Photo Saaf Karne Wala Apps : दोस्तो आज का यह लेख एक टॉपिक के ऊपर है जो कि बहुत ज्यादा प्रचलित साथ ही बहुत लोग इस टॉपिक को google और youtube में सर्च कर रहे हैं वह टॉपिक है Photo Saaf Karne Wala Apps कौन कौन से है।
हम आपको बता देगी जब आप कोई भी photo whatsapp में मंगाते हैं या फिर कोई भेजता है तब photo की क्वालिटी गिर जाती है अर्थात फोटो ब्लर या पुरानी दिखने लग जाती है दूसरी तरफ यदि आपके पास कोई ओल्ड फोटो है जिसे आप साफ करना चाहते हैं या फिर उस old photo को आज के न्यू जनरेशन वाली फोटो बनाना चाहते हैं।
तब आप यह फोटो साफ करने वाला ऐप का उपयोग कर सकते हैं जी हां दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल के माध्यम से फोटो साफ करने वाले ऐप के बारे में बताएंगे यदि आप भी अपनी किसी फोटो को साफ करना चाहते हो या फिर उस photo की क्वालिटी बढ़ाना चाहते हो।
अर्थात अपनी फोटो को HD quality में बदलना चाहते हो तब आपको इस ऐप का सहारा लेना होगा जो कि आज हम इस लेख में प्रस्तुत करेंगे और बताएंगे हम आपको ऐप का नाम तो बताएंगे ही साथ में ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को भी बताएंगे और आप सभी ऐप की rating और views को देखकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि आखिर कौन सा ऐप आपके काम का है।
लेकिन उसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा तो चलिए दोस्तों इस लेख के माध्यम से Photo Saaf Karne Wala Apps को जानते हैं जिससे आप अपनी photo को अपने मोबाइल के माध्यम से एचडी क्वालिटी में साफ कर बदल पाओगे।

Photo Saaf Karne Wala Apps
दोस्तो इस आर्टिकल में हम आप सभी को Photo Saaf Karne Wala Apps की एक पूरी सूची यानी लिस्ट बताएंगे जिसमें करीबन 10 ऐसे ऐप होंगे जो आपकी photo को बेहतरीन साफ कर के देंगे इस सूची में उपलब्ध सभी एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ इस ऐप से संबंधित अलग-अलग फीचर्स भी हम आपको बताएंगे।
इन सभी ऐप की सहायता से आप अपनी photo को साफ कर पाएंगे साथ ही साथ आप चाहे तो कलर एड भी कर सकते हैं हालांकि colour add के लिए आप को एक अलग एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा और वही पर photo में चेहरे को साफ करने का फीचर भी शामिल होगा जिससे आपकी photo गोरी हो जाएगी साफ हो जाएगी और blur भी आप इसे हटा सकते हैं।
आप जिस भी तरह की photo साफ करना चाहते हैं यदि आपकी photo ब्लैक एंड वाइट है उसे भी आप साफ करना चाहते हैं तो भी आपको यह एप्लीकेशन साफ करके देगी तो चलिए दोस्तों उन सभी एप्स को जानते हैं जो आपकी photo को साफ करने में मदद करने वाले हैं।
- आवाज बदलकर बात करने वाला App
- Best Video Editing Apps
- TikTok जैसा Indian App
- YouTube से Video Download करने वाला Apps
Photo Saaf Karne Wala Apps कौन-कौन से हैं?
सभी photo को साफ करने वाले ऐप निम्नलिखित हैं।
- Remini – Ai Photo Enhancer
- B612 Camera & Photo (Photo Saaf Karne Wala App)
- PhotoTune – Ai Photo Enhancer
- Snapseed
- PicsArt (photo साफ करने वाला ऐप्स)
- Facetune (photo को गोरा करने वाला ऐप्स)
- Fotogenic: Face & Body Tune
- Face Blemish Remover (Photo Gora Karne Wala App)
- YouCam Perfect (Photo Saaf Karne Wala)
- Sweet Snap (Face Clean Karne Wala Apps)
- Ai Photo Enhancer/Unblur/Clear
- Adobe Photoshop Fix (Photo Saaf Karne Ka App)
- Photo Lab Picture Editor
- YuFace
- Aibi Photo
- EnhanceFox (photo साफ करने वाली वेबसाइट)
- Instasquare Photo Editor: Neon
- Cymera (photo साफ करने वाला कैमरा)
- MintAI – Photo Enhancer
- Enhance It – Fix Your Photo
- Pixelup (चेहरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड)
- Photoshop Express Photo Editor
- Afterlight
- Toolwiz Photos
- Camly Photo Editor & Collages
- SnapEdit
ये 26 ऐसे एप्लीकेशन किस की सहायता से आप अपनी photo को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं साथ ही साथ photo साफ भी कर सकते हैं तो चलिए इन एप्लीकेशन की पूरी जानकारी को जानते हैं।
#1. Remini – Ai Photo Enhancer

Remini – Ai Photo Enhancer इस एप्लीकेशन को हमने सबसे पहले नंबर में रखा है क्योंकि यह वेकेशन सबसे बेस्ट है क्योंकि इस एप्लिकेशन का उपयोग लगभग सभी लोगों ने किया होगा अर्थात मैं भी सप्लीकेशन का उपयोग किया हूं इसलिए मैं आपको इस एप्लीकेशन के बारे में सभी कुछ बता सकता हूं।
इस ऐप से आप खराब photo को मिनटों में साफ कर सकते हैं और photo की क्वालिटी को भी बढ़ा सकते हैं इस एप्लीकेशन का स्पेशल फीचर यह है कि आपको इसमें photo को खुद साफ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती अर्थात आपको एडिट करना नहीं पड़ेगा बल्कि यह एप्लीकेशन खुद ही आपको photo साफ करके देगी।
चुकी यह ऐप एआई टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसमें photo अपने आप साफ हो जाती है हमें सिर्फ खराब photo को इस एप्लीकेशन में अपलोड करना पड़ता है और थोड़ी देर बाद यह खराब photo अच्छी photo में परिवर्तित होकर सामने आ जाती है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको photo की quality enhance करने का भी ऑप्शन दिखता है old photo या black and white photo को colourful आप बना सकते हैं और photo के pixel को भी increase किया जा सकता है और भी अन्य features इस एप्लीकेशन में मौजूद है।
Size | 37MB |
Rating | 4.3 |
Download | 100 Million+ |
Remini App Features
- Enhance Photo Quality
- Restore Old Memories
- Sharpen and unblur out of focus pictures
- High-Quality Portraits
- Increase Pixels With Ai
- Repair old, blurry, scratched photos
Remini app को डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है जिससे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी।
- डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करते ही आपके सामने कुछ सैंपल देखने को मिलेंगे आप सभी को स्कीप करके homescreen में आ जाएं।
- Home screen मे आपको photo सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसकी photo को साफ करना है अब उसे सेलेक्ट कर ले।
- आपकी photo कुछ समय तक प्रोसेसिंग होगी जिसके पश्चात आपके सामने साफ photo आ जाए।
- Download वाला icon पर click करके आप साफ photo को डाउनलोड कर ले।
#2. B612 Camera & Photo (Photo Saaf Karne Wala App)

दोस्तों आपने इस ऐप का नाम जरूर सुना होगा कई लोग तो ऐसे भी होंगे तो इसका इस्तेमाल भी किए होंगे लेकिन जो नहीं जानता उन्हें हम बता दें कि यह एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया है जोकि आपकी photo को साफ कर सकती है।
