Sundar Photo Banane Wala App : यहाँ आपको फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएँगे आप सभी अपनी सभी फोटो को किस Application की सहायता से सुंदर बनाते हैं यदि आपके पास कोई ऐसी application नहीं है जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से अपनी फोटो को सुंदर बना सके।
तो आज का यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आप सभी को कुछ ऐसी बेहतरीन application के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपनी और अपने दोस्तों की फोटो अच्छे से एडिट कर सुंदर बना सकेंगे।
आज इस इंटरनेट के दौर मे आप सभी को बहुत सारे ऐसी Application मिल जाएंगी, जो फोटो तो सुंदर बनाती ही है पर कुछ application ऐसी है जो पैसे लेती है, तो कुछ application ऐसी है जो इंटरनेट के माध्यम से चलती है, और कुछ Application ऐसी है जो बिल्कुल फ्री होती है।
ऐसे में हम आपको इन सभी प्रकार की application को बताएंगे इसी के साथ कुछ फोटोज ऐसी भी होती हैं जो पूरे तरीके से blur हो जाती है जिसे आप साफ बनाना चाहते हैं।
लेकिन बना नहीं पाते, इसी के साथ आप अपनी फोटो को सुंदर, गोरी Background Change, Hair Colour, Skin Tone, जैसी Editing भी करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां सभी प्रकार की Best Sundar Photo Banane Wala App को बताएंगे।

Sundar Photo Banane Wala Apps कौन कौन से है?
गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐसे हजारों एप्स मिल जाएंगे जिससे आप अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं लेकिन उन हजारों application से हम आपको 11 ऐसे ऐप बताएंगे जिनकी रेटिंग, डाउनलोड, फीचर्स सभी कुछ बहुत अच्छी होगी।
इन सभी application में आप अपनी फोटो को सुंदर ही नहीं, बल्कि एक classic फोटो बना पाएंगे सुंदर बनाने वाली सभी Application को हमने नीचे बताया है जिसकी रेटिंग और डाउनलोड सबसे ज्यादा है।
वह पहले नंबर में, ऐसे ही क्रमबद्ध रूप से हमने सारी application को बताया है आप इनमें से अपने कौशल अनुसार application डाउनलोड करके, अपनी फोटो सुंदर बना सकते हैं।
सुंदर बनाने वाले ऐप निम्नलिखित है।
- Photo Director
- Pretty makeup
- YouCam perfect – photo editor
- Sweet snap
- Face App : Face Editor
- Perfect me – Face & Body Editor
- Camera 360 – Selfie + Editor
- B612 Camera & photo Editor
- Picsart photo editor
- Snapseed
- LightX Photo Editor & Retouch
दोस्तों इन सभी application की सहायता से आप बड़े ही आसानी से अपनी फोटो को सुंदर बना पाएंगे और अपनी फोटो को एडिट कर पाएंगे तो आइए दोस्तों जानते हैं इनसे संबंधित संपूर्ण जानकारी को जिससे आपको फोटो एडिट करने में किसी प्रकार की समस्या ना जाए साथ ही इनकी फीचर्स को भी हम जानेंगे।
#1. Photo Director – Sundar Photo Banane Wala App

दोस्तों हाल ही में देखा जाए तो फोटो डायरेक्टर फोटो एडिटिंग के लिए नंबर वन माना जाता है इसलिए हमने इस application को सबसे पहले रखा है इस Application में आपको कई सारे ऐसे टीचर से मिलते हैं जो बहुत ही ज्यादा लाजवाब और ट्रेंडिंग में होते हैं।
आइए जानते हैं Photo Director Application के बेहतरीन फीचर्स को जानते है।
Features :-
- इस application में आपको एक inbuilt camera मिलता है जिसमें आप तुरंत कई सारे फिल्टर लगाकर फोटो क्लिक कर सकते हैं।
- इस application में आपको फेस डिटेक्टर और एडजेस्टेबल फिल्टर भी मिलता है।
- इसमें आप अपनी फोटो में कुछ भी हटा सकते हैं साथ ही ऐड भी कर सकते हैं।
- इस application को 5 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है।
- इस application की रेटिंग 4.4 की है।
इसे भी पढ़े – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
2. Pretty makeup

