Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe 2023

Author: Nishant Singh Rajput | 2 months ago

क्या आप Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में जानना चाहते है अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है यहाँ आपको Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे इसके बारे में बताने वाले है भारत मे क्रिकेट के एक से बढ़कर एक दीवाने मिल जाते है जब भी कोई क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होता है तो क्रिकेट देखने वाले दर्शकों की बाढ़ सी आ जाती है।

खासकर जब आईपीएल और वर्ल्डकप का मैच हो रहा हो इन मैचों में क्रिकेट देखने वालो में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहते है आज के समय मे सबसे ज्यादा Hotstar Par IPL Match देखा जा रहा है।

Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe

वर्तमान समय मे स्मार्टफोन टेलीविजन का रूप ले लिया है जिस प्रकार से आप टेलीविजन पर मूवी, सीरियल, क्रिकेट न्यूज़ आदि देखते है उसी प्रकार के सभी कार्यक्रम आप अपने स्मार्टफोन में फ्री वाला Hotstar Download करके देख सकते है हॉटस्टार हर हमे क्रिकेट मैच के अलावा अनेको प्रकार के खेल का लाइव प्रसारण दिखाया जाता है.

जिसको वजह से लोग Hotstar Par Live IPL Match देखना पसंद करते है आज के समय मे 80% लोग अपने स्मार्टफोन में ही किसी प्रकार के Live Cricket Match मैच देखना चाहते है क्योंकि भारत इंटरनेट भी सस्ता हो गया है सभी क्रिकेट प्रेमी मोबाइल मे किसी भी जगह बैठकर क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है।

हॉटस्टार एक अच्छा विकल्प हो सकता है आज हम आपको Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Hotstar क्या है – Hotstar in Hindi

हॉटस्टार एक ऐसा प्लेटफार्म है ज्यादा आप टीवी मूवीज़, स्ट्रीमिंग, लाइव क्रिकट आदि देख सकते है हॉटस्टार को सबसे ज्यादा Live Cricket Match देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा हॉटस्टार पर लगभग टीवी 37 चैनल्स देखने को मिलते है इसमे अलग-अलग 9 भाषाओं में जैसे, हिंदी, बंगाली, तेलुगू, मलयालम, तमिल, मराठी, अंगेजी और कन्नड़ आदि में आप किसी भी वीडियो को देख सकते है।

NameHotstar Apk
HeadquartersMumbai, India
CategoryTV Movies and Streaming
Category Rank#14
Global Rank#417
Ratings 4.2*
Country Rank#27
Downloads50Cr+

जैसा कि आप जानते है कि प्रत्येक साल आईपीएल टूर्नामेंट और कई सारे क्रिकेट मैचों के आयोजन होता है जिसे देखने के लिए हम टेलीविजन का सहायता लेते है लेकिन बहुत सारे लोग मोबाइल फोन में Hotstar App Download करके टीवी जैसे, क्रिकेट, टूर्नमेंट जैसे प्रोग्राम देख सकते है Premium Hotstar को डाउनलोड और इनस्टॉल करना काफी आसान है।

Hotstar App कैसे डाउनलोड करें

भारत में क्रिकेट का क्रेज सबसे ज्यादा है अक्सर जब आईपीएल, 20-20 और वर्ल्डकप जैसे मैचे शुरू होती है तो ज्यादेतर लोग हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देखना पसंद करते है क्योंकि किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण दिखाने का कॉपीराइट केवल Star Sports चैनल के पास है।

hotstar par live cricket free me kaise dekhen

हॉटस्टार ऐप्प का डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ जाती है अगर आप भी फ्री वाला Hotstar Download करने का मन बना लिए है तो आप नीचे दिया आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाए वहाँ सर्च बॉक्स में Hotstar टाइप करें फिर सर्च करें।

Step-2. सबसे ऊपर वाले Hotstar App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करें।

Step-3. अब ऐप्प को ओपन करें इसमें कई सारे फीचर्स दिए होंगे फ्री में लाइव टीवी चैनल, क्रिकेट मैच, टीवी शो, न्यूज़ चैनल आदि देख सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सारी मोबाइल ऐप्पस देखने को मिल जाएगी जिसमे बहुत सारे फँसन होते है जिस प्रकार से हॉटस्टार में है लेकिन वैसी पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित नही है अब आपको यही सलाह देंगे

अगर आप हॉटस्टार इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका सब्सक्रिप्शन खरीद ले आपको कई सारे चैनल्स और वीडियोज देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा सबसे जरूरी चीज आप सेफ रहेंगे।

