Photo Ka Background Change Karne Wala App Download | फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप डाउनलोड करें

Author: Nishant Singh Rajput | 3 months ago

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बिलकुल आसान तरीको से Photo Ka Background Change Karne Wala App के बारे में बताऊंगा इसे जानकर आप किसी भी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बिलकुल आसानी से बदल सकते है और वो भी कुछ ही सेकंड में Photo Ka Background Change Karne Wala Apps कौन कौन से है जानने के लिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे।

आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है , बहुत सारे लोगो को अपने फोन में अलग-अलग पोज से सेल्फी या फोटो शूट करने का शौक होता है ऐसे लोग तरह तरह के विचित्र जगहों पर जाकर अपना फोटो शूट करते है और सोशल मीडिया पर शेयर करते है जिसने को ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिलते है। 

लेकिन जिन लोगो के पास एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन होने के बावजूद भी उनके अलग-बगल अच्छी लोकेशन(जगह) नहीं होता है इनसे वो सुन्दर बैकग्राउंड वाला फोटो शूट कर सकें ऐसे लोग Best  Photo Ka Background Change Karne Wala App खोजते रहते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ताकि उनके शूट किये गये फोटो के पीछे एक अच्छा बैकग्राउंड दिखे जो एक ऐक्ट्रेटिव लगे, जिसे सोशल मीडया पर शेयर किया जाये तो ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले अगर आप एक बढ़िया Photo का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps की तलाश में है तो अब आपका तलाश ख़त्म हुआ इस पोस्ट में आपको Photo Ka Background Change Karne Wala App जानकारी देंगे।

Photo Ka Background Change Karne Wala App 

Photo Ka Background Change Karne Wala App 

अगर आप इन्टरनेट पर Photo Ka Background Change Karne Wala Apps की तलाश करें तो आपको बहुत सारे ऐप्स दिखने को मिल जायेगा, लेकिन उनमे अधिक्तर ऐप से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपसे पैसे मांगे जाते है इसके अलावा आपको कुछ ऐप ऐसे मिलेंगे जो सही से काम नहीं करते है लेकिन यहाँ आपको 100% Working Photo का बैकग्राउंड चेंज करने वाला फ्री Apps के बारे में बताएँगे।

#1.Teleport – photo editor

हमारे लिस्ट में सबसे ऐप Teleport है जिसका काम केवल फोटो का बैकग्राउंड हटाना, बालों का कलर और फेस फ़िल्टर जैसे फीचर्स दिए गये है इस ऐप को प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है, इसका वर्तमान में 50 लाख से अधिक लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है 21 MB का इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगती है की इसे प्ले स्टोर पर 4.0* की रेटिंग मिली है।

Photo Ka Background Change Karne Wala App Download

 इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की Teleport App को Teleport Future Technologies, Inc Developers द्वारा बनाया गया  है इस ऐप में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए इसमें कई सारे बेहतरीन डिजाईन दिया गया है आइये अब स्टेप बाई स्टेप जानते है की Teleport App से फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें। 

App NameTeleport – photo editor
Size20 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

Teleport App Se Photo Ka Background Change Kaise Kare

Step-1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Teleport App को अपने फोन में इनस्टॉल कर ले। 

Step-2. फिर अ[[पसे कुछ परमीशन माँगा जायेगा उसे Allow करके App को ओपन करना है।

Photo Ka Background Change Karne Wala App Download

Step-3. इसके बाद आपके सामने ऐप डेसबोर्ड ओपन हो जायेगा, आपके आपने पहले की फोटो शूट कर लिया और उस फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते है तो आपको गैलेरी के आइकॉन पर क्लिक करना है।

Photo Ka Background Change Karne Wala App Download

Step-4. अब आपको अपने गैलरी से उस फोटो को चुनना है जिसका आप बैकग्राउंड हटाना चाहते है, उसके बाद फोटो को जितना चाहते है क्रॉप करके ऊपर सही के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-5. इसके बाद अब कुछ प्रोसेसिंग होगा फिर आपका फोटो दिखने लगेगा, आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखेगे जैसे, Background, Hair Color, Collage 3*3 आदि आइये इन तोनो फीचर्स के बारे में समझते है।

  • Background :- इस फीचर्स के माध्यम से आप अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड अपने इन्छा अनुसार बदल से सकते है।
  • Hair Color :- अगर आपको अपने बालों का रंग बदलना है तो आपको इस फीचर्स का इस्तेमाल करना होगा इसमें आपको कई सारे कलर दिए गए है।
  • Collage 3*3 :- इस फीचर्स से आप एक ही फोटो को 9 तरीको से डिज़ाइन कर सकते है। 

Step-6. अगर आपको फोटो का केवल बैकग्राउंड हटाना है तो Background के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-7. अब ऑटोमैटिक आपके फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदल जायेगा, आपको फोटो के निचे कई सारे बैकग्राउंड डिजाईन देखने को मिलेंगे आप अपने अनुसार चुन सकते है।

Step-8. अगर आपको Custom Background यानि कोई गैलरी में डाउनलोड किया फोटो को आप अपने फोटो के पीछे लगाना चाहते है तो Custom Background वाले ऑप्शन में जाना है और Set custom background क्लिक करके गैलेरी से अपना बैकग्राउंड इमेज सेलेक्ट कर लें।

Photo Ka Background Change Karne Wala App Download

Step-9. फोटो को चुनने के बाद ऑटोमैटिक आपके फोटो के पीछे चुना गया बैकग्राउंड लग जायेगा।

Step-10. अब आपके इस इमेज को गैलेरी में सेव करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहा डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें, पुनः एक बार और सबसे ऊपर वाले डाउनलोड के ऑप्शन को चुने उसके बाद सफलतापूर्वक फोटो गैलेरी में सेव जो जाएगी।

#2. PicsArt Photo and Video Editor

फोटो एडिट करने वाले लोगो के बिच पीकार्ट का नाम कोई नया ऐप नहीं है बल्कि पुराना और काफी बेहतरीन ऐप है इसके माध्यम से आप केवल फोटो का बैकग्राउंड ही नहीं बदल सकते है बल्कि अपने अपने शूट किये गये फोटो का एक परफेक्ट और Stylish look दे सकते है वर्तमान सामय में PicsArt App को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

Photo Ka Background Change Karne Wala App Download

PicsArt App बिलकुल फ्री है और इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गये है जो आपको प्रीमियम ऐप में देखने को मिलते है पीकार्ट पर आये नए उपडेट के बाद पहले के अपेक्षा इसमें कई सारे फीचर्स ऐड किये गये है।

अगर गूगल प्ले स्टोर के हिसाब से देखे तो इस ऐप को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, 41 MB का इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2* की रेटिंग मिली है जो एक बेहतरीन रेटिंग मानी जाती है आइये PicsArt App के कुछ बेहतरीन फीचर्स और इससे फोटो का बैकग्राउंड किसे बदला जाता है इसके बारे में जानते है।

App NameTeleport – photo editor
Size20 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

PicsArt Features:

  • PicsArt ऐप में आप चित्रों और लोकप्रिय फोटो प्रभावों के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर दे सकते है।
  • गानों के साथ हमारे उपयोग में आसान वीडियो संपादक के साथ वीडियो बना सकते है और संपादित भी कर सकते है जो एक बढ़िया फीचर्स है।
  • किस भी फोटो का बैकग्राउंड को हटाने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते है।
  • PicsArt एक बढ़िया फीचर दिया है जिसमे आप किसी ऑब्जेक्ट निकालें टूल के साथ चित्रों को साफ़ कर और अवांछित वस्तुओं को हटा सकते है।
  • लाखों क्यूरेट की गई, निःशुल्क छवियों का उपयोग करें या अपने स्वयं के चित्रों को संपादित करें।
  •  यहाँ टेक्स्ट के लिए 200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते है। 
  • एक पर पर्फेस्ट हेयर लुक के लिए हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर और बहुत कुछ के साथ सेल्फी को रीटच भी कर सकते है। 
  • हमारे एआई-संचालित स्मार्ट चयन टूल के साथ पृष्ठभूमि को ब्लोर कर सकते है। 
  • त्वरित रूप से फ़्लिप करें और फ़ोटो क्रॉप करें।
  • चित्रों में स्टिकर जोड़ें और अपने स्वयं के स्टिकरबना सकते है। 

PicsArt Se Photo Ka Background Change Kaise Kare

Step-1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PicsArt App को अपने फोन में इनस्टॉल कर ले। 

Step-2. फिर ऐप को ओपन करें ऐप को ओपन करने के लिए गूगल या फेसबुक के आइकॉन पर क्लिक करें या ऊपर दिया गया skip के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको निचे दिया गया प्लस(+) के आइकॉन पर क्लिक करके background का ऑप्शन चुनना है।

Step-4. इसके बाद आपके सामने बैकग्राउंड के लिए कई सारे इमेज दिखेंगी आपको उसमे किसी एक इमेज को चुन लेना है।

Step-5. इसके बाद आपके फोटो के पीछे का बैकग्राउंड सफलताप्रुवक बदल जाएगी उसके बाद आप उस इमेज को ऊपर दिया गया Arrow पर क्लिक करके सेव कर सकते है।