इस Application को फोटो सुंदर बनाने के लिए आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह application बहुत ही बढ़िया है जिसकी सहायता से आप फोटो को अपने मनपसंद तरीके से फोटो एडिट कर पाएंगे या मेकअप कर पाएंगे।
लेकिन दोस्तों बात यह आती है कि आखिर इस application में ऐसा खास क्या है जिसके कारण हमने इसे दूसरे नंबर में रखा है।
तो हम आपको बता दें कि इस application में आप अपने फेस को तो सुंदर बना ही सकते हैं इसी के साथ-साथ अपने फोटो में eyewear, Hat, Nacklace, Earrings को भी सिंगल क्लिक में ऐड कर सकते हैं जो कि बिल्कुल रियल लगेगा
इतना ही नहीं बल्कि आप इसकी सहायता से lip colour, eye brows, eye shadow, eye liner, भी ऐड कर सकते हैं।
Features :-
- Hair colour and hair style, change करने का tool मिलेगा।
- इसमें आपको ऑटो रिकॉग्नाइज भी मिलता है।
- बहुत सारे फिल्टर्स और इफेक्ट भी मिलते हैं।
#3. YouCam Perfect – Photo editor

दोस्तों आप इस application की सहायता से भी फोटो एडिट कर सकते हैं साथ ही अपने फोटो को सुंदर और बेहतरीन बना सकते हैं लेकिन बात यह आती है कि हमने इस application को तीसरे नंबर में क्यों रखा हैदोस्तों कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब आप कैमरे की सहायता से या मोबाइल कैमरे से फोटो क्लिक करवाते हैं।
तब फेस का structure बिगड़ जाता है या फिर हमें फोटो का backgroud change करना होता है और फोटो को सुंदर बनाना होता है ऐसे में हम इस application को उपयोग कर इन सारे Features को आजमा सकते हैं।
Features :-
- यह ऐप में आपको magic brush मिलता है जिसकी सहायता से आप फोटो को shape दे सकते हैं और कलर ऐड कर सकते हैं।
- इस application की सहायता से आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
- इस application में आपको बहुत सारे फोटो फ्रेम भी मिलेंगे।
- Beautify selfie mode मिलेगा।
इसे भी पढ़े – बेस्ट विडियो एडिट करने वाला मोबाइल ऐप कौन सा है
#4. Sweet snap

दोस्तों बाकी application की तरह यह application भी आपको फोटो तो सुंदर बना कर देगी ही इसके बाद इसमें कुछ ऐसे स्पेशल फीचर्स है जो आपको application में नहीं मिलेगा।
इस Application की सहायता से आप live sticker add कर सकते हैं साथ ही आपको इस Application में Beauty camera भी देखने को मिलेगा, जो फोटो को सुपर सुंदर बना देता है और इसे edit करके आप और सुंदर बना सकते हैं।
Features :-
- इस application में आपको Food, landscapes, selfie, जैसे अलग-अलग मोड देखने को मिलेंगे।
- इस application में आप funny short video भी बना सकते हैं।
- Gif photo भी बना सकते हैं।
- 2800 unique live face sticker आपको इस application में मिलेगा जिससे आप फोटो में edit कर सकते हैं।
- आपको high quality snap chat filter मिलेगा वह भी फ्री।
#5. Face App : Face Editor