एक नहीं ऐसी कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो केवल photo साफ करने के लिए नहीं साथी photo एडिट करने के लिए भी काम आएंगे आप इस एप्लीकेशन की सहायता से सेल्फी photo को भी साफ कर सकते हैं।
इस ऐप का स्पेशल फीचर जिसमें आप लाइक कैमरा का भी उपयोग कर सकते हैं यदि photo में चेहरे पर दाग है, धब्बे हैं, कालापन आदि जैसे चीजें हैं तो आप उसे इस ऐप की सहायता से साफ कर सकते हैं और photo को गोरा भी कर सकते हैं।
अगर effect और filtter की बात करें तो इस ऐप में बहुत सारे ऐसे ऐसे फिल्टर और इफ़ेक्ट हैं जो आपको बहुत ही कम एप्लीकेशन में देखने को मिलेंगे और यही आपकी photo को साफ करने में मदद करेंगे।
Size | 145MB |
Rating | 4.2 |
Download | 500 Million+ |
B612 Camera & Photo App Features
- Borders and Crop
- Decoration Stickers & Texts
- Smart Beauty
- Smarter CAMERA
- More natural portrait edit
- Advanced Color Edit
- Various Filters & Effects
- AR Makeup
#3. PhotoTune – Ai Photo Enhancer

दोस्तों यह एप्लीकेशन अपने आप में बहुत मशहूर है अर्थात आप इस ऐप की सहायता से पुराने photo छतिग्रस्त photo और ऐसी photo जो साफ नहीं है उसे बिल्कुल साफ और हाई क्वालिटी में परिवर्तित कर सकते हैं और ऐसा करने में ऐप को AI photo enhance features मदद करता है।
दोस्तों बात करें हम कुछ समय पहले की तो हमारे पास भी कुछ ऐसी ही photo सामने आई थी जिसे हमने भी इसी एप्लीकेशन की सहायता से साफ किया था इसलिए हम आपको इस एप्लीकेशन केहर एक स्पेशल फीचर्स के बारे में बता सकते हैं आप इस ऐप से डैमेज photo को भी high quality में बना सकते हैं face clear कर सकते हैं।
हम आपको बता दें कि यह ऐप को यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की नॉलेज या ग्राफिक्स नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस ऐप को यूज करना बहुत ही आसान है और यह ऐप AI एल्गोरिथ्म में वर्क करता है इसलिए इसे कोई भी डिग्नस इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप single click में अपनी photo को HD में बदलना चाहते हो या उसके pixel को बढ़ाना चाहते हो तब आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं इस एक को एक अन्य नाम से जाना जाता है जोकि ALL – in one AI Enhance है।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना भी बहुत सरल है आप को यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में बड़े ही आसानी से मिल जाएगी आप वहां जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Size | 20MB |
Rating | 4.2 |
Download | 1 Million+ |
PhotoTune app Features
- Enhance Fix Blurry & Pixelated Shots
- Restore Memories Fix Old Photos
- HDR Make Photos Vibrant
- Beautify Enhance Your Face
- Recolor Bring Colour To Old Photo
- Increase Pixels Hoti 2X
#4. PicsArt (फोटो साफ करने वाला ऐप्स)

Picart यह सभी लोगों का फेवरेट ऐप है क्योंकि जब कोई भी ऐप नहीं थे जिससे हम अपनी photo को अच्छे से ऐड कर सके तब PicsArt काफी ज्यादा फेमस था आप भी अपनी photo को एडिट करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि हम आपको बता दें कि हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जितनी भी photo अपलोडेड है सब ही PicsArt app से बनाई गई है।
इस ऐप का उपयोग निरंतर हम करते आ रहे हैं और यह हमारा पर्सनल एक्सपीरियंस है कि हम आपको बताएं यह एक आप की photo को रियल में साफ करता है लेकिन यह ऐप अपने आप में एक विशाल ऐप है इसलिए इसे को चलाने के लिए थोड़ा सा एक्सपीरियंस की आवश्यकता पड़ती है यदि आप इसे सीख जाते हैं तब आप photo एडिटिंग के मास्टर बन सकते हैं।
यदि आप YouTube का एक tutorial video देख लेते हैं जो कि आपको PicsArt का अच्छा ज्ञान दे देगा फिर आप PicsArt का उपयोग करते करते हैं उसके मास्टर बन जाएंगे हमने भी पहले YouTube का सहारा लिया था लेकिन आज अपने आपने एक अच्छी photo एडिट कर पा रहे हैं इसलिए आप भी YouTube के सहारे PicsArt को सीख सकते हैं।
यदि आप photo में मौजूद किसी भी प्रकार के दाग धब्बे को हटाना चाहते हैं तब अप PicsArt का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें एक ऑटोमेटिक सिस्टम देखने को मिलता है जो कि खुद ही photo से दाग धब्बे को हटाने में सहायता करता है इसके अलावा कई अन्य फीचर्स इस ऐप में मौजूद हैं जो कि नीचे प्रस्तुत है।
Size | 41MB |
Rating | 4.2 |
Download | 500 Million+ |
PicsArt app Features
PicsArt app के features निम्नलिखित है जो नीचे प्रस्तुत है।
- Remove Objects
- Get Better Selfie
- New Exclusive Filters
- Quickly flip & crop photos
- Create Collages
- Swap Backgrounds
- Erase & Replace Background s
- Clean up pics
- Retouch selfies
#5. Snapseed App

इस अपने आप को अन्य ऐसे बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो कि बाकी एप्लीकेशन ओं के मुकाबले बहुत ही ज्यादा कारागार है अर्थात आप इस ऐप की सहायता से तो photo क्लीन कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप अपनी photo को इतना अच्छा एडिट कर सकते हैं मानो कि आप अपनी photo को पीसी सॉफ्टवेयर से एडिट किए हो।
आप किस एप से अपनी photo को साफ कर सकते हैं साथ ही साथ इस ऐप मैं बहुत सारे ऐसे popular features हैं जिससे आप अपनी photo को एक अच्छी quality प्रदान कर सकते हैं जैसे face enhance, face pose, glamour glow इन सभी का आप उपयोग अपनी photo एडिटिंग में कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में जो भी फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं वह सभी बहुत ही फास्ट काम करते हैं यानी आप इसे अपनी खराब photo को जल्द से जल्द परफेक्ट बना सकते हैं और इस ऐप में जो भी टूल्स देखने में तो काफी ज्यादा साधारण है लेकिन वह सभी बहुत ज्यादा एडवांस लेवल के हैं जिसका उपयोग आप अपनी photo में कर सकते हैं।
यदि आप इस ऐप को भी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आप को प्ले स्टोर के सर्च बाहर में इस ऐप का नाम डालना होगा और डाउनलोड करने में क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Size | 24MB |
Rating | 4.3 |
Download | 100 Million+ |
Snapseed app Features
- Healing, Brush & 29 Tools
- Healing
- Vignette
- Selective filter brush
- Tune Image
- White Balance
- Retouch Exposure & Brightness
खराब फोटो को कैसे साफ करें?
दोस्तों हमने आपको 5 एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है साथ ही साथ आपको 25 ऐसे एप्लीकेशन बताए हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उनका उपयोग कर सकते हैं और यही एप्लीकेशन आपको आपकी खराब photo साफ करने में मदद करेंगे इसलिए आप इस एप्लीकेशन को उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
हमारे द्वारा प्रस्तुत यह जानकारी जिससे आप अपनी खराब photo को साफ कर पाएंगे आशा करते हैं कि आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी, जिससे आप अपनी photo को साफ कर पाएंगे।
हमारे द्वारा प्रस्तुत यह जानकारी में यदि आपको किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही साथ आप इस ऐप को अपने अन्य सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी photo संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
FAQ
Q : फोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans : Remini Ai
Q : खराब फोटो को साफ कैसे करें?
Ans : PhotoTune व B612 app
Related Articles :-
- Sabse Jyada Cashback Dene Wala App
- Ladki Se Baat Karne Wala App
- WhatsApp Status Download Karne Wala App
- Spin Karke Paise Kamane Wala App