Hotstar के बारे में जानकारी

DISNEY+HOTSTAR काफी लोकप्रिय है जिसके जड़िये आप केवल क्रिकेट मैच ही नही बल्कि फ़िल्म, सीरियल, कमेडी, न्यूज़, सभी प्रकार मैच जैसे ओर भी चित्रहार देख सकते है वैसे तो हॉटस्टार को इस्तेमाल करने के दो तरीके है

हॉटस्टार के ऑफिसियल वेबसाइट से या हॉटस्टार ऐप के माध्यम से Subscription लेकर लाइव क्रिकेट या आईपीएल मैच देख सकते है और दूसरा फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करके इस लेख में दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा

आज के समय मे इसका 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग है हॉटस्टार से आप Live Cricket Match Free में क्रिकेट मैच देख सकते है

Hotstar IPL Premium Recharge Plan

अगर आप हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको यहाँ तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है, तीनो प्लान्स अलग अलग तरह के कैटेगरी है आपको हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन तो ऊपर बताये गये प्लान्स को देखकर अपने बजट के अनुसार प्लान चुन सकते है।

भारत मे सबसे ज्यादा Jio और Airtel का सिमकार्ड इस्तेमाल किया जाता है इसलिए हम इन दोनों सिमकार्ड के आईपीएल रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे तो आइये इसका प्रोसेस समझ लेते है।

Airtel Users IPL Recharge Plan

अगर आप ऍप्लिकेशन और वेबसाइट के अलावा मोबाइल रिचार्ज करके आईपीएल देख सकते है जैसे कि हम जानते है कि वर्तमान समय एयरटेल यूजर्स सबसे ज्यादा ₹479 का रिचार्ज करवाते है जिसमे उन्हें 1.5 GB डेटा साथ अनलिमिटेड कॉल्स 56 दिनों के लिए मिलता है।

इसके अलावा आईपीएल के सीजन में ₹699 का रिचार्ज करवाना चाहिए इस प्लान में आपको 2 GB डेटा रोज (56 दिन) मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और Disney+ Hotstar का VIP Subscription 1 साल के लिए मिलता है।

एयरटेल प्लानकॉलिंगडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपयेअनलिमिटेड3GB रोज28 दिन1 साल के लिए
699 रूपयेअनलिमिटेड2GB रोज56 दिन1 साल के लिए
2798 रूपयेअनलिमिटेड2GB रोज365 दिन1 साल के लिए

इसके अतिरिक्त कई सारे आईपीएल रिचार्ज प्लान जिसका उदारहण नीचे दिया गया है जिससे आप पूरे एक साल किसी भी क्रिकेट मैच, मूवी, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स आदि देख सकते है अगर आप फ्री में आईपीएल देखना चाहते है तो इस पोस्ट में फ्री Free IPL Kaise Dekh इसका भी तरीका बताया गया उसे फॉलो करें।

Jio Users IPL Recharge Plan

hotstar 1

जैसा कि हम जिओ काफी फेमस कंपनी है इसका सिमकार्ड लगभग भारत मे लगभग 13.68 करोड़ लोग इस्तेमाल करते है अगर आप भी जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको बता दे कि आईपीएल के पूरा सीजन देखने के लिए जिओ में कई सारे प्लान दिए गए।

जिओ यूजर के लिए पॉपुलर प्लेन ₹666 के रिचार्ज करवाने पर 1.5 GB डेटा साथ अनलिमिटेड कॉल्स 56 दिनों के लिए मिलता है लेकिन आप आईपीएल देखना पसंद करते है तो आप जो रिचार्ज हमेसा करवाते है उसमे कुछ रुपये और लागकर आप उसी मोबाइल रिचार्ज से पूरे आईपीएल टूर्नामेंट का मजा ले सकते है।

अगर आप ₹666 का रिचार्ज करवाते है तो इसमे आपको 2 GB डेटा रोज (56 दिन) मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और Disney+ Hotstar का VIP Subscription 1 साल के लिए फ्री मिलता है इसके अलावा कई सारे क्रिकेट प्लान है जिसे नीचे आप देख सकते है।

Jio प्लानकॉलिंगडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपयेअनलिमिटेड3GB रोज28 दिन1 साल (मोबाइल के लिए)
666 रूपयेअनलिमिटेड2GB रोज56 दिन1 साल (मोबाइल के लिए)
888 रूपयेअनलिमिटेड2GB रोज84 दिन1 साल (मोबाइल के लिए)
2599 रूपयेअनलिमिटेड2GB रोज + 10GB365 दिन1 साल (मोबाइल के लि

Hotstar वेबसाइट से लाइव फ्री क्रिकेट मैच देखें

पहला तरीका –

Step-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में Chrome browser में गूगल ओपन कर लेना है।

Step-2. अब गूगल में Hotstar.com वेबसाइट को ओपन करे।

Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद निचे Sports का ऑप्शन चुने

hotstar par live cricket free me kaise dekhen

Step-4. उसके बाद फिर आपके समाने Cricket का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, आपके समाने लाइव चल रही सभी क्रिकेट मैच दिख जाएगी

hotstar par live cricket free me kaise dekhen

Step-5. यहां आपको जिस क्रिकेट मैच लाइव देखना है उस पर क्लिक करें क्रिकेट मैच कुछ सेकेंड में लाइव शुरू हो जाएगा।

hotstar par live cricket free me kaise dekhen

Step-6. ध्यान रहे इसे आप केवल 10 मिनट ही फ्री में देख पाएंगे 10 मिनट के बाद फिर 10 मिनट फ्री में देखना चाहते है तो अपने क्रोम ब्रिउजर का Cache Clear कर दें।

Step-7. ब्रॉउजर का कैचे क्लियर करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करें History > Clear browsing deta > Clear deta पर क्लिक करना है।

Step-8. इतना करने के बाद कुछ ही सकेंड में क्रोम ब्रिउजर का कैचे डिलेट हो जायेगा आप पुनः 10  मिनट और Hotstar पर Live Cricket Match Free में देख जाएंगे।

अगर आप बिना रुके Live Cricket Match देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसके लिए प्लान रिचार्ज करवाना होगा Hotstar Premium Plan Recharge की जानकारी ऊपर दिया गया है।

Hotstar App पर Live Cricket Match कैसे देखें

हॉटस्टार पर Live Cricket देखने के लिए आपको पहले हॉटस्टार ऐप्प को डाउनलोड करना होगा जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।

Step-1. अगर आपने हॉटस्टार का किसी प्रीमियम प्लान का रिचार्ज करवा लिया है तो आपको अब हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा।

Hotstar se ipl match kaise dekhe

Step-2. अब हॉटस्टार ऐप्प को ओपन करना है ऊपर बाए ओर तीन लाइन पर क्लिक करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. यहाँ आपको जिस मोबाइल नंबर पर हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिए है उस नंबर को डालना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step-4. अब आपके द्वारा डाला गया नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे डालना होगा (हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला मोबाइल नंबर आपके इसी फोन में होगा तो ओटीपी ऑटोमेटिक डिडेक्ट कर लेगा)

Hotstar se ipl match kaise dekhe

Step-5. आप आप हॉटस्टार के होम पेज पर आ जाएंगे आपके सामने कई सारे कैटेगरी दिखेंगे आपको नीचे दाएं ओर दिया गया Sport का ऑप्शन चुनना है।

Step-6. इसके बाद आपको Cricket का ऑप्शन चुनना है जहाँ आपको लाइव चलती हुआ कई सारी क्रिकेट मैच चलती हुई देखेगी।

Hotstar par Live Cricket Match Free me kaise dekhe

Step-7. जिससे आपके सामने टीवी चैनलों का सूची भी दिखेगी आपको ऊपर ही आपको जिसका भी Live Cricket Match देखना है उसपर क्लिक करके आसानी से देख पाएंगे।

इसमे से कोई भी रिचार्ज करवाने के बाद आप Jio TV App से आईपीएल के अलावा क्रिकेट मैच, नई मूवी, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स आदि देख सकते है।

Free Wala Hotstar पर Live Cricket Match कैसे देखें

आज के समय पर इन्टरनेट पर कई प्रकार में मूड ऐप मौजूद है इसके इस्तेमाल करके ऑरिजनल की तरह एक्टिविटी कर पाएंगे, इसी तरह आज-कल Free Wala Hotstar (Premium Hotstar Mod Apk) के बारे में काफी बातें सुनने को मिल रही है की इस ऐप के जरिये आप किसी भी क्रिकेट मैच या ऑरिजनल हॉटस्टार की तरह सभी प्रोग्राम देख सकते है।

यह बिलकुल सही बात है लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन्टरनेट से डाउनलोड किया गया कोई भी Apk में Malware में हो सकता है आपको फोन भी हैक हो सकता है इसलिए इस तरह के ऐप को सोच- समझकर यूज करें।

FAQ

Q : हॉटस्टार का सबसे सस्ता सब्स्क्रिप्शन प्लान कौन सा है?

Ans : हॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान ₹149 का है जिसमे आपको 3 महीने के लिए 720p में कोई विडियो हॉटस्टार पर देख सकते है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Hotstar Par IPL Kaise Dekhe पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment