PF Check Karne Wala Apps | PF ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Author: Nishant Singh Rajput | 3 days ago

आप सभी को हमारा नमस्कार दोस्तों अब यह लेख आप सभी के लिए है, जिसमें हम आपको PF Check Karne Wala Apps बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने PF को घर बैठे check कर पाओगे।

दोस्तों यदि आप भी किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में थे जिसमें कंपनी द्वारा आप का PF काटा जाता था और इस PF के पैसे को अब आप देखना चाहते हैं या check करना चाहते हैं, दोस्तों पहले तो आप इस पैसे को देखने के लिए बहुत परेशान होते थेगे।

लेकिन अब हम आप सभी को PF check करने वाले 10 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप PF check कर पाओगे वह भी घर बैठे, साथ ही आप का समय भी बचेगा और आप परेशान भी नहीं होंगे वैसे क्या आप सभी यह जानते हैं कि आखिर PF कंपनी द्वारा क्यों काटा जाता हैगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इससे संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी को बताएंगे, इस लेख में हम आपको EPFO क्या है?, PF check करने का आसान तरीका?, PF check करने का तरीका?, PF check करने वाला ऐप कौन सा है?, कौन सा ऐप PF check करने के लिए डाउनलोड करें?, PF check करने वाले एप्स कैसे डाउनलोड करें?, इन सभी टॉपिक से संबंधित पूर्ण जानकारी को हम इस लेख में प्रस्तुत करेंगे

यदि आप भी PF के हकदार हैं और PF check करने वाले एप्स की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि PF संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे जिससे आपको कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा और आप अपने बीएफ को बिना किसी दिक्कत, परेशानी के घर बैठे आसानी से check कर पाओगे।

PF Check Karne Wala App

EPFO क्या है?

पीएम का फुल फॉर्म employee provident fund है जो कि ग्राहकों और किए गए वित्तीय लेनदेन की मात्रा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है हम आपको बता दें रिपोर्ट 2019 के अनुसार ईPFओ अपने सदस्यों से संबंधित 24.77 करोड़ खाता प्रतिवर्ष का रखरखाव या maintain करता है।

यह एंप्लॉय प्रोविडेंट fund भारत में 1952 में लाया गया था और विधेयक संख्या 15 के तहत पूरे भारत देश में प्रतिष्ठानों और कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि विधेयक को संसद में पेश किया गया था, इस अधिनियम और योजना को 13 त्रि – परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रकाशित किया जाता है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि के रूप में भी जाना जाता है जिसमें सरकार के प्रतिनिधि केंद्र और राज्य दोनों के कर्मचारी शामिल होते हैं।

PF Check करने का आसान तरीका क्या है?

बीएफ एक प्रकार की सुविधा है यानी वे लोग जो कि किसी संस्था या फिर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं उनके लिए संस्था की ओर से यह सुविधा दी जाती है जिसे वह लोग एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान समझ सकते हैं साथी यह कर्मचारियों के लिए इमरजेंसी fund का भी काम करता है।

कभी-कभी यह अचानक मेडिकल यह बच्चों की पढ़ाई के लिए भी काम आता है आप चाहे तो इस PF fund का कुछ हिस्सा निकालकर अपने उपयोग में भी ले सकते हैं।

हम आपको बता दें कि PF fund कर्मचारियों की सैलरी से कटता है हर महीने इस fund को आपकी सैलरी से काटा जाता है और जरूरत पड़ने पर या फिर रिटायरमेंट के समय सारी धनराशि ब्याज सहित इकट्ठा करके कर्मचारी को दे दी जाती है।

टोटल सैलरी का कुल 12% PF

हम आपको बता दें कि कर्मचारी की टोटल सैलरी जितनी भी होती है उसमें से लगभग 12% की धनराशि काटकर PF fund में जोड़ दी जाती है और कंपनी भी इसमें अपनी ओर से 12% की राशि ब्याज के रूप में जोड़ती है इसका मतलब यह है कि करमचारी के खाते में उसके मूल वेतन का कुल 24% पैसा जमा होता है जिसमें 8.5% पेंशन कंट्रीब्यूशन में और 3.67% PF कंट्रीब्यूशन में जुड़ता है।

साथ ही इस पूरे धनराशि जोगी इकट्ठा करके बैंक में जमा की गई है उस पर 8.5% को ब्याज भी दिया जाता है इस pf का नियम उसी कंपनी में लागू होता है जिसमें 20 से अधिक ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हो।

PF Check Karne Wala App

कभी-कभी कर्मचारियों के पास एक ऐसा भी दिक्कत आ जाती है जिसमें वह बिना रिटायरमेंट के ही कंपनी को बदल रहे हो या फिर वह इस कंपनी को छोड़ रहे हो तब उन्हें अपने PF धन राशि की जानकारी होना अति आवश्यक है लेकिन कर्मचारियों के पास एक सवाल आता है कि आखिर हम अपना PF fund किस प्रकार check करें?,

इसका पहला ऑप्शन तो यह है की PF बैलेंस जानने के लिए साल भर में एक बार कर्मचारियों को PF स्टेटमेंट दिया जाता है जिससे वह इस स्टेटमेंट के जरिए अपना PF बैलेंस जान सके।

PF fund check करने का तरीका

आप अपने PF fund को निम्नलिखित विधियो से check कर सकते हैं।

  1. Pf check करने वाला नंबर ;
  2. S.m.s. के माध्यम से PF एंड check करना।
  3. मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से PF fund check करना।

#1. Pf check करने वाला नंबर

कंपनी द्वारा दिया गया स्टेटमेंट से यदि आप किसी कारणवश अपने PF की राशि को नहीं पता कर पाए हैं तो आपके पास एक दूसरा ऑप्शन यह बचता है कि आप PF टोल फ्री नंबर में भी कॉल करके अपने PF की धनराशि पता कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको EPFO द्वारा जारी नंबर पर कॉल करना होगा।
  • कॉल करने के लिए आपको अपने डिस्टर्ब मोबाइल नंबर मैं नंबर डायल करना होगा।
  • आप कॉल करके इस नंबर पर अपने PF संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • EPFO enquiry no. 01122901406
  • कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद आपको s.m.s. भेजा जाएगा जिसमें आपका नाम सदस्य आईडी PF नंबर जन्मतिथि pf बैलेंस सब कुछ लिखा होगा।

#2. SMS के माध्यम से PF एंड check

आप यदि SMS के माध्यम से अपने PF fund को check करना चाहते हैं तो EPFO द्वारा आपके लिए यह सुविधा भी लांच किया गया है।

  • सबसे पहले आप ईPFओ की वेबसाइट में जाएं।
  • और आपको इस वेबसाइट में जाकर EPFO को मेल करना होगा।

#3. PF Check Karne Wala App

आपके पास एक तीसरा ऑप्शन बचता है जिसके माध्यम से आप अपने PF की राशि को check कर सकते हैं आप अपने मोबाइल ऐप की सहायता से इस PF की राशि को check कर सकते हैं तो आइए इस विधि को जानते हैं।

PF Check Karne Wala App List

  1. UMAMG APP
  2. PF balance , UAN, KYC passbook app
  3. PF Balance, EPF Passbook claim Application
  4. EPF Balance check app

दोस्तों इस तीन एप्लीकेशन की सहायता से हर कर्मचारी अपने PF की जांच कर सकता है और PF में जमा शेष राशि को आसानी से check कर सकता है तो आइए इस पूरी विधि को जानते हैं।

#1. UMAMG APP

भारत सरकार द्वारा PF check करने के लिए उमंग एप्लीकेशन को बनाया गया है जिसकी सहायता से हर कर्मचारी अपना PF राशि को check कर सकता है यह एप्लीकेशन PF राशि के check करने के अलावा 21,815 सेवाएं भी उपलब्ध कराती है इतनी बड़ी संख्या में अनेकों सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह एकमात्र एप्लीकेशन है।

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इस ऐप के डाउनलोड करने की पूरी विधि को बताने वाले हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।

UMAMG APP Download कैसे करें?

उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको अपने play store में जाना होगा और वहां उमंग एप search करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले और इस एप्लीकेशन को ओपन करें ले।
  • ओपन करते ही आप इस एप्लीकेशन की होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्योंकि आपने यूजर हैं इसलिए आप रजिस्ट्रेशन में click करें और वहां मांगी गई सारी डिटेल्स को भर दें साथ ही मोबाइल नंबर भी डाल दें।
  • इसके बाद नेक्स्ट में click करके आपको search आईकॉन में जाकर EPFO SEARCH करना है।
  • search करते ही आपके स्क्रीन पर PF से जुड़े सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिसके बाद आप नेक्स्ट में click करके VIEW PASSBOOK वाला विकल्प चुने।
  • विकल्प को चुनने के बाद आपको UAD नंबर FILL करना होगा।
  • फिर करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके PF fund संबंधित पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसे आप देख सकते हैं।

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से इस उमंग एप्लीकेशन की सहायता से अपने PF FUND को check कर पाएंगे।

#2. PF balance , UAN, KYC passbook app

इस ऐप को EPFO ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित किया जाता है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके अपने PF संबंधित जानकारी को ऐप की सहायता से पता कर सकते हैं यह ऐप आपके PF fund के बारे में एकदम सही और वास्तविक जानकारी प्रदान करता है जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

PF balance , UAN, KYC Passbook App Download कैसे करें?

यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • यदि आप अपनी बीएफ की राशि को check करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी डाउनलोड करने के लिए आपको अपने play store में जाना है और वहां पर PF balance , UAN, KYC passbook app search करना होगा।
  • एप्लीकेशन सबसे प्रथम नंबर में आ जाएगी जिस पर click करके आप किसके डाउनलोड के ऑप्शन में click कर दें।
  • डाउनलोड होते ही आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके ओपन कर ले।
  • ओपन करते ही आप इसके होम पेज में आ जाएंगे इस होम पेज में एक search का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click कर दें और PF passbook पासबुक search करें।
  • search करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना UNA नंबर और पासवर्ड इंटर करना है।
  • UAN NUMBER और PASSBOOK ENTER करते ही आपके सामने गेट पास बुक का ऑप्शन आ जाएगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन में click करते हैं आपके सामने, आपके होम स्क्रीन पर, आपके PF fund से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको दिखाई देने लग जाएगी।
  • इस प्रकार आप अपने PF fund को बड़ी आसानी से इस एप्लीकेशन की सहायता से check कर सकते हैं।

#3. PF Balance, EPF Passbook claim Application

यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छी एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने PF fund को बड़ी आसानी से check कर सकते हैं और अपने PF fund का बैलेंस पता कर सकते हैं।

लेकिन आपको अपने UAN नंबर को एक्टिवेट करवाना पड़ेगा, यदि यह नंबर आपका Activate नहीं होगा, तो आप अपने बैलेंस को check नहीं कर सकते जिसके लिए हम आपको बता दें कि आप इस एप्लीकेशन में इस नंबर को एक्टिवेट कर अपने PF बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

यदि आप का भी यूएन नंबर एक्टिवेट नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने इस नंबर को एक्टिवेट करा कर अपने PF fund की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं डाउनलोड करने की पूर्ण प्रक्रिया को हमने नीचे प्रस्तुत किया है।

PF Balance, EPF Passbook claim Application download कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में play store में जाकर इस एप्लीकेशन को search करके डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल कर ओपन होने के बाद इसमें आप सारी डिटेल भर के sign up करें।
  • Sign up होते ही भाषा का चयन करें।
  • अब इस एप्लीकेशन के होम पेज में आ जाएंगे।
  • इसके होमपेज में आपको PF पासबुक वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर click कर दें।
  • click करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर uan नंबर और पासवर्ड इंटर कर दें।
  • अब आपको गेट पासबुक पर click कर रहा होगा।
  • click करते ही आपके PF संबंधित संपूर्ण डिटेल्स साथी PF BALANCE की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

#4. EPF Balance Check

इस ऐप की सहायता से भी आप अपने PF बैलेंस की जांच कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन को काफी प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया गया है इसलिए यह एप्लीकेशन एडवांस लेवल की है आप इस एप्लीकेशन को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर कॉल और एसएमएस से भी PF बैलेंस जानने की सुविधा उपलब्ध है।

इस एप्लीकेशन को गूगल play store में 3.7 की रेटिंग मिली है साथी इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है आप भी चाची से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे प्रस्तुत है।

EPF Balance Check, download कैसे करें?

  • सबसे पहले आप play store में जाकर इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें।
  • अभी से ओपन करके, अपना अकाउंट बनाकर साइन अप करें।
  • आप इसके होम पेज में आ जाएंगे search वाले आइकॉन में जाकर PF search करें।
  • अब आप अपना UAN नंबर डालें जिसके बाद आपके स्क्रीन के सामने आपका PF fund दिखाई दे देगा।
  • इस प्रकार आप अपने PF बैलेंस को check कर पाएंगे।

निष्कर्ष :-

दोस्तों हमारे द्वारा प्रस्तुत PF Check Karne Wala Apps से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

साथ ही यदि आप भी कर्मचारी है तो आप ने कौन से एप्लीकेशन की सहायता से अपना PF राशि check किया है हमें जरूर बताएं।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x