जैसे इस application का नाम है कि उसी प्रकार यह application काम भी करती है क्योंकि इस application में कुछ ऐसे फीचर्स आपको मिलेंगे जो सही में बहुत ही बढ़िया है।
इस application की सहायता से आप अपने फोटो के फेस को ही एडिट कर सकते हैं जिसमें आप तरह-तरह के इफेक्ट लगा सकते हैं फोटो को old, new, young, हर प्रकार से बना सकते हैं।
Features :-
- इस app मे आप hair colour and hair styles को बना सकते हैं और चेंज भी कर सकते हैं।
- Acne and blemishes को आप अपनी फोटो से हटा सकते हैं।
- आप चाहे तो अपनी फोटो में smile भी ऐड कर सकते हैं।
- Hot & trendy makeup filters देखने को मिलता है जिसका उपयोग कर आप फोटो एडिट कर सकते हैं।
#6. Perfect me – Face & Body Editor

यदि आपको ऐसी application चाहिए जिसकी सहायता से आप अपनी body Perfect बना सके या फेस और बॉडी दोनों को एडिट कर सके तो यह application आपके लिए मददगार साबित होगी क्योंकि जिस प्रकार इसका नाम है ठीक उसी प्रकार application काम भी करती है।
इस application में कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो आपको कुछ application में मिलेंगे जैसे कि अपनी बॉडी को reshape करना, बॉडी मसल्स को फुलाना या परफेक्ट बनाना यह सभी फीचर्स आपको इस application में मिलते हैं।
Features :-
- इस Application face skin को snoothen कर सकता है।
- Magically replace background का फीचर्स भी इस application में है जिसकी सहायता से आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
- इस application में आपको multiple face मिलेगा, जिसके मदद से आप eye, lips जैसे चीजों को perfect बना सकते हैं।
- Body muscles इफ़ेक्ट की सहायता से आप बॉडी को परफेक्ट बना सकते हैं।
#7. Camera 360 – Selfie + Editor

Camera360 ऐप बहुत ही ज्यादा फेमस और जाने-माने वाला ऐप है क्योंकि इस application की सहायता से आप नॉर्मल फोटो को ऐसे एडिट कर सकते हैं जैसे कि वह DSLR से खींची गई हो इस application की सहायता से आप तरह-तरह के इफेक्ट और फिल्टर भी ऐड कर सकते हैं।
retouch selfi, reshape face, जैसे और भी कई फीचर हैं जो आपको इस application में देखने को मिलते हैं सिर्फ इतना ही नहीं इसी के साथ-साथ आपको इस application में बैकग्राउंड चेंज करने का भी फीचर मिलता है इसलिए आप इस application को डाउनलोड कर सकते हैं।
Features :-
- Retouch selfie का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- Reshape face का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- Swap background का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- Add text का भी ऑप्शन इस application में मिलता है।
- Skies change कभी ऑप्शन इस application में मिलता है जिसकी सहायता से आप स्किन कलर चेंज कर सकते हैं।
- Object रिमूव का ऑप्शन मिलता है जिसकी सहायता से आप पीछे का object चेंज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौन सा है
#8. B612 Camera & photo Editor

यदि आप दोस्तों एक अच्छे फोटो एडिट करने वाले application की तलाश कर रहे हैं तो शायद b612 यह application आपके लिए कारागार साबित हो सकती है क्योंकि इस application की सहायता से आप हर टाइप की फोटो एडिट कर सकते हैं हर टाइप का effect इस application की सहायता से फोटो में ऐड कर सकते हैं।
इस application में तरह-तरह के features है जो आपको बिल्कुल फ्री मिल जाएंगे साथी फोटो को ब्यूटीफुल बनाने के लिए आपको skin tone भी तरह-तरह के मिल जाएंगे, इस application में आपको AR Makeup देखने को मिलता है फोटो में नेचुरल पोट्रेट भी आप डाल सकते हैं।
Features :-
- AR MAKEUP का फीचर देखने को मिलता है।
- BODY edit करने का ऑप्शन मिलता है।
- Gif bounce का भी option मिलता है।
- इस application में एक खास फीचर यह है कि आप अपनी फोटो को वीडियो में बना सकते हैं।
- हेयर कलर, हेयर स्टाइल चेंज कर सकते हैं।
- High resolution mode और night mode जैसे स्पेशल फीचर्स भी आपको इस application में देखने को मिलते हैं।
- बहुत सारे beauty effect इस application में मौजूद हैं।
#9. Picsart photo editor

आज के समय में दोस्तों सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली कोई application है फोटो एडिट के लिए तो वह है Picsart photo editor क्योंकि इस application में आप सिर्फ फोटो को एडिट नहीं, बल्कि फोटो को सुंदर के साथ-साथ, कई सारे features को add कर, फोटो को नंबर वन बना सकते हैं।
इस application में आपको eyebrow, makeup, eye, nose, skin जैसे अलग-अलग कई प्रकार की फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपने face को एक बेहतरीन shape दे सकते हैं।
Features :-
- जैसे ही कुछ नया filter या effect, trending में आता है यह application तुरंत उस चीज को अपडेट करके आप को देता है।
- application आपको background remove या background eraser tool भी देता है।
- इस application में आप अपने फोटो में add text भी कर सकते हैं।
- इसी के साथ साथ आपको इस application में Al – powered smart selection tool भी मिलता है।
- आप फोटो के ब्लर को भी रिमूव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें
#10. Snapseed

Snapseed Application सबसे बेस्ट application इसलिए है क्योंकि इस application को गूगल द्वारा बनाया गया है आप किसी भी फोटो को अपने मनपसंद तरीके से सुंदर बनाने के साथ-साथ perfect भी बना सकते हैं।
इस application में आपको काफी सारे फीचर्स ऐसे मिलेंगे जो एकदम न्यू और बेहतरीन होंगे जिसकी मदद से आप फोटो को बहुत ज्यादा सुंदर और अच्छा बना पाएंगे।
Features :-
- इस Application में JPG और RAW जैसी फाइल आपको इस application में देखने को मिलती है।
- फोटो crop का ऑप्शन मिलता है।
- फोटो रोटेट का ऑप्शन मिलता है।
- फोटो frame का ऑप्शन मिलता है।
- White balance adjust करने का फीचर आपको मिलता है।
- अलग-अलग 29 tool और filtter इस application में आपको मिलती है।
- Shadows, midtones, highlights यह सभी चीज़ों को ठीक करने के लिए आपको tonal contrast मिलता है।
#11. LightX Photo Editor & Retouch

एक समय लाइट एक्स application भी बहुत ज्यादा उपयोग होने वाली application थी जिससे आप बेस्ट फोटो एडिट कर सकते हैं काफी सारे लोग आज भी इस application को उपयोग करते हैं फोटो एडिटिंग के लिए क्योंकि इस application में बहुत से फीचर्स और टूल मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करा फोटो को सुंदर बना सकते हैं।
इस application की रेटिंग डाउनलोड की संख्या सभी नंबर वन है इसलिए इस application का उपयोग खूब होता है तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स को।
Features :-
- इस application में background remove करने के लिए cutout जैसे टीचर मिलते हैं।
- Photo merge और cut करने का ऑप्शन मिलता है।
- Portrait photos के लिए भी अलग-अलग टूल मिलता है।
- Photos को crop करने का और rotate करने का ऑप्शन भी इस ऐप में मिलता है।
- Photo collage इस application से बना सकते हैं।
- फोटो में frame भी इस application में बना सकते हैं।
- फोटो में text भी ऐड कर सकते हैं।
- Colour splash photo effects देखने को मिलता है।
FAQ
Q : सबसे अच्छा सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans : Canva
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को फोटो सुंदर बनाने वाली कुछ ऐसी application के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं इसी के साथ साथ हमने हर अप्लीकेशन के सारे अलग-अलग फीचर्स को भी बताया है जिसकी सहायता से आपको अप्लीकेशन डाउनलोड करने में सहायता मिलेगी।
आपको यह लेख पढ़कर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं इससे संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे पूछ सकते हैं।