Industry Meaning in Hindi : आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Industry का मलतब होता है? इंडस्ट्री शब्द का इस्तेमाल बिजनेस के क्षेत्र में अधिक होता है। जैसा कि आप जानते हैं कि जब कोई भी व्यक्ति बिजनेस करता है तो उसे विशेष इंडस्ट्री के अंतर्गत गिना जाता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप बैंकिंग संबंधित बिजनेस करते हैं तो आपको बैंकिंग इंडस्ट्री के अंतर्गत अकाउंट किया जाएगा ऐसे में बहुत सारे लोग हैं। जिनके मन में सवाल आता है कि आखिर में इंडस्ट्री का हिंदी में क्या मतलब होता है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी।

Industry Meaning in Hindi
Industry हिंदी मलतब ‘उद्योग’ होता है। कोई विशेष सेक्टर जहां पर वस्तु और सर्विस का अधिक मात्रा में निर्माण किया जाता है। उसे हम लोग इंडस्ट्री कहते हैं।
- Call Forwarding Meaning in Hindi
- Portfolio Meaning in Hindi
- Blogging Meaning in Hindi
- Million, Billion, Trillion Meaning in Hindi
- What’s Up Meaning in Hindi
- Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi
What is Industry in Hindi
इंडस्ट्री का मतलब होता है कोई ऐसा सेक्टर जिसमें विशेष प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस का निर्माण किया जाता है। उदाहरण के तौर पर मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी) यहां पर सभी प्रोडक्ट असर्गिस का निर्माण करने के लिए स्टाफ की जरूरत पड़ती है।
इसके अलावा इंडस्ट्री को संचालित करने के लिए प्रोडक्ट डिजाइनिंग डिप्लोमा एंड प्रोडक्शन मार्केटिंग और सेल्स जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है।
Example of Industry in Hindi
इंडस्ट्री को बेहतर ढंग से समझने के लिए आइए Automobile industry का उदाहरण देखते हैं। ऑटोमोबाइल उद्योग एक ऐसा उदाहरण है जिसके माध्यम से आप को समझने में आसानी होगी कि इंडस्ट्री होती क्या है।
जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि ऑटोमोबाइल लिस्टिंग में कार बस ट्रक और दोपहिया वाहनों की नई फैशन की जाती है। उसके बाद उन्हें बाजार में बेचने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
Types of Industries in Hindi
इंडस्ट्री कई प्रकार की होती है जैसे; एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, रिटेल, एनर्जी, service sector, IT industry, entertainment और Hospitality industry आदि।
1. Agricultural Industry in Hindi
एग्रीकल्चर इंडस्ट्री का मतलब है। कृषि संबंधित उद्योग इसके अंतर्गत कृषि संबंधित चीजों का उत्पादन किया जाता है। ऐसे में एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में वह लोग सम्मिलित होते हैं। जिनके पास कृषि संबंधित व्यापक जानकारी होती है। उदाहरण के तौर पर अंगूर के बाग अंगूर की पैदावार की जाती है और उसे फिर बाजार में बेचने के लिए लाया जाता है।
2. Manufacturing Industry in Hindi
मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का मतलब होता है। दिनमान संबंधित उद्योग धंधे तौर पर सीमेंट उद्योग जहां पर सीमेंट का निर्माण किया था।
3. Construction Industry in Hindi
कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रिक का मतलब होता है। इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे स्ट्रक्चर, जैसे जैसे उद्योग धंधे संचालित करना है। इसके अंतर्गत सड़क पुल और बड़े-बड़े बिल्डिंग कंपलेक्स बनाए जाते हैं।
4. Energy Industry in Hindi
एनर्जी इंडस्ट्री का मतलब होता है। ऐसे उद्योग जो उर्जा संबंधित चीजें का निर्माण करते हैं। उदाहरण के लिए बिजली तेल गैस संबंधित इंडस्ट्री इसके द्वारा एनर्जी उत्पन्न की जाती है।
5. Mining Industry in Hindi
माइनिंग इंडस्ट्री का मतलब होता है। खनिज धातु और दूसरे प्रकार के प्रति संसाधन को धरती से निकालने के लिए उद्योग धंधे स्थापित करना उसे ही खाना इंडस्ट्री कहते हैं। उदाहरण के तौर पर कोयले का खनन करना इसे माइनिंग इंडस्ट्री के अंतर्गत गिना जाता है।
6. Service Industry in Hindi
Service Industry मतलब सेवा उद्योग Customers को सेवाएं (services) प्रदान करने के लिए काम करती है, जैसे कि finance, healthcare, education और परिवहन इन सबको सर्विस इंडस्ट्री के अंतर्गत गिना जाता है।
7. Technology Industry in Hindi
Technology Industry टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रदान करने का काम करती है, उदाहरण के तौर पर मोबाइल एप्स बनाने वाली कंपनियों को हम लोग टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के अंतर्गत गिनते हैं।
8. Retail Industry in Hindi
रिटेल इंडस्ट्री का मतलब होता है। खुदरा उद्योग इसके अंतर्गत सुपरमार्केट डिपार्टमेंटल स्टोर ऑनलाइन दुकान है। इन सबको रिटेल इंडस्ट्री के अंतर्गत गिना जाता है। इसके अंतर्गत कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने का काम करती है। उदाहरण के लिए शॉपर स्टॉप जो विभिन्न प्रकार के चीजों को बेचने का काम करता है।
9. Hospitality Industry in Hindi
Hospitality Industry के अंतर्गत ग्राहकों को आवास, भोजन और पेय और दूसरी सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करती है, जैसे की होटल, रेस्तरां और रिसॉर्ट। उदाहरण के लिए ताज होटल।
10. Entertainment Industry in Hindi
Entertainment Industry के अंतर्गत इंटरटेनमेंट संबंधित चीजों का निर्माण किया जाता है। उदाहरण के लिए फिल्में बनाना म्यूजिक रिकॉर्डिंग करना इन सब को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंतर्गत गिना जाता है।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
Related Articles :-
- Management Meaning in Hindi
- Corporate Meaning in Hindi
- Call Barring Meaning in Hindi
- Emoji Meaning in Hindi
- Acquired Meaning in Hindi
- Equity Meaning in Hindi
- Lien Amount Meaning in Hindi