Photo Edit Karne Wale Apps : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो एडिटिंग करने वाले 10 ऐप्स के बारे में बताएंगे आजकल हर किसी का मन होता है कि वह अपनी फोटो को सुंदर से सुंदर तरीके से बनाएं और उसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें पर कुछ लोगों को फोटो एडिटिंग करने वाले एप्स के बारे में नहीं पता होता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10+ Best Photo Editing Karne Wale Apps के बारे में बताएंगे इन एप्स के जरिए आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर ढंग से एडिटिंग कर सकते हैं और इन्हें अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी डाल सकते हैं।

Photo Edit Karne Wale Apps 2023
वर्तमान समय में रोज एक नए Photo Editing Karne Wale App इन्टरनेट पर देखने को मिल रहा है यही चीज देखकर हम कन्फ्यूज हो जाते है की कौन सा बेस्ट Photo Edit Karne Wale App है यहाँ हम आपको टॉप 10 फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे।
#1. Picsart Photo Editor App – Best Photo Editing App

दोस्तों इस ऐप के जरिए आप अपनी फोटो को बहुत ही खतरनाक लुक दे सकते हैं यह आपके फोटो को बहुत ही सुंदर ढंग से एडिटिंग करके देगा आप इस ऐप के अंदर वह सब कुछ कर सकते हैं जो आप अन्य एप्स के अंदर करते हैं आप जो मर्जी चाहे यह लुक अपनी फोटो को इस ऐप के जरिए दे सकते हैं।
इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फिल्टर और अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आप इसे बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और बड़ी ही आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं इसके अंदर पैसे देने का एक अलग से ऑप्शन होता है।
आप कुछ पैसे खर्च कर कर अन्य फिल्टर भी इस ऐप से खरीद सकते हैं और अपनी फोटो को जबरदस्त लुक दे सकते हैं और आप इसे अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Picsart Features :-
- इस ऐप के अंदर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं और आप चाहे तो पीछे का पूरा बढ़ा ग्राउंड भी आप इस फोटो के जरिए चेंज कर सकते हैं और अपनी फोटो को एक अच्छा सा फिल्टर दे सकते हैं।
- इसके अंदर फिल्टर के कुछ अलग अलग ऑप्शन दिए गए हैं जैसे आर्टिस्टिक ,स्केच, ब्लर, रानी, मैजिक, शैडो
- इस ऐप के जरिए आप अपनी एक फोटो के साथ कुछ अन्य फोटो भी जोड़ सकते हैं और आप चाहे तो अपनी फोटो पर कुछ भी लिख भी सकते हैं और अपने इच्छा अनुसार स्टीकर भी लगा सकते हैं।
- इसके जरिए आप शॉर्ट वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं और अपनी फोटो को भी एडिट कर सकते हैं।
- किसी भी आकार में फोटो अपलोड आप इस ऐप के जरिए कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
#2. Canva फोटो एडिटिंग ऐप

दोस्तों मैं आपको बता दूंगी कन वेरी एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है आप इस ऐप के जरिए अपने फोटो को बहुत अच्छे ढंग से एडिटिंग कर सकते हैं अगर आपको फोटो एडिटिंग करना आता है।
तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल एक बार अवश्य करना चाहिए 2023 में यह ऐप फोटो एडिटिंग करने के मामले में बेस्ट ऐप रह चुका है अगर आप अपनी फोटो में टेंपलेट्स का प्रयोग करना चाहते हैं तो यह काम आप इस ऐप के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Canva App Features :-
- फोटो के डिजाइन को आप इस ऐप के जरिए और भी सुंदर और प्रभावशाली बना सकते हैं।
- अधिक से अधिक टेंपलेट्स भी आपको इस ऐप के माध्यम से देखने को मिल जाते हैं आप चाहे तो इन्हें बदल भी सकते हैं।
- इसके अंदर आप अपना खुद का बैनर भी तैयार कर सकते हैं।
#3. Photoshop Express फोटो बनाने वाला ऐप

दोस्तों फोटो एडिटिंग करने का यह एक भी एक अच्छा माध्यम है यह एक मुफ्त फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है इस ऐप के जरिए आप अपने फोटो में कई सारे बदलाव कर सकते हैं।
आप अगर इस ऐप के जरिए अपनी फोटो एडिटिंग करोगे तो आपकी फोटो देखने वाले लोग दंग रह जाएंगे इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे स्लाइडर, प्रीसेट, फिल्टर, प्रोफाइल, कलर मिक्सर, के साथ यह ऐप आपकी फोटो को बहुत ही सुंदर बना देता है।
Photoshop Express Features :-
- Photoshop Express की मदद से आप अपनी साधारण सी फोटो को बहुत ही जबरदस्त तरीके से एडिट कर सकते हैं।
- उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए इसका इंटरेस्ट तैयार किया गया है इसलिए इससे आपकी तस्वीर को बदलने में आसानी होती है।
- इसके अंदर आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे ब्राइटनेस, शैडो, एबीएस हाईलाइट, इनको आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं।
- दोस्तों इस ऐप में सबसे लाजवाब चीज यह है कि आप अपनी फोटो में से कोई भी दाग धब्बे या चेहरे से रिंकल्स निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़े – सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम
#4. LightX फोटो एडिटिंग ऐप

दोस्तों लाइट एक्स एक बहुत ही कमाल का फोटो एडिटिंग ऐप है इसके अंदर आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं लाइट एक्स की मदद से आप अपने फोटो को क्लोज कर सकते हैं।
आप अपने इमेज में इसके अंदर फोटो फ्रेम स्टीकर भी जोड़ सकते हैं इसके द्वारा आप अपनी फोटो को ब्लर कर सकते हैं और अपनी फोटो में मनचाहे कार्टून भी ऐड कर सकते हैं और कई सारे फीचर भी आपको इसके अंदर देखने को मिल जाएंगे जिसकी वजह से आपकी फोटो एडिटिंग में आसानी हो जाएगी।
#5. Snapseed फोटो बनाने वाला ऐप

स्नैप्सीड फोटो एडिटिंग करने का एक बहुत ही अच्छा और फ्री का फोटो एडिटिंग ऐप है pics art की तरह काम करता है लेकिन इसमें pics art से कुछ कम फिल्टर मौजूद है।
इसका निर्माण गूगल द्वारा किया गया है यह इसकी सबसे अच्छी बात है इस ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Snapseed Features :-
- इस ऐप के माध्यम से आप किसी और की फोटो पर एक क्लिक के द्वारा प्रभाव डाल सकते हैं यह इस ऐप की बहुत ही अच्छी बात है।
- आपकी फोटो के छोटे से छोटे इससे को आप इस एप्स के माध्यम से बुला कर सकते हैं।
- इसके अंदर आपको स्किन टोन और ब्राइटनेस बदलने के फीचर्स भी मिल जाते हैं।
#6. Movavi Pic Verse फोटो एडिटिंग ऐप

यह ऐप तस्वीरों को एडिट करने का एक ऐप है आप इस ऐप के माध्यम से अपनी फोटो को इस तरह से एडिटिंग कर सकते हैं जैसे कि आपकी फोटो को किसी पेशावर ने बनाई है इंटरफ़ेस का प्रयोग करना इसके अंदर बहुत ही आसान है इसके अंदर आपको अनेक विकल्प देखने को मिल जाते हैं।
इस ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटो को प्रकृति के साथ जोड़ सकते हैं यानी कि कहा जाए तो इस ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटो को वातावरण के अनुकूल बना सकते हैं।
Movavi Pic Verse Features :-
- इसके अंदर आपका 300 से अधिक रचनात्मक रंग फिल्टर देखने को मिल जाते हैं जैसे सीपिया, ब्लैक एंड वाइट और ग्रेडियंट, पाप आर्ट, आदि।
- इसके अंदर आपको 400 से अधिक प्रभावशाली बनावटी देखने को मिल जाती है जो आपकी फोटो को सुंदर बनाती है और उन्हें गहराई से जोड़ती है।
- आपकी शॉपिंग तस्वीरें जो बहुत स्पष्ट नहीं है उन्हें आई है स्पष्ट कर देता है।
#7. Lightroom Photo & Video Editor

यह अब आपके फोटो को बदलने की सुविधा देती है फोटोशॉप कैमरा एक फ्री एडिटिंग एप्स इसकी मदद से आप अपनी तस्वीर को पूरी तरह से बदल सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं फोटोशॉप कैमरा कुछ नियमित लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
इसको अन्य ऐप की तुलना में प्रयोग करना आसान है जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं यह उनके लिए है जो स्नैपचैट या इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को पूरी तरह से सुंदर बनाना चाहते हैं।
Adobe Photoshop Camera Features :-
- इसके अंदर ऐसे बहुत सारे फिल्टर और लेंस है जो इंस्टाग्राम के लिए आपकी तस्वीर को अलग ढंग से और सुंदर तैयार करके देंगे।
- इस ऐप का यूज करना बहुत ही आसान है और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पेशेवर ही इसका प्रयोग कर सकते हैं।
- इसके अंदर आपको एआई संचालित सुविधा भी मिल जाती है।
- एआई का यह फायदा होता है कि यह आप की फोटो को देख सकता है और यह बता सकता है कि आपकी फोटो पर कौन सा फिल्टर अच्छा लगेगा और यह वह फिल्टर आपको लगा कर देगा।
#8. Prisma Art Effect फोटो एडिटर ऐप

प्रिज्मा अन्य एप की तरह ही कार्य करता है यह भी आपकी फोटो को एडिट करने का काम करता है यह आपके फोटो को पूरी तरह से बदल देता है और उन्हें पेंटिंग के रूप में डाल देता है।
प्रिज्मा ऐप बहुत ही अनोखा है और इसका प्रयोग पेंटिंग बनाने के लिए किया जाता है इसकी बनाई हुई पेंटिंग बहुत ही वास्तविक लगती है।
Prisma Features :-
- इसके अंदर आपको कला के लिए 700 से अधिक फिल्टर और स्टाइल उपलब्ध कराए गए हैं।
- आप इसके अंदर फाइन ट्यून सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं जोकि आपकी फोटो में फिल्टर लगाने के बाद छोटे-मोटे चेंज करने के लिए काम आती है।
- अलग-अलग परिणाम प्राप्त करने के लिए आप फिल्टर को बदल बदल कर देख सकते हैं।
- इसके अंदर चीजों को बदलने के लिए भी उपकरण दिए गए हैं।
#9. Facetune Editor by Light Tricks App

Facetune facetune नया और बेहतर ऐप है यह फोटो एडिटिंग करने का सबसे अच्छा और लाजवाब ऐप है दुनिया भर में फेस्टोन का प्रयोग ब्लॉक कर रहे हैं।
और यह ऐप दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए फोटो एडिटिंग का कार्य करता है और इस ऐप की एक अपनी अलग पहचान है इसलिए इसे अपडेट मिलने में समय था।
Facetune Features :-
- यह सेल्फी को एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप है इससे आप सर जी को बहुत अच्छे ढंग से एडिट कर सकते हैं।
- आपकी सेल्फी को सुधारने यानी की सुंदर बनाने और संपादित करने के लिए सबसे बेहतरीन और लाजवाब ऐप है।
- यह आपका बैकग्राउंड फोटो एडिट करने की भी सुविधा देता है आप इसके अंदर बैकग्राउंड को एडिट भी कर सकते हैं और आप चाहे तो बैकग्राउंड को हटा भी सकते हैं।
- इसके अंदर आपको अपनी लाल आंखों से छुटकारा पाने और अपने दांत को सफेद बनाने के कुछ फिल्टर दिए गए हैं।
- यह एक ऐसा माध्यम है जो आपको अपनी सेल्फी को बदलने के सुविधा मुहैया करवाता है।
#10. Instasize Pic Editor + Collage App

जब फोटो एडिट करने की बात आती है तब इंस्टा साइज आप का सबसे प्रिय मित्र बन जाता है या ऐसा कहे कि जिस मित्र को आप कभी नहीं जानते थे यह कोई आश्चर्य होने की बात नहीं है कि इंस्टॉसाइज को ऑल इन वन फोटो एडिटिंग एप्प कहा जाता है।
इसके अंदर आपको बहुत सारी विशेषताएं देखने को मिल जाती है यह सभी फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है यानी ऐसा कहे कि यह सभी फोटो एडिटिंग ऐप में से अनोखा है यह ऐप भी आई ओ एस और एंड्राइड दोनों के लिए उपलब्ध है इसके अंदर आपके सामने फिल्टर की लाइब्रेरी ही खुल जाती है फोटो फ्रेम रिटचिंग टूल एक टेक्स एडिटर और वीडियो एडिटिंग ऐसा बहुत कुछ आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिल जाएगा।
Instasize Features :-
- 100 से अधिक सेंटर आपको इसके अंदर जिए जाते हैं जो कि आप की फोटो को मिनटों में चेंज कर देते हैं।
- 10 +समायोजन उपकरण आपको इसके अंदर दिए जाते हैं।
- 30 से अधिक बॉर्डर बैक आपकी फोटो को और भी निखार देते हैं।
- अपनी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने से पहले आप उन्हें इस ऐप के माध्यम से अवश्य एडिट कर ले।
FAQ
Q : फोटो एडिट करने वाला सबसे फेमस ऐप कौन सा है?
Ans : Picsart, Snapseed, Canva etc.
Conclusion :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 10+ Photo Edit Karne Wale Apps के बारे में बताया जिसकी मदद से आप अपने फोटो वीडियो को बड़ी ही आसानी से एडिट कर सकते हैं और उनके अंदर फिल्टर का प्रयोग कर सकते हैं और आपकी फोटो को वह अधिक से अधिक सुंदर बना सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह आज का आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और साथ ही इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी फोटो एडिटिंग करने वाले एप्स का पता चल सके।
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जा अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।