Best Cricket Wala Game 2023 : भले ही हमारे भारत देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, लेकिन फिर भी यहां रहने वाले लोगों का पसंदीदा गेम की बात की जाए तो वह क्रिकेट और फुटबॉल है जिसमें क्रिकेट विशेष है यहां छोटे से छोटा बच्चा भी क्रिकेट का दीवाना है बड़ों की तो बात ही अलग है।
भारत में cricket game का क्रेज इतना ज्यादा है मानो इसके अलावा और कोई गेम भारतवासियों से आता ही ना हो, इसी के साथ कई सारे मैच भी इस गेम को प्रमोट करते हैं जैसे टेस्ट मैच, T20, आईपीएल, वर्ल्ड कप ये सभी मैच क्रिकेट गेम को और ज्यादा रोचक बनाते हैं जिसके कारण काफी ज्यादा लोग इस game को पसंद करते हैं।
साथ ही लोग इस क्रिकेट गेम को इतना ज्यादा पसंद करने लग गए हैं कि यदि उन्हें अपने मोबाइल फोन पर भी कोई गेम खेलना है तो वह सर्वप्रथम क्रिकेट गेम को ही पसंद करेंगे, लेकिन बात यह आती है कि प्ले स्टोर पर क्रिकेट गेम तो बहुत सारे हैं उन सभी में सबसे अच्छा क्रिकेट गेम कौन सा है?
लोग आज अपने पसंदीदा player को अपने क्रिकेट टीम में देखना चाहते हैं हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई पसंदीदा player जरूर होता है जैसे धोनी, विराट कोहली, सचिन, हार्दिक पांड्या और भी प्लेयर्स है, सभी गेमर्स चाहते हैं कि उनका पसंदीदा प्लेयर उनके गेम वाली टीम में रहे, जिससे वह बड़े Enjoy के साथ, अपने पसंदीदा प्लेयर के साथ क्रिकेट मैच खेल सके।
तो दोस्तों ऐसे ही कुछ क्रिकेट गेम का नाम या लिस्ट हम आपको बताने वाले हैं जिससे आप Best Cricket Wala Game देख पाओगे और खेल पाओगे।

सबसे अच्छे क्रिकेट वाला गेम – Best Cricket Wala Game
आज cricket game भारत का सबसे लोकप्रिय game माना जाता है इसलिए आज भारतवासी वीडियो game में cricket game को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और प्ले स्टोर में सबसे अच्छा cricket वाला game ढूंढते हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि प्ले स्टोर में गेम की काफी लंबी लिस्ट है जिसमें कुछ बेकार और कुछ अच्छे गेम शामिल हैं ऐसे में आप किस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे? आपके सामने यह एक बड़ा सवाल आता है।
तो दोस्तों हम आपको cricket वाला सबसे अच्छा game के बारे में बताएंगे जिससे आप अपना डाटा और टाइम दोनों बचा सके साथ ही साथ उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सके जो आपके लिए उपयोगी हो और जो आपको अच्छे तरीके से मनोरंजन करा सके।
इस आर्टिकल में हम आपको सबसे अच्छे cricket वाले game की कुछ लिस्ट बता रहे हैं साथ ही साथ उससे संबंधित जानकारी और features को भी प्रस्तुत करेंगे जिससे आप अपने कौशल अनुसार किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर मनोरंजन कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं Best Cricket Wala Game के लिस्ट को।
- Stick Cricket Super League
- World Cricket Championship 2
- World Cricket Championship 3
- Real Cricket 20
- Epic Cricket
- Sachin Saga Cricket Champions
- CSK Battle of Chepauk 2
- Big Bash Cricket
- Stick Cricket Premier League
- Indian Cricket Premier
दोस्तों या 10 game ऐसे हैं जो कि cricket के फील्ड में सिलेक्टेड हैं आप इन एप्लीकेशन में किसी भी एप्लीकेशन को उपयोग कर अपने आप को entertain कर सकते हैं और इसे खेल सकते हैं तो आइए जानते हैं इस सभी game से संबंधित अन्य features को,
इसे भी पढ़े – Photo Edit Karne Wale Apps
#1. Stick Cricket Super League