#3. Remove.bg

दोस्तों यह एप्लीकेशन बैकग्राउंड हटाने की एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है, जो कि आपके सिर्फ एक क्लिक मात्र से आपके फोटो के पीछे का सारा बैकग्राउंड सेकंड में चेंज कर देगी शायद आप जानते होंगे कि यह बहुत ही लोकप्रिय और पॉपुलर बैकग्राउंड हटाने की ऐप है इस एप्लीकेशन का अब एक ऐप भी लॉन्च हो चुका है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Remove.bg को इंस्टॉल कर लेना है, इंस्टॉल करने के बाद आप इसे जैसे ही ओपन करोगे तो आपको बिल्कुल फ्रंट के अंदर upload photo मिलेगा आपको उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसका आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, जैसे ही आप उस फोटो को सिलेक्ट करोगे तो आप देखोगे कि जिस फोटो को आपने सिलेक्ट किया है, उसका बैकग्राउंड अपने आप ही हट जाएगा।

बैकग्राउंड हट जाने के बाद आप इसके अंदर अपना मनचाहा बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं, और अगर आपने किसी काम के हेतु इसका बैकग्राउंड हटाया है, तो आप वह काम भी बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे और आप इस ऐप का प्रयोग अपने मोबाइल डाटा को चालू रख कर करें।

App NameRemove.bg
Size10 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

#4. Slick Auto background changer & Eraser

यह एक बहुत ही जबरदस्त बैकग्राउंड चेंज करने का एप्स है, और एक ऐप के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होगा क्योंकि आप ध्यान से देखें कि ऐप के नाम मैं auto background लिखा हुआ है कुछ ऐसा ही आपको इस एप्लीकेशन में भी देखने को मिलेगा।

Slick Auto background changer & Eraser

इसके अंदर आप कई सारे यूनिक बैकग्राउंड अपनी रियल फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करके लगा सकते हैं इसी के साथ आप इसमें cute photo, create photo layer, photo montage जैसे कई सारे काम कर सकते हैं, आप एक बार इस ऐप का इस्तेमाल बैकग्राउंड चेंज करने के लिए अवश्य ही करें।

App NameSlick – Auto Background Changer
Size29 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

#5. Simple Background Changer

अगर आप बिल्कुल भी बैकग्राउंड चेंज करने के बारे में नहीं जानते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही मदद गाड़ी एप्स है, बैकग्राउंड चेंज करने में यह है एप्स आपकी बहुत सहायता करेगा इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड वो बड़े ही आसानी से बदल सकते हैं, इसके अंदर आपको एक मैग्नीफाई गिलास मिलता है, जिसमें आप अपनी फोटो की detailed को बड़े ही आसानी से देख पाते हैं।

Simple Background Changer ऐप इतना जबरदस्त ऐप है, कि इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि गूगल प्ले स्टोर पर से 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है, की रेटिंग 4.5 है जो कि एक बहुत ही अच्छी रेटिंग है।

App NameRemove.bg
Size20 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

#6. Background Changer – Remove background photo editor

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप बहुत ही  professional से अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। मैं आपको ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपको इसके अंदर बहुत ही ज्यादा यूनिक और अलग तरीके का बैकग्राउंड देखने को मिलेगा खासकर जो की फोटो एडिटिंग प्रपोज से है।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Solid 3D background, Creative 3D background, Shadow background, Drip effect, 100+ effects, सभी की अलग-अलग वैरायटी आपको इसके अंदर देखने को मिल जाएगी

App NamePhoto Background Changer Editor
Size39 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

#7. Ultimate Background Eraser

जैसा इस ऐप का नाम है, वैसा ही इस ऐप का बहुत ही बढ़िया काम है, सबसे टॉप फीचर्स आपको इसके अंदर मिलेंगे इसके अंदर one touch removal कार फीचर्स आपको इसके अंदर मिलता है इस फीचर की सहायता से आप एक ही क्लिक के माध्यम से अपने फोटो का बैकग्राउंड बड़ी ही आसानी से चेंज कर सकते हैं।

अगर आप फोटो के किसी भी पार्ट को रिमूव करना चाहते हैं, तो आप Accurate erase with Eraser का फीचर आपको इसके अंदर मिलता है, इस फीचर्स के माध्यम से आप फोटो के किसी भी बैकग्राउंड पाठ को हटा सकते हैं, इसी के साथ आप अपने फोटो में कोई और सुंदर बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं, एक बार आप इस ऐप का इस्तेमाल फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए अवश्य करें यह आपका बहुत पसंद आएगा।

App NameUltimate Background Eraser
Size21 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million+

दोस्तों अगर आप भी बैकग्राउंड चेंज करने वाले एप्स को डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए किसी भी ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और उसके अंदर अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।

Conclusion

बहुत सारे ऐसे लोग है Best Photo Ka Background Change Karne Wala Apps चाहते है इस लेख में आपको फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x