Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose : दोस्तों अगर आप किसी लड़की को चाहते है और अपने दिल के हाल उससे बता नहीं पा रहे है आपके अन्दर छुपी प्रेम को अगर आप लव लेटर के माध्यम से बताना चाहे तो सायद बात बन सकती है बहुत सारे ऐसे नवजवान लड़के है जो किसी लड़की से प्रेम करते है लेकिन उसके सामने जाकर उसे प्रपोज करने में डरते है।
अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है तो ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद हो सकते है और आपके प्यार की गाड़ी को आपके साथ चल सकती है लेकिन इसके लिए आप जिसको चाहते है तो उसके लिए एक लव लेटर लिखना चाहिए और अपनी प्रेमिका को देना चाहिए क्योकि पुराने ज़माने से ही प्रेम पत्र का प्यार successful हुआ है।
आप भी जानते है की प्यार जीवनभर में एक ही बार होता है अगर आपका प्यार सच्चा होगा तो उसके लिए कुछ भी कर सकते है उस वक्त आपको सिर्फ प्यार ही दिखाई देगा आपका प्रेमी इतना अच्छा लगने लगेगा की आप उसके प्यार में डूब जाएगे।
बहुत सारे लड़के या लड़कियाँ प्यार तो करते है पर बहुत सारे लोगो का प्यार असफल रह जाता है और इसके कई सारे कारण है जिसमे अपने प्यार को सही तरह से प्रोपोस करना भी सामिल है प्रेमी अपने प्यार को इजहार करने में जल्दीबाजी कर देते है उसके बाद बुग्तना पड़ता है।
लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको लव लेटर के माध्यम से अपने प्यार को प्रोपोस कैसे किया जाता है इसके बारे में लिखा है हम आपके लिए बेस्ट लव लेटर लिखा है जो आप अपने प्रेमी को लिखकर दे सकते है।
Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose (1)
Dear sweetheart,
कैसी हो तुम,
आज मै तुम्हे कुछ कहना चाहता हूँ जब मै तुम्हे पहली बार देखा था ना जाने इस दिल में किसी हलचल सी मच गयी थी पर मुझे ये नहीं पता था ये दिल तुम्हारे लिए इतना पागल हो जायेगा फिर तुम्हारी मुलाकाते बढती गति और मुझे पता ही चला मुझे आपसे इतना ज्यादा प्यार हो गया।
तुम्हारी ख़ास बात बताऊ तुम इतना ज्यादा खुबसूरत हो और तुम्हारा दिल और भी ज्यादा खुबसूरत है तुम्हारी सादगी तुम्हारा हँसाना, बोलना हर अदा पर मै फ़िदा हो गया हूँ मै आपसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगा हूँ।
I love you so much jaan.
मुझे पता है मैंने की मैंने इस ख़त में बहुत कुछ लिख दिया है उम्मीद है की आप नाराज नहीं होगी।
- प्यार भरा लव शायरी
- All Bank Application in Hindi
- Resignation Letter Format in Hindi
- Bank ATM Ke Liye Application
- Book Bank Application in Hindi
- Chutti ke Liye Application in Hindi
Best Love Letter in Hindi (2)
……जब से आपको देखा है मेरा दिल बेचैन हो गया है मुझे लगता है की आपसे प्यार हो गया है जबसे मुझे पता चला की आपसे प्यार हो गया है तब से मै सोच रहा हूँ मैंने कई बार I Love You बोलना चाहा लेकिन बोल नहीं पाया, हर वक्त आपको हमारी नजर ढूढती है जब तक आप हमें दिखती नहीं हो तब तक दिल बैचन सा रहता है और जब आप हमें नजर आती हो दिल को सुकून मिलता है और ख़ुशी से मन गदगद हो जाता है।
आपके घर के सामने मै जानबुझकर गुजरता हूँ ताकि आपको देख सकूँ ……..जी, मै सच बोल रहा हूँ आप से बहुत प्यार है कई दिनों से मेरे दिल में यही चल रहा था की मै अपने दिल के बात लव लेटर में लिख दूँ, मैंने पहले दो पर लव लेटर लिखकर फेक दिया क्योकि मुझे देने की हिम्मित ही नहीं हुई लेकिन अबकी बार मैंने बहुत हिम्मत करके लव लेटर दिया है यव जानकर की सायद आप भी हमसे प्यार करती है इसलिए मै इस लव लेटर देकर आपको प्रोपज कर रहा हूँ।
I love you…….
…… जी आप जब मुस्कुराती है तो बहुत खूबसूरत लगती है और आपके होठ गुलाब के जैसे लगते है, आपकी आंखे में एक अजब सा नशा है जो हर किसी को दीवाना बना देता है अगर आप किसी को एक बार देख ले तो वो आपके प्यार में पागल हो जायेगा जब भी मै आपसे नजरे मिलाता हूँ तब में दिल में एक अलग सा झटका लगता है ऐसा मनो की बिजली ने पुरे शारीर को हिला दिया हो।
आपकी बाल दिल करता है की इनसे खेलु और औसी में खो जाऊ आपके बारे में जितना भी लिख ये सब आपके आगे फीका है आप से इतना कहना चाहता उन की आप मुझे अपने गले की ओढनी बना लो या होठ की लाली और हो सके तो कान की बाली बना लो यां होठ की लाली ताकि चिकने और मुलायम गालो को हमेशा छूता रहूँ जब आप बगल से गुजरती है तो आपके से मन मोहक खुसबू आती है।
Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose (3)
Dear …..
मै तुमसे आमने सामने की मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे तुमसे मुलाकात का मौका नहीं मिला इसलिए मै इस लेटर के जरिये तुमसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ शायद तुम्हे मेरी बात का बुरा लगे तो इसके लिए अभी से ही Sorry बोलता हूँ प्लीज् इस लेटर को फेकना मत, मैंने जबसे तुमको देखा है।
हर चीज मै तुम ही तुम दिखाई देती हो, तुम्हारा हँसना, तुम्हारा बोलना और तुम्हारा मुस्कुराना मेरे दिल में खलबली मचा देता है तुम बहुत खूबसूरत और बहुत अच्छी हो शायद मै तुम्हारे काबिल नहीं हूँ मै बहुत दिनों से सोच रहा था की मै तुम्हे प्रपोज करू आज बड़ी हिम्मत कर इस लेटर को लिखा हूँ,
सुनो मै आज पहली बात तुमसे कंपते हुए कह रहा हूँ “I love you ……” मेरा दिल तुम्हारा गुलाम गुलाम होना चाहता है मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो मुझे तुमसे प्यार हो गया है मै तुम्हे बहुत खुश रखूँगा मै इस दुनिया की हर ख़ुशी दूंगा क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो।
मुझे देखकर मुस्कुराना पल-पल पर अपनी आदयें दिखाना मुझे ऐसा लगा की तुम भी मुझसे प्यार करती हो लेकिन हो सकता है की यह मेरे आँखों का धोखा हो इसलिए मै तुम्हे सीधे अपने दिल की बात बताने की कोशिश नहीं की, मै यह जानना चाहता हूँ की क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो मै ऐसा लड़का नहीं हूँ की अगर तुम मुझे रिजेक्ट करोगी तो मै तुम्हारे पीछे पड़ जाऊंगा और ना ही मै अन्य लडको की तरह कायर हूँ।
जो तुम्हारे लिए अपने हाथो की नाश काट हूँगा, ऐसा कर लूँगा – वैसा कर लूँगा अंत में बस इतना कहना चाहता हूँ की,
अगर अपनी किस्मत लिखने का,
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..
Mera Pahla Pyar Love Latter in Hindi (4)
मेरा पहला प्यार ….
How are you…..
आज मै तुमसे इस खत के माध्यम से तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ मै तुम्हारा नाम इस ख़त में नहीं लिख सकता क्योकि तुम्हारा नाम मेरी सांसो में पहले से ही लिखा है जब तुम मुझे पहली बार मिली थी वह पल मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा पल था आप भले ही मुझसे दूर है लेकिन मै आपसे बहुत प्यार करता हूँ।
आपका मेरी जिन्दगी में आने से मेरी जिन्दगी बहुत खूबसूरत हो गयी है मै अपनी पूरी जिन्दगी आपके साथ बिताना चाहता हूँ आखिरी साँस तक आपके साथ रहना चाहता हूँ मुझसे कोई भूल हो गयी हो तो मुझे माफ़ करना आपके खटका इंतजार रहेगा।
इश्क और इवाद्त कहाँ जुदा है
जिसपर आ जाये वही खुदा है
आपका प्यार ……
XYZ
गर्लफ्रेंड का दिल छू जाने वाला लव लेटर (5)
My love….
दिल बाद आपको ही चाहता है आपकी यादो में खो जाना चाहते है तुम्हारा नाम इस ख़त में लिखने का कोई फायदा नहीं क्यों तुम्हारा नाम तो मेरी सांसो में लिखा है जिस दिन तुम्हे पहली बार देखा था वह जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था आप मुझसे भले ही दूर है लेकिन आप मेरी दिल की धड़कन में है।
तुम मेरी गुनगुनी धुप हो और सर्दी भी तुम और अलाव और भी क्या लिखू इस प्रेम पत्र में शब्द भी तुम और भाव भी तुम इस ख़त में कुछ बुरा लगा हो तो मुझे मांफ करना हमें आपके ख़त का बेसब्री से इंतेजार रहेगा।
How To Write Love Letter in Hindi (6)
मेरा पहला प्यार ……..
जो बात मैंने अपने दिल में कब से दबा कर रखा/राखी थी आज मै तुमसे कहना चाहता हूँ जब भी तुम मेरे सामने होती हो तो मै कह नहीं पाता हूँ लेकिन आज बताने जा रहा हूँ आपके साथ दोस्ती कब प्यार में बदल गयी मुझे पता ही नहीं चला लेकिन अब आपको देखे बिना आपसे बात किये बिना मै रह नहीं पा रहा हूँ मै आपसे बहुत प्यार करने लगा हूँ अब आप मेरे दिल की धरकन बन गई है।
अब तो ऐसे लगता है ये दिल सिर्फ आपके लिए ही धड़कता है मै आपसे वादा करता हूँ मै आपकी बहुत इज्जत करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा आपको कभी कोई दुःख नहीं होने दूंगा आपको जिन्दगी मै हर वो ख़ुशी देना चाहता हूँ जिसकी आप हकदार हो आपको हमारी बात का बुरा लगे तो हमें मांफ करना।
I love you my first and last love
Your True Lover
S Love……….
हमें उम्मीद है की कि आपको यह जानकारी Love Letter in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख में में लिखी गई बात आपको अच्छी लगे तो इसे आगे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :-
Bhai akdam mast hai
Thanks
बहुत शानदार प्रेम पत्र लिखे है
थैंक्स
Most Welcome