Love Shayari in Hindi – Love Shayari For GF & BF | प्यार भरा लव शायरी

Author: Nishant Singh Rajput | 3 weeks ago

Love Shayari : Many lovers keep sending each other Love Shayari on social media.So that their love remains strong, if you are also a lover, then we have provided Best Love Shayari Images, Text, SMS, Love Shayari in Hindi for you.Which you will like very much.

All the poetry written in this article is written from the heart, if there is someone close to your heart, then you can send this True Love Shayari written by us to your boyfriend or girlfriend and deepen your love even more.

Love Shayari in Hindi

विषय सूची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Love Shayari in Hindi

(1)

“सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

(2)

“वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ़,
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है।

(3)

“कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।

(4)

“मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।।

(5)

“कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें, तू हममें न कहीं उलझ जाना.”

(6)

“चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.”

(7)

“हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।”

Love Shayari in Hindi

(8)

“प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी ,
सोचो तो गहरा सागर,डूबो तो ज़िन्दगी ,
करो तो आसान ,निभाओ तो मुश्किल ,
बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो ” तुम “”

(9)

“चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता ;
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं।”

(10)

“हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!”

(11)

“दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं ऐ सनम;
कि तस्वीर हमने हर तरफ तेरी ही लगा रखी है।”

(12)

“तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!”

(13)

“उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा
लिख पथरों पर अपनी प्रेम कहानी
और सागर को बोल,
दम है तो इसे मिटाकर दिखा”

(14)

“कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
की परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होठों से निकल आते हैं..”

(15)

“सुनो..वैसे तो “तुम” मेरी “पहली” पसंद हो..
मगर मैंने “चाहा” है तुम्हे अपनी “आख़री” मोहब्बत की तरह..

(16)

“पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।”

Love Shayari in Hindi

(17)

“आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||”

(18)

“वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें;
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे;
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से;
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!”

(19)

“तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।”

(20)

“लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।”

Love Shayari For GF & BF

(21)

“प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर।”

Love Shayari in Hindi

(22)

“प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही..”

(23)

“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”

(24)

“हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!”

(25)

“एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।”

(26)

“लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।”

(27)

“भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।”

(28)

“इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती ||
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||”

(29)

“आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो,”

Love Shayari in Hindi

(30)

“तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में!”

(31)

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते…

(32)

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।

(33)

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।

(34)

“टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।”

(35)

“ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो, नज़र झुका कर मिलते है ||”

(36)

“मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं,
उनको, हमारा ये पेगाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो””

(37)

“मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।”

Love Shayari in Hindi

(38)

“ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे”

(39)

“अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!”

(40)

“दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है”

(41)

“अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।”

(42)

“दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है”

(43)

“तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ||
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे ||”

(44)

“दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!”

Love Shayari in Hindi

(45)

“तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।”

(46)

“मुझको छूके मुझको छूके पिघल रहे हो तुम ,
मेरे हमराह जल रहे हो तुम। चाँदनी छन रही है बादल से ,
जैसे कपड़े बदल रहे हो तुम। पायलें बज रही हैं रह रह कर ,
ये हवा है कि चल रहे हो तुम। नींद भी टूटने से डरती है ,
मेरे ख़्वाबों में ढल रहे हो तुम।”

(47)

“कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ”

(48)

“प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ||”

(49)

“किसी को भी किसी से प्यार कैसे हो जाता है,
किसी पर भी ये दिल जांनिसार कैसे हो जाता है,
कैसे ये दिल किसी की एक झलक को तरसने लगता है,
और कैसे एक अजनबी सारा संसार हो जाता है।”

(50)

“आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!”

Love Shayari for Girlfriend

(51)

“आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की.”

Love Shayari in Hindi

(52)

“अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।”

(53)

“कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।”

(54)

“हम तो हर एक गम को अपने सीने में दबाये रखने का जुनून रखते हैं,
अपनी ज़िंदगी को तेरे इश्क़ में सवारने का जूनून रखते हैं,
उनसे मुलाकातों का सिलसिला कुछ इस तरह से हो,
उस मुलाकात में सारी उम्र गुजारने का जुनून रखतें हैं।”

(55)

“तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ”

(56)

“किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा,
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा,
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले,
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा।”

(57)

“रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।”

(58)

“गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो नहो
इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.”

Love Shayari in Hindi

(59)

“खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।”

(60)

“उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को..
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।”

(61)

“हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!”

(62)

“मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है”

(63)

“हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई!.!”

(64)

“जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।”

(65)

“हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे,
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है,
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं.
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है।”

(66)

“जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||”

(67)

“दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।”

Love Shayari in Hindi

(68)

“हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में! “

(69)

“तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।”

Romantic Love Shayari

(70)

“पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।”

(71)

“लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।”

(72)

“आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हू,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ”

(73)

“मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।”

(74)

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

(75)

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

Love Shayari in Hindi

(76)

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..

(77)

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..

(78)

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने…

(79)

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

(80)

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..

(81)

तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|

Love Shayari in Hindi

(82)

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने…

(83)

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे।

(84)

मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में..

(85)

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||

(86)

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…

(87)

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…

(88)

कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल,
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल,
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल..

(89)

फ़ोन मेरी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन गया,
फ़ोन पर मिली तू मुझे और प्यार का एक नया किस्सा बन गया,
होती थी रोज मुलाकाते फ़ोन पर हमारी,
तू मेरे दिल कि रानी मैं तेरे दिल का रजा बन गया..

Love Shayari in Hindi

(90)

बिन देखे मैं तुझसे प्यार कर बेठा,
बस यही गुनाह मैं एक बार कर बेठा,
मिलना तो तुझसे मुकदर को मंजूर न था,
ये सब जानते हुए मैं मोहब्बत तुझसे बेसुमार कर बेठा,
अगर मंजूर हुआ मुकदर को तो फूल फिर खिलेंगे,
बिछड़े हुए दो दिल फिर मिलेंगे,
अगर मिल न पाये इस जनम में तो काया हुआ,
ये आशिक़ है फिर मिलेंगे किसी और जानम में !

(91)

जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है…

(92)

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते हैं…

(93)

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए,
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..

(94)

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है ..
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम …
और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है…

(95)

मंदिर में जप करता हूँ,
मस्जिद में आदाब करता हूँ,
इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ,
इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ..

Love Shayari in Hindi

लव शायरी इन हिंदी

(96)

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!

(97)

सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी,
आशुंओ की बहती नदी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे,
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी..

(98)

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!

(99)

इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की
हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे
नीलाम कर दिया……

(100)

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.

(101)

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे..

(102)

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।

(103)

Ijhaar-e-Mohabbat Pe Ajab Haal Hai Unka,
Aankhein Toh Raza-mand Hain Lab Soch Rahein Hain.

(104)

Main mohabbat hun mohabbat karke dekh,
Main mohabbat na dun to kehnaa..!!
Main muskurahat hun mujhe hansa ker dekh
Na sajun tere honton per to kehna..!!
Main khushbu hu mujhe mehsus karke dekh
Na mehkun teri zindagi main to kehna..!!
Main dil hun mujhe sun kerr dekh,
Na dharkun tere dil main to kehnaa..!!
Main phool hun mujhe lagaa kerr dekh,
Na mehkun din raat to kehnaa…!!
Main mohabbat hun mujhe apna karke dekh
Na banu main tera to kehnaa….!

love shayari in hindi

(105)

तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे…

(106)

अपने हमराह जो आते हो इधर से पहले,
दश्त पड़ता है मियाँ इश्क़ में घर से पहले…

(107)

अहल-ए-हवस तो ख़ैर हवस में हुए ज़लील,
वो भी हुए ख़राब, मोहब्बत जिन्हों ने की..

(108)

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो …
धड़कने भी बोल उठी.. 
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में ….

(109)

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..

(110)

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

(111)

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

(112)

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

(113)

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

(114)

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

love shayari in hindi

(115)

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

(116)

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

(117)

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

(118)

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

(119)

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।

(120)

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

(130)

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।

(131)

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद
लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

(132)

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

(133)

प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो चाह
कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।

love shayari in hindi

(134)

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

(135)

बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।

(136)

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

(137)

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

(138)

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।

(139)

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।

(140)

जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।

(141)

ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।

(142)

कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते,
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में,
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते।

(143)

किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा।

(144)

तू क्या जाने की क्या है तन्हाई,
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई,
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना,
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई।

love shayari in hindi

(145)

तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है,
तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है,
नींद तो अब हमे आती नही,
तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है।

(146)

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा।

(147)

सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना।

(148)

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन च��हता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।

(149)

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

(150)

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।

(151)

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।

(152)

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।

(153)

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।

(154)

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।

(155)

उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है,
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है,
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ,
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है।

love shayari in hindi

(156)

कभी दूर तो कभी पास थे वो,

न जाने किस किस के करीब थे वो,

हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,

लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो।

(157)

हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर।

(158)

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।

(159)

तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता।

(160)

गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,
बस अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था।

(161)

मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
 उसकी क्या मजबूरी थी,
 खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

(162)

तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
 हमे तुम अच्छे नही लगते।

(163)

माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
 मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।

(164)

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

(165)

हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की।

(166)

दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद,

 दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,

 जो पास होता है उसकी कदर नही होती है,

 कदर होती है दूर जाने के बाद।

(167)

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती।

(168)

यादो में किसी का दीदार नही होता है,
 सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
 यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है।

(169)

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,
 एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है।

(170)

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना..

(171)

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से,
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,
बस जाओ मुझ में रूह बन,
कर,, में सुनहरा हो जाऊं…

(172)

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।

(173)

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

(174)

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

(175)

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

(176)

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

(177)

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

love-shayari

(178)

नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।

Best Love Shayari

(179)

तेरे इश्क़ में जी रहे हैं हम,
खुद को तुझसे जुदा करते हैं हम।
दिल की हर धड़कन तेरे नाम करते हैं हम,
इस प्यार को बयां करते हैं हम।

(180)

तेरे साथ बिताये हर पल को महसूस करते हैं हम,
तेरे बिना जीने की आदत से आज़ाद करते हैं हम।
आँखों में तेरी बसी हैं यादें बेसबरी से,
तेरी हर मुस्कान के पीछे खो जाते हैं हम।

(181)

जिस्म भले ही दूर हो जाए तुमसे,
पर दिल तेरे पास ही रहता है।
तुम्हारे बिना जीना तो मुश्किल होता है,
पर तुम्हारे बिना जीना भी नामुमकिन रहता है।

(182)

तुमसे ही तो सजती है ये दुनिया,
तुम्हारे बिना ये जहाँ वीरान है।
तुम्हारे बिना हर दिन अधूरा है,
तुम्हें खोने का ख्याल दिल से भयानक है।

(183)

तेरे ख्वाबों में खोये रहना है हमें,
तेरे हर ख्वाब को साकार करना है हमें।
दिल में तू है, तू ही मेरी जान है,
तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है हमें।

(184)

तेरे इश्क की इन्तेहा चाहत है,
तू ही ज़िंदगी की वजह चाहत है।
तुझसे जुड़ी हर ख़बर चाहत है,
बस तेरा साथ हो वोह तोहफ़ा चाहत है।

(185)

दिल के क़रीब रहने की चाहत है तुझसे,
जाने कब मोहब्बत बन जाए अब मेरी आदत तुझसे।
तेरे साथ जिए बिताए हर पल को याद करते हैं हम,
होने दे खुद को तेरे बगैर बेक़रार यह दिल तेरे बिना बिलकुल अधूरा है।

(186)

तेरी आँखों की दीवार से चाँद तक बातें कर लेते हैं,
तेरे दिल की धड़कन से अपने दिल को जुड़ा लेते हैं।
मोहब्बत के इस रास्ते पे हम चलते जाएँगे,
तेरे इश्क में सारी दुनिया को भूल जाएँगे।

love-shayari

(187)

तेरी आँखों में खो जाऊं,
बस यही एक ख़्वाब है,
तेरे प्यार की गहराइयों में,
खोने को मौक़ा है।
तेरे साथ जिए बिताए हर लम्हे को जीते हैं हम,
तेरे बिना ज़िंदगी, एक ख़्वाब सी लगती है।

(188)

मोहब्बत की इक अधूरी कहानी है,
तुझे पाने की इक अभियानी है।
जीने के लिए तेरी हर ख़बर चाहत है,
तेरे बिना जीना ज़िन्दगी अधूरी बहुत मुश्किल है।

(189)

तेरे प्यार की राहों में खो जाएंगे हम,
तेरे इश्क के दरिया में डूब जाएंगे हम।
चाहत की मस्ती में हम बिगड़ जाएंगे,
तेरे प्यार में हम खुद को खो जाएंगे।

(190)

तेरी आँखों में खो जाना चाहता हूँ,
तेरे ख्वाबों में खो जाना चाहता हूँ।
जब भी तू मेरे पास आती है,
बस तुझे अपने आस-पास पा जाना चाहता हूँ।

(191)

तुमसे मोहब्बत है,
ये जान लेते हैं हम,
दिल की बातें हम तुम्हारे सामने आने लगते हैं।
चाहत के दीप जलाए,
राहों में फूल खिलाए,
तुमसे मोहब्बत का इजहार करने को,
हम खुद को तैयार करने लगते हैं।

(192)

तेरी खुशबू से सजी हैं ये हवाएं,
तेरी यादों से महका हैं ये फिजाएं।
जब भी याद आती हैं तेरी जुबां से मोहब्बत,
दिल धड़कता हैं जैसे लिख रहा हैं नयी कहानी।

(193)

तुम्हारी बातें, तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हारे हर ख़याल से हैं ये ज़िंदगी ख़ूबसूरत।
जब भी तुम्हारे साथ होते हैं हम,
दुनिया भूल जाते हैं, खुद को पाते हैं।

(194)

तेरे प्यार की रौनक से जगमगाएं रातें,
दिल में बसी हैं तेरी दीवानगी के सवालतें।
तेरे ख्वाबों की दुनिया में खो जाएं हम,
तेरे बिना अधूरे हैं, ज़िंदगी के सब मकसद।

(195)

तुम्हारी आँखों की गहराई में खो जाना है,
तुम्हारे होंठों की मीठी सी मुस्कान में खो जाना है।
जबसे तुम्हें देखा है, हमने यह जाना है,
प्यार का अहसास है जो हमें तुमसे जुड़ा है।

(196)

तुम्हारे प्यार में हम खो गए हैं,
तुम्हारे साथ हमने ज़िन्दगी को खो गए हैं।
दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम है,
हम तुम्हारे प्यार में बिलकुल दीवाने हैं।

(197)

तुम्हारे साथ बिताये हर पल को मैंने,
प्यार की राहों में बिताया है।
तुमसे जुड़े हर एहसास को मैंने,
ख़्वाबों में सजाया है। जाने कैसे तुम्हारी आँखों में,
मैंने अपनी ज़िंदगी बिता दी। तुमसे है प्यार इतना,
की हर दर्द को, मैंने अपने दिल में छुपा दी।

(198)

तेरे ख्वाबों में खो जाऊँ,
तेरे इश्क में रंग जाऊँ।
तू मेरी जिंदगी का एक हसीन सपना है,
तेरे प्यार में आज मैं बेखुद हो जाऊँ।

(199)

तुम्हारे इश्क में जी रहे हैं,
तेरे बिना रहना मुश्किल है।
हर पल बस तुम्हें पाने की ख्वाहिश है,
तुमसे दूर जाना मुझे नामुमकिन है।

(200)

जब ज़िन्दगी में ख़ुदा से एक दुआ माँगी,
तुम्हारे बिना ज़िंदगी ख़ली है मेरी,
ख़ुद को तुमसे ज़्यादा तुम्हे चाहते हैं हम,
क्योंकि तुम ही हो सच्ची मोहब्बत की वजह हमारी।

(201)

चाँद सितारों से भी हसीं हो तुम,
प्यार की राहों में ख़बरदार हो तुम।
हर ख़्वाब दिल का सच बन जाए,
तुम्हारी दीवानगी में उलझ जाए।

(202)

तेरे इश्क की राहों में खो जाऊँ,
मेरी सारी दुनिया तेरे नाम कर दूँ।
मोहब्बत की बारिश में भिग जाऊँ,
तेरे प्यार की गहराई में डूब जाऊँ।

(203)

क़दर करूँ तुम्हारी अपनी ज़िन्दगी से,
तुमसे है प्यार इतना ज़्यादा यारी से।
दिल चाहता है सिर्फ तुम्हें तुम्हारी बाहों में,
हर पल बिताना है तुमसे एक सफर अपने जीवन के सारे लम्हों में।

(204)

तुमसे दूर जाने का इरादा नहीं है,
तुम्हारे बिना जीने का वादा नहीं है।
तुम्हारे प्यार की रौशनी में जियेंगे हम,
तुम्हारे साथ ही अपनी दुनिया बनाएंगे हम।

हमें उम्मीद है की कि आपको यह जानकारी Love Shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख में में लिखी गई बात आपको अच्छी लगे तो इसे आगे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x