यह game cricket के लिए काफी जाना माना है, इस game को आप बड़े ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यदि बात की जाए इसकी रेटिंग की तो हम आपको बता दें कि इस game को 4.4 की रेटिंग मिल चुकी है और अभी तक इस game को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है, और 217k लोगों ने इस game का review भी दिया है।
इस गेम को सपोर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया है और प्ले स्टोर में जारी किया गया है यह गेम का साइज 32 एमबी का है जिसे आप प्ले स्टोर में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Features :-
- इस गेम में आप अपनी इच्छा अनुसार players के हेड यानी nose, eyes,hair styles, को customize कर सकते हैं।
- हम आपको बता दें कि game डाउनलोड करने के लिए बस आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी बाकी यह game ऑफलाइन है।
- गेम का साइज कम होने के कारण इसे डाउनलोड करना बड़ा ही आसान है।
- इस गेम में players को खरीदा और बेचा जाता है अर्थात नीलामी होती है आप भी इस game में बोली लगा सकते है, अपने फेवरेट player को खरीद सकते हैं।
#2. World Cricket Championship 2

यह game भी cricket game के लिए एक बेस्ट और बढ़िया game है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस game का साइज बहुत कम है, हम आपको बता दें कि अभी तक इस game को 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है और इस game की रेटिंग 4.3 की है जिसमें 3M लोगों ने इस game के प्रती अपना रिव्यू भी दे रखा है।
Features :-
- इस गेम को आप अपने इच्छा अनुसार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खेल सकते हैं।
- इस गेम को आप ऑनलाइन 1v1 multiplayer के साथ खेल सकते हैं।
- इस गेम में 28 different bowling action और 150 different batting animation देखने को मिलता है।
- यदि इस गेम की बात की जाए तो आपको favourite टीम सिलेक्ट करने के लिए 18 international team दी गई है जिसमें आप अपने मनपसंद team select कर सकते हैं।
- किस गेम में आप काफी सारे मैच खेल सकते हैं जैसे ODI SERIES, Blitz tournament, world t20, world cup, आदि
- सबसे खास बात तो यह है कि इस game में कमेंट्री भी होती है जिसमें आप अपनी भाषा सेलेक्ट कर सकते हिंदी या इंग्लिश।
इसे भी पढ़े – TikTok जैसा Indian App कौन सा है
#3. World Cricket Championship 3

इस गेम को भी काफी सारे लोग पसंद करते हैं क्योंकि वर्ल्ड cricket चैंपियनशिप 2 के बाद इस game को लांच किया गया है जिसकी रेटिंग 4.2 की है, nextwave multimedia ने World Cricket Championship 2 के बाद World Cricket Championship 3 को launch किया है, इस game में आपको कुछ अपडेटेड features मिल जाते हैं साथ ही साथ इस game की डाउनलोडिंग की बात की जाए तो 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है।
Features :-
- जिस प्रकार वर्ल्ड cricket चैंपियनशिप 2 में आपको commentate सुनने को मिल रही थी ठीक उसी प्रकार वर्ल्ड cricket चैंपियनशिप 3 में भी आपको commentate सुनने को मिलेगी लेकिन इसमें आपको कुछ ऐसे commentator मिलेंगे जो कि बहुत popular है जैसे कि australian cricketer legend Matthew Hayden और india popular आकाश चोपड़ा।
- इसमें आप वर्ल्ड कप, Ashes, test series, ODIS, T20 Series, जैसे मैच खेल पाएंगे।
- इस गेम में आप अपने हिसाब से टीम के कैप्टन player्स कोच मैनेजर को सेलेक्ट कर पाएंगे।
- इस गेम का एक अनोखा features इसमें आप 360° में शॉट लगा सकते हैं।
#4. Real Cricket 20

इस game को Nautilus mobile द्वारा 2018 में लांच किया गया था जिसे आप प्ले स्टोर में जाकर बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं हम आपको बता दें इस game का साइज 563 Mb का है इस game की रेटिंग 4.2 की है साथ ही साथ इस game को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर रखा है।
Features :-
- इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खेल सकते हैं।
- इसमें आप 2P v 2P players की टीम बनाकर खेल सकते हैं।
- इस game का खास फीचर जिसमें आप को female voice commentary सुनने को मिलेगी।
- इसमें आप खुद के द्वारा खेले गए मैच का हाईलाइट भी सेव कर सकते हैं और अपने फ्रेंडों को शेयर भी कर सकते हैं।
- आप अपनी इच्छा अनुसार live स्टेडियम का चयन कर सकते हैं जैसे mumbai, Pune, Cape Town, और Dubai stadium आदि को।
#5. Epic Cricket

इस गेम को Nazara games company द्वारा launch किया गया है, इस game को काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है इस game की साइज की बात करें तो 352 एमबी का यह game है जिसकी रेटिंग 4.1 की है इस game को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।
Features :-
हम आपको बता दें कि इस गेम में आपको एचडी क्वालिटी मिलेगी जिसमें आप पूरे मैच का मजा उठा सकते हैं साथ ही साथ इसमें लाइव कमेंट्री टीका भी मजा मिलेगा 3D कैमरा इफेक्ट, स्लो मोशन effect, कैमरा effect, रिवर्स इफेक्ट जैसे features मिलेंगे, भले इसमें features कम है लेकिन यह game काफी ज्यादा अच्छा है।
इसे भी पढ़े – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
#6. Sachin Saga Cricket Champions

जिस प्रकार इस गेम का नाम है ठीक उसी प्रकार हम आपको बताएं कि यह game सचिन तेंदुलकर के ऊपर बेस्ट है इस game का साइज 181 एमबी का है इस game की रेटिंग 4.0 की है अभी तक इस game को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है।
Features :-
यदि आप भी सचिन तेंदुलकर के फैन हैं तो आप इस game को जरूर के लिए हम आपको बताएं कि इस game का ग्राफिक्स एचडी क्वालिटी का है जो कि बिल्कुल रियल एलिवेशन दिखाई देता है
आप चाहे तो इस गेम को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खेल सकते हैं इस game में आपको oneday, test, t20 series, domestic, प्रीमियम लीग, वर्ल्ड कप जैसे मैच खेलने को मिलेंगे।
#7. CSK Battle of Chepauk 2
यह गेम गूगल प्ले स्टोर में आपको बड़े ही आसानी से मिल जाएगा इस game की साइज की बात करें तो 74mb का यह game को 10M से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर install कर रखा है यदि इस game के review की बात करें तो 188k से ज्यादा लोगों ने इसका review दिया है इसलिए यह game काफी ज्यादा बेहतरीन है।
Features :-
Chennai super kings team ( CSK ) के उपर यह game based है साथ ही साथ इस game में आपको CSK के सारे player से मिलेंगे और आप चाहे तो अपनी मनपसंद टीम बनाकर इस game को खेल सकते हैं इस game में आपको एक ही समय पर 2 से 5 player के साथ आप ऑनलाइन game खेल सकते हैं इसमें और ज्यादा मजेदार features आपको नजर आएगा।
#8. Big Bash Cricket
हाल ही में यह गेम भी खूब ज्यादा प्रचलित है इस game को भी काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है इस game का साइज 249 MB का है जिसकी रेटिंग 4.1 की है 5 M से ज्यादा लोगों ने इस game को मनोरंजन के लिए अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है।
Features :-
इस गेम का ग्राफिक realistic है, साथ ही इस game का एनिमेशन भी इतना तगड़ा है कि यदि आप एक बार खेलेंगे तो मजा ही आ जाएगा आप को गेम बंद करने का मन ही नहीं करेगा इस game को भी आप अपने फ्रेंड्स के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं।
#9. Indian Cricket Premier

इस गेम को भी बेस्ट cricket game की लिस्ट में रखा गया है साथ ही साथ हम आपको बताएं कि इस game का क्रेज थोड़ा low है जैसे कि आप देख सकते हैं इस game को सिर्फ 5 M लोगों ने ही अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया हुआ है साथ ही इस game की रेटिंग तो अच्छी है जो कि 4.2 की है।
Features :-
इस गेम का features काफी अच्छा है क्योंकि इसका साइज 21mb का है जो कि बहुत कम है आप इसे अपने मोबाइल फोन में बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं इसके में आप अपनी टीम को खुद ही कस्टमाइज कर सकते हैं और इस game के features का आनंद उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें
#10. Stick Cricket Premier League

यदि इस गेम की बात की जाए तो इस गेम को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर रखा है साथ ही साथ इस गेम को आप प्ले स्टोर में जाकर देखें तो 4.1 की रेटिंग मिली है और इस गेम को 14k लोगों ने रिव्यु दिया है।
Features :-
इस गेम को खेलने के लिए आपको डाउनलोड करना पड़ेगा जिस से आप कम Ram वाले मोबाइल में भी डाउनलोड कर आप खेल सकते हैं वैसे तो गेम सिर्फ 51mb का है लेकिन इसका features और ग्राफिक्स बहुत अच्छा है।
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में हमने अपको 10 Best Cricket Wala Game के बारे में बताया है आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो साथ ही साथ आपने इस game की लिस्ट में कौन सा game अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
साथ ही यदि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो तो इसे अपने अन्य मित्रों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह भी cricket game का आनंद उठा सके।
Related Articles :-