Hmm Full Form Meaning in Hindi | Hmm का मतलब क्या होता है

Author: Nishant Singh Rajput | 3 months ago

Hmm Meaning in Hindi : दोस्तों क्या आपको मालूम है की Hmm Full Form क्या है अगर नहीं तो इस लेख पर अंत तक बने रहे जब भी हम किसी से व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इन्स्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया के जरिये चैट कर रहे होते है तब Hmm वर्ड का इस्तेमाल करते है।

बहुत सारे लोगो को मालूम नहीं होता है Hmm Ka Matlab Kya Hota hai अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है तो आपको इसके बारे में जरुर जानना चाहिए। 

hmm meaning full form in hindi

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर चैट करने पर Hmm शब्द का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है माना जाता है की इस वर्ड को ज्यादातर लडकिय इस्तेमाल करती है बहुत सारे लोग जो Hmmm का मतलब नहीं जानते है। 

इसका मतलब जानने के लिए इन्टरनेट पर Hmm Meaning in Hindi खोजते है सायद ही होने इसका मलतब मिल पाता है लेकिन आज इस लेख में आपको Hmm Full Form Meaning in WhatsApp के बारे में जानेंगे।

Hmm Meaning in Hindi

सोशल मीडिया पर चैट के दौरान किये जाने वाले Hmm किसी भी तरह का शब्द (Word) नहीं है, यह एक Expression है जो हम एक दुसरो को अपनी बात हो नए ढंग से बताने के लिए करते है Hmm का मलतब ठीक है, हाँ, ओके, चलो देखते है आदि होता है। 

Hmm Meaning in HindiOk, Thik Hai
Hmm का मतलब क्या हैठीक है, हाँ, ओके, चलो देखते है

आज के समय में अधिक्तर Hmm का यूज लडकिय चैट के दौरान करती है Hmm का मलतब कोई आदमी आपसे आपकी बात की सहमती देता है और आपकी बातचित में दल्च्स्बी रखता है, और अगर सामने वाला व्यक्ति बार बार Hmm का भेजता है तो इसका मतलब वह आपसे बातचित करके उब गया है। 

अब वह आपसे बात नहीं करना चाहते है और आपके bye बोलने का इन्तेजार कर रहा है अगर आप के पास भी कोई बार बार Hmm लिखकर चैट में भेज रहा है तो आप समझ लिजिए की अब आपको इसे बाय बोलना चाहिए।

Hmm Full Form in Hindi

Hmm का फुल फॉर्म किसी एक को कहना थोडा मुश्किल है क्योकि इसका अलग अलग जगहों पर Hmm का अलग-अलग फुल फॉर्म बनता है जिसका उदाहरण निचे दिया गया है।

  • Hug Me More
  • High Mode Multiples
  • Highend Model Master
  • Hot Man Meat
  • Hidden Markov Model
  • Hot Man Meat 
  • Halvorson Model Management
  • Helicopter Marine Medium
  • Hatch Mott MacDonald
  • Marine Medium Helicopter Squadron
  • Hot Man Meat

इसके अतिरिक्त Hmm का और भी फुल फॉर्म हो सकते है।

FAQ

Q : Hmm का मतलब क्या होता है?

Ans : ठीक है, हाँ, ओके, चलो देखते है इत्यादि होता है।

Q : Hmm का फुल फॉर्म क्या है?

Ans : इसके कोई एक फुल फॉर्म नहीं है ऊपर हमने कुछ Hmm का फुल फॉर्म बताये है आप देख सकते है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

2 comments on “Hmm Full Form Meaning in Hindi | Hmm का मतलब क्या होता है”

Leave a Comment