Positive Thoughts in Hindi | Positive Thinking Quotes with Images

Author: Nishant Singh Rajput | 1 week ago

Positive Thoughts in Hindi : दुनियाभर में कई तरह के दिमाग वाले लोग होते है कुछ लोग नकारात्मक सोचते है तो कुछ लोग सकारात्मक सोचते है उनके अन्दर हौसला रहता है की हम यह जरुर करेंगे इसलिए Positive Thoughts वाले व्यक्ति हमेसा काबिल होते है लेकिन Negative Thoughts वाले व्यक्ति हमेसा दुसरे की बुराइया और अपने आप को कमजोर समझते और आलसी होते है।

इस तरह के लोग बाद में लाचार हो जाते है यहाँ आपको हम Positive Thinking Quotes with Images के साथ उपलब्ध कराये है जिसे पढ़कर आपके अन्दर किसी काम को करने का हौसला बढेगा।

Positive Thinking Quotes with Images

Positive Thinking Quotes with Images

(1)

जीबन की हर समस्या ट्रफिक की लाल बत्ती की तरह होती है, 
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें  तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखे ,प्रयास करे ,समय बदलता ही है…

(2)

ये रास्ते ले ही जायेंगे ,.. मंजिल तक ,,तू हौसला रख ,,,
कभी सुना है की अँधेरे ने सुबह ना  होने  दी हो…

(3)

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है ,,
तो सर्बप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा ,…

(4)

हर मत मनो ,,उन लोगो को याद् करो जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा ,,..

(5)

खुसी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुसी मिलती है,
परन्तु खुसी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है,
और संतुष्टि हमेशा के लिए खुसी देती है…

(6)

सीढियाँ  उन्हें मुबारक हो जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,
मेरि मंजील तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है…

(7)

सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनिया घूम ले…
अगर वो हमारे अंदर नहीं तो कही नहीं…

(8)

 कोई छोड़ कर चला जाये,
और दोबारा जिंदगी में आना चाहें ,
तो क्या करना चाहिए ? 
ऐसे बन जाओ लोग तरसेंगे आपके लिए…

Positive Thinking Quotes with Images

(9)

नतीजे की कोई परबाह नहीं,
मुझे लेकिन प्रयासों का अपना अलग ही मजा है…

(10)

इस दुनिया में असम्भब कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है ,,जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते हैं,
जो आजतक हमने सोचा हि नहि नहीं…

(11)

जिससे कोई उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही लोग कमाल किया करते है…

(12)

दिमाग में बिचारों  के ट्रैफिक जितना काम होगा,

जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा…

(13)

लोगों को खोने से मत डरो,
डरो इस बात से की कही लोगो का,
 दिल रखते रखते तुम खुद को न खो दो…

(14)

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है,
गिर उठ चल दौर फिर भाग क्यूंकि जीबन संखिप्त है,
 इसका कोई सार नहीं…

(15)

अगर कामयाब जिन्दगी बनाना चाहते हो,  
तो याद् रखना की ,
बेशक पाँब फिसला जाए पर कभी जुबान ना  फिसलते देना…

Positive Thinking Quotes with Images

(16)

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना,
क्यूंकि रोने के बाद हँसने का मजा ही कुछ और आता हैं… 

(17)

जो बक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता… 

(18)

असल में वही  जिंदगी की चाल को समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है…

(19)

जिंदगी में कुछ नेक काम,
ऐसे भी करने चाहिए जिनका,
ऊपर वाले के सिबा,
कोई दूसरा गबाह ना  हो…

(20)

मुश्किलें  हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में अति है,
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते है…

(21)

भरोसा रखे हम जब कही किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं  कुछ अच्छा  हो रहा होता है…

(22)

जिंदगी बहुत खूबसूरत है,, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो,, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो…

(23)

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करबानी है और
असफ़लता हमें दुनिया का परिचय करवाती है…

Positive Thinking Quotes with Images

(24)

ये मायने नहीं रखता की ,,आप कहाँ  से आये हैं,
बस ये मायने रखता है की आप कहाँ  जा रहे  हो…

Positive Thinking Quotes in Hindi

(25)

जिंदगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नहीं  मिलता कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहाँ होता है…

(26)

आज तुझपर हंस रहे है रहे है जो,
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे,
 तू बस अपना काम करते जा…

(27)

परिवार के साथ धैर्य प्यार कहलाता है ,.. 
ओरो के साथ धैर्य सम्मान कहलाता है ,,
खुद के से साथ धैर्य आत्मबिश्वास कहलाता है ,,
और भगबान के साथ धैर्य को आस्था कहा जाता है ,…

(28)

अपनी खुद को करले बुलन्द इतना,

 की खुदा खुद पूछे बता बन्दे तेरी राजा क्या है…

(29)

हर छोटा बदलाब बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है…

(30)

विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है…

Positive Thinking Quotes with Images

(31)

जैसे हो वैसे ही रहा करो,
किसी की तरह बनने की जरुरत नहीं,
क्यूंकि ओरिजिनल की कीमत हमेशा कॉपी से ज्यादा होती है…

(32)

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है…

(33)

जित और हार आपकी सोच पर निर्वर करती हैं,
 मान लो तो हर होगी और ठान लो तो जित होगी…

(34)

माना  की आज बड़ी तकलीफे है,
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी…

(35)

बात इतनी मधुर रखो की,
कभी वापस लेनी पड़े तो खुदको कड़बी न लगे…

(36)

जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है
तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!

(37)

सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है,
 ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती…

(38)

सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं…

Positive Thinking Quotes with Images

(39)

वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो, 
वो आपका वक्त बदल देगा…

(40)

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा…

(41)

चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है..
बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है!!

(42)

नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश करने की अनुमति ना दें,
क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है..

(43)

आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लिजिए..
यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा…

(44)

दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो..

(45)

सबको गिला है बहुत कम मिला है,ज़रा सोचिए..
जितना आपको मिला है उतना कितनों को मिला है!!

(46)

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है
आप आईना हो आईना बने रहो फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…

(47)

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो,
कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले…

(48)

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..

Positive Thinking Quotes with Images

(49)

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो…
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो…

(50)

बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है,
अगर अंदर से अहंकार खाली करना है, तो झुकना ही एकमात्र उपाय है..

(51)

कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है,

ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।

(52)

आगे चलकर हिसाब होना है इसलिए बे-हिसाब जी लिजीए।

(53)

आप अगर ऐसा सोचते हो,
की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरूर वही होगा।

(54)

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी,
अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Positive Thinking Quotes in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment