ऐसे गाड़ी वाले गेम ओं के बारे में बताया है जो कि अभी तक खूब ज्यादा प्रचलित हैं जिन्हें खूब ज्यादा डाउनलोड कर खेला जाता है आप चाहें तो इन सभी गेम को डाउनलोड कर इंजॉय कर सकते हैं।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी और जानकारी के बारे में जानना है तो अब हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Related Articles :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment