अगर आप एक जिओ फोन यूजर है और आप जानना चाहते है की जियो फोन में आईपीएल मैच कैसे देखे – Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है यहाँ आपको जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखते है इसके बारे में पूरी जानकारी जानने को मिलेगा।
आईपीएल 2023 का शेड्यूल जब से जारी हुई है तब से सभी क्रिकेट प्रेमी लोग लाइव आईपीएल देखने के लिए इन्टरनेट पर अलग-अलग आईपीएल देखने से जुडी प्रश्न सर्च करते है ताकि वह लोग अपने फोन में लाइव आईपीएल मैच देख पाएं।
ऐसे भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को ज्यादा परेशानी नहीं है क्योकि इन्टरनेट पर एंड्राइड फोन के के लिए कई सारे आईपीएल दिखाने वाले एप्स मौजूद है लेकिन बात जब जिओ यूजर्स के लिए आती है बहुत कम लोग ही जानते है की Jio Phone Me Live IPL Kaise Dekhe अगर आप जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे।
इस तरह के प्रश्न गूगल और यूट्यूब पर सर्च करके थक गए है तो आप आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आप आपको जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे इसके बारे में बेहद सरल तरीका बताने वाला हूँ अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट पर अंत तक बने रहें।
Free Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe 2023
बहुत सारे लोग हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन नहीं ले सकते है वे लोग जानना चाहते है की जिओ फोन में आईपीएल फ्री में कैसे देखे अगर आपको भी फ्री में आईपीएल मैच देखना नहीं तो निचे बताये गये तरीके को फॉलो करें।
Jio Phone में फेसबुक से फ्री आईपीएल लाइव कैसे देखें
बहुत सारे जिओ फोन यूज करने वाले लोग फेसबुक इस्तेमाल करते है लेकिन उनको सायद मालूम नहीं होगा की फेसबुक के माध्यम से भी लाइव आईपीएल देखा जा सकता है।
- सबसे पहले अपने जिओ फोन में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर फेसबुक लोगिन कर लें।
- उसके बाद फेसबुक के विडियो के सेक्सन में जाना है और वहां सर्च बॉक्स में Live IPL लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद सर्च रिजल्ट में कई सारे विडियो देखने को मिलेंगे लेकिन आपको उसी विडियो को देखना है जो लाइव चल रहा हो।
Jio Phone में YouTube से फ्री आईपीएल लाइव कैसे देखें
आज के समय में इन्टरनेट पर यूट्यूब सबसे बड़ा सर्च इंजन हो गया है, यहाँ दुनियभर के जानकारी देखने को मिल जाती है, यूट्यूब पर आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके लाइव आईपीएल देख सकते है।
- सबसे पहले अपने जिओ फोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर विडियो सर्च के ऑप्शन में जाकर Live Cricket लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद सर्च रिजल्ट में कई सारे विडियो देखने को मिलेंगे लेकिन आपको उसी विडियो को देखना है जो लाइव चल रहा हो।
बिना रुके जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
अगर आप मन के यह विचार आ रहा है की जिओ इतना छोटा फोन है इसके कहाँ से आईपीएल चलेगा, अगर आप जिओ फोन के बारे में आईपीएल लाइव न चलने की बात अपने दिमाग में ला रहे है तो यह आपके दिमाग का वहम है।
आपको बता हूँ की जिओ स्टोर पर मौजूद Hotstar App और Cricket Recharges Plans के सहायता से आप बिना रुके पुरे आईपीएल सीजन का मजा ले सकते है
Step-1. सबसे पहले आपको Jio Store में जाना है और वहां सर्च बॉक्स में Hotstar लिखकर सर्च करना है।
Step-2. सर्च रिजल्ट में आई सबसे पहले वाला ऐप को डाउनलोड कर लेना है, फिर इनस्टॉल करना है, अब ऐप को ओपन करना है।
Step-3. अगर आप आईपीएल के सीजन में ऐप को ओपन कर रहे है तो आपको होम स्क्रीन पर ही आईपीएल का लोगो दिख जाएगा।
Step-4. उस पर क्लिक करके आप लाइव आईपीएल मैच देख पाएगे।
Note: – लेकिन ध्यान रहे की यह मैच केवल 5 मिनट ही चलेगा, इससे ज्यादा देर तरह आईपीएल देखने के लिए आपको Hotstar का Subscription लेना पड़ेगा।
Hotstar Subscription Plan की जानकारी
हॉटस्टार ने दो प्रकार के सब्सक्रिप्शन प्लान दिए जिसमे पहला VIP Subscription, दूसरा Premium दोनों प्लान का कीमत अलग अलग है अगर आप इन दोनों प्लान में से किसी भी प्लान को अगर एक्टिव कर लेते है तो पुरे 1 साल तक हॉटस्टार पर दिए जाने वाले सभी टीवी शो, फिल्म आदि प्रसारण देख सकते है हॉटस्टार के सभी प्लान के बारे में निचे लिस्ट में देख सकते है।
वैसे तो इन्टरनेट पर आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए बहुत सारे साधन मिल जाएगा, लेकिन अगर आईपीएल का पूरा सीजन देखने की बात की जाए तो इसमें कुछ समस्या आ सकती है, अगर आप बिना किसी रुकावट के आईपीएल का पूरा मैच देखता चाहते है तो आपको Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले लेना चाहिए।
अगर आप ऐसा सोच रहे की Hotstar Subscription Plans काफी महंगा होता है तो ऐसा नहीं है, अगर आप अपने अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ Hotstar Subscription Plan लेते है तो आपको काफी सस्ता हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन + मोबाइल रिचार्ज दोने को जाएगा इसके बाद आप लाइव आईपीएल मैच बिना रुके देख पाएंगे।
Jio Phone के लिए बेस्ट क्रिकेट पैक
जैसा कि हम जिओ काफी फेमस कंपनी है इसका सिमकार्ड लगभग भारत मे लगभग 13.68 करोड़ लोग इस्तेमाल करते है अगर आप भी जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको बता दे कि आईपीएल के पूरा सीजन देखने के लिए जिओ में कई सारे प्लान दिए गए।
अगर आप ₹666 का रिचार्ज करवाते है तो इसमे आपको 2 GB डेटा रोज (56 दिन) मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और Disney+ Hotstar का VIP Subscription 1 साल के लिए फ्री मिलता है इसके अलावा कई सारे क्रिकेट प्लान है जिसे नीचे आप देख सकते है।
Jio प्लान | डाटा | वैधता | हॉटस्टार का प्लान |
499 रूपये | 1.5GB रोज (84GB) | 56 दिन | (जिओ मोबाइल के लिए) |
401 रूपये | 3GB रोज (90GB) | 56 दिन | (जिओ मोबाइल के लिए) |
598 रूपये | 2 GB रोज (112 GB) | (जिओ मोबाइल के लिए) | |
777 रूपये | 1.5GB + 5 GB रोज (131GB ) | 84 दिन | (जिओ मोबाइल के लिए) |
2599 रूपये | 2GB रोज + 10GB रोज (740GB ) | 365 दिन | (जिओ मोबाइल के लिए) |
Jio Phone IPL Kaise Dekhe [Video]
FAQ
Q : आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
Ans : फ्री में आईपीएल देखने के लिए आप फेसबुक, यूट्यूब और थर्ड पार्टी ऐप्स का मदद ले सकते है।
Q : जिओ टीवी पर आईपीएल कौन से चैनल पर आ रहा है?
Ans : Hotstar में Sports वाले सेक्शन में जाए वहां पर आपको IPL मैच लाइव चलता दिख जाएगा।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट IPL Dekhne Wala Apps पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।