Happy Diwali Wishes in Hindi 2023 | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, सन्देश, स्टेट्स

Author: Nishant Singh Rajput | 3 weeks ago

Happy Diwali Wishes in Hindi : मेरे प्यारे मित्रो अगर आप दीपावली के त्यौहार में अपने दोस्तों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, सन्देश, स्टेट्स इत्यादि भेजना चाहते है और आप बेस्ट Happy Diwali Status Images, Text, Wises खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

यहाँ आपको Happy Diwali Status for Whatsapp and Facebook आपको आपको उपलब्द कराएँगे दीपावली भारत का लोकप्रिय त्यौहार है इसे भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है दिवाली को रौशनी का त्यौहार भी कहा जाता है। 

दिवाली का त्यौहार हर साल कार्तिक मॉस की आमवस्या को मनाया जाता है यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में मनाया जाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दीपावली को चारो तरफ रौशनी और सजे हुए घर दिखाई देते है इस दिन हर घर में मिठाई और पकवान बनाये जाते है दिवाली के दिन भगवन श्री राम 14 वर्ष के वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे आइये इसी दिवाली को और भी ज्यादा रोमांचक करके के हम अपने अपने दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं देते है। 

Happy Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

(1)

आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,
दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,
दुआ है मिले हो जो आप चाहें।
Happy Diwali दीपावली मुबारक हो।

(2)

आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।

(3)

दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां।

Happy Diwali Wishes in Hindi 2022

(4)

हरदम खुशियों का साथ हो,
कभी दामन ना हो खाली आपका,
हमारी तरफ से दीपावली मुबारक हो आपको।

(5)

दिवाली का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली

(6)

हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!

(7)

चांद सितारे हैं जब तक,
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,
और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके।
आपको और आपके परिवार को…
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

(8)

शाम सवेरे हर पल चेहरे पर मुस्कान हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
रिद्धि सिद्धि का साथ हो,
गणेश जी का आशीर्वाद हो,
आपका खुशियों का संसार हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयां !!

(9)

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले अपना,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है,
संग में हर घर में खुशियों की बारिश लाया है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

(10)

झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,
आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,
इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।

(11)

फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली

(12)

इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(13)

दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली

(14)

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।

(15)

जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

(16)

दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है रब से,
सुनहरा हो भविष्य आपका,
सुनहरा हो घर आपका,
फूलों जैसा खिला-खिला संसार हो आपका।
Happy Diwali !!

(17)

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर खुशियों से झिलमिलाते रहे,
सबका साथ सबका प्यार मिलता रहे,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की हार्दिक बधाइयां

(18)

पहली दुआ आपके नाम,
मुख पर मुस्कान हो,
दिल में सबके लिए प्यार हो,
ख्वाब जो है आपके दिल में वो सब पूरे हो।
हैप्पी दीपावली !!

(19)

देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो।

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(20)

उम्मीदों के दीप तुम हो,
रोशनी की चिंगारी तुम हो,
उजाले का प्रतीक है तुमको,
दीपोत्सव के दीप तुम हो।
हैप्पी दीपावली

(21)

ज्योति पर्व है, ज्योति जलाए,
मन के तम को दूर भगाए,
अंधेरों को भी रास्ता दिखाएं,
सबको गले लगा कर दिवाली मनाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

(22)

रंग बिरंगे फूल बरसाओ,
रोशनी के दीप जलाओ,
एक दूसरे को गले लगाओ,
ऐसे खुशियों भरी दिवाली मनाओ।
हैप्पी दीपावली !!

(23)

प्यार बांटो, खुशियां मनाओ,
दीप जलाओ, रोशनी फैलाओ,
दु:ख के अंधकार को दूर भगाओ,
ऐसे तुम दीपावली मनाओ।
हैप्पी दिवाली

(24)

पूजा की थाली, मीठे पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां तमाम,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
आज का हमारा यही फरमान।
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

(25)

सुबह से शाम हो गई,
दीपावली की रात हो गई,
जलाओ अब रोशनी के दीप,
बांटो मिठाई मनाओ खुशियां।
हैप्पी दीपावली!!

(26)

फूल की शुरुआत कली से होती है,
दिवाली की शुरुआत रोशनी से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और आपसे मिलकर खुशियों की शुरुआत होती है।
Happy Diwali

(27)

खुशियों का भरा संसार है,
रोशनी का त्यौहार है,
आपको हमारी तरफ से,
दीपावली मुबारक का पैगाम है।

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(28)

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
खुशियों को भर भर के लाया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया।

(29)

दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

(30)

दस्तूर है पुराना,
दीपावली के त्यौहार पर दीप जलाना,
दु:खों को दूर भगाना,
खुशियों को घर में लाना,
इस तरह तुम दीपावली मनाना।
Happy Diwali !!

(31)

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,
राहो के कांटे फूल बनते रहे,
आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें।

(32)

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

(33)

दीयों की रोशनी से सारा अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो खुशियां मांगो वो मंजूर हो जाए।

(34)

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
ऐसी आए झुम के ये दिवाली,
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो।
हैप्पी दीपावली!!

(35)

काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(36)

दीपावली के पावन अवसर पर
दुआ है हमारी,
खुशियों के दीप जगमगाते रहें,
दु:ख दूर हो जाए,
और खुशियों के पल आते रहें।
दीपावली की शुभकामनाएं!!

(37)

काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali

(38)

हर घर में उजाला हो,
आए ना रात कभी काली,
हर घर में मने खुशियां,
हर घर में दिवाली हो।

(39)

आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।

(40)

आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से,
विद्या मिले मां सरस्वती से,
सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सबसे,
यही दुआ है दिल से।
हैप्पी दीपावली!!

(41)

दीप से दीप जलते रहे,
आंखों में ख्वाब सजते रहे,
खुशियों के मौसम बनते रहे,
यूं ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

(42)

रोशन हो घर आंगन आपका खुशियों की रोशनी से
दुख का अंत हो और सुख का आगमन हो,
इस दिवाली पर ऐसी हमारी शुभकामना है।
हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(43)

मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,
जीवन में खुशियों को लाना,
गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,
दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं

(44)

दीपों का पावन त्यौहार है,
हर घर में खुशियों की बहार है,
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर आंगन,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।
मंगल दीपावली

(45)

हर पल में खुशियों की बहार हो,
सुख समृद्धि का भंडार हो,
अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
ऐसा आपका दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी दीपावली!!

(46)

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

(47)

घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।
Happy Diwali

(48)

दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
Happy Diwali

(49)

दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(50)

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!

Happy Diwali Advance in Hindi

(51)

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,

धन और शौहरत की बौछार करे,

दिवाली की Advance मे हार्दिक शुभकामनाएं!

(52)

माँ देवी की लक्ष्मी की कृपा से,

 आपके घर में हमेसा उमंग हो,

और जीवन में हमेसा आनंद की रौनक हो,

इस दिवाली 2022 के पावन के मौके पर,

आप सभी को Advance में बधाई हो..

(53)

पटाखों की आवाज,

खुशियों की बहार,

आप सभी को मुबारक हो,

आने वाला दिवाली का त्यौहार,

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2022…

(54)

तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्यौहार रौशनी का आया,

कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,

इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया

आपको एडवांस मे दिवाली की बधाई।

(55)

इससे पहले की नेटवर्क जाम हो जाए

मैसेज undelivered आम हो जाये

कोई और बाज़ी मारे और हम बदनाम हो जाये..

(56)

आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले अपनों से,

खुशियाँ मिले जग से,

दौलत मिले रब से,

यही दुआ करते हैं हम दिल से

Happy Diwali 2022 in Advance..

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(57)

तमाम जहाँन है जगमगाया,

फिर से रोशनी का त्यौहार आया,

कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,

इसलिए ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया,

हैप्पी दिवाली in Advance 2022…

(58)

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,

आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,

ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहे,

याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना,

दीवाली कि एडवांस मे ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं..

(59)

आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर,

मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,

हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना,

जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना,

शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे,

शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!

(60)

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…

चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी,

और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से!!

आप सभी को दीपावली 2022 की एडवांस मे ढेरों बधाई..

(61)

श्रीराम आपके घर में सुख की बारिश करें,

माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,

और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –

दीपावली 2022 की एडवांस मे शुभकामनाएं…

(62)

इस दिवाली जलाना हजारों दिये,

खूब करना उजाला खुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरुर,

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,

हैप्पी दिवाली 2022 in Advance..

(63)

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों से गगन से सालाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये दिवाली,

हमने तहे दिल से ये पैगाम Advance मे भेजा है.. 

शुभ दीवाली..

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(64)

आई है दिवाली देखो,

संग लायी खुशियाँ देखो,

यहाँ वहां जहाँ देखो,

आज दीप जगमगाते देखो ! 

Happy Deepawali 2022 in Advance..

(65)

हर दम खुशियाँ रहे साथ,

कभी दामन ना हो खाली,

बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,

आपको Happy Diwali 2022 in Advance…

(66)

फूलों की शुरुआत कली से होती है,

जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,

और अपनों की शुरुआत आपसे होती है,

दीवाली 2022 की Advance मे शुभकामनायें…

(67)

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,

सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,

स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,

नया इतिहास बनाना है.

2022 Happy Diwali in Advance.

(68)

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,

धन और शौहरत की बौछार करे,

दिवाली की Advance हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali Advance Status, Shayari

(69)

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नयी खुशियो को लाना,

दुःख दर्द अपने भूल कर,

सबको गले लगाना,

और प्यार से दिवाली मनाना..!!!

दिवाली 2022 की एडवांस मे हार्दिक शुभकामनाएं

(70)

कुमकुम भरे क़दमों से,

आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

दीपावली की Advance मे हार्दिक शुभकामनाएं करें,

 हमसे स्वीकार..

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(71)

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,

दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,

घर परिवार समाज में करोगे राज,

यही कामना है हमारी आपके लिए आज,

दीपवाली 2022 की Advance मे ढेरों शुभकामनायें !

(72)

इस दिवाली जलाना हजारों दिये,

खूब करना उजाला खुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरुर,

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए,

हैप्पी दिवाली in Advance..

(73)

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में,

नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना

है आपके लिए इस दीपावली में,

शुभ दीपावली in Advance…

(74)

ये दिवाली आपके जीवन,

में खुशियों की बरसात लाए,

धन और शौहरत की बौछार करे,

दिवाली की Advance में हार्दिक शुभकामनाएं,..

(75)

हमारे मैसेज से डरो नही,

ये हमारी आपके लिए दिवाली की शुभकामना है,

वो भी Happy Diwali in Advance..

(76)

तमाम जहाँन है जगमगाया,

फिर से रोशनी का त्यौहार आया,

कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,

इसलिए ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया,

हैप्पी दिवाली in Advance…

(77)

तमाम सबूतो और गवाहो को,

मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,

इस SMS पढ़ने वाले को,

Happy Diwali Wish कर के,

धारा 24/10/2022 के तहत,

जीवन भर” खुश रहने कि सजा सुनाती है…

Happy Diwali in Advance…

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(78)

इससे पहले की नेटवर्क जाम हो जाए,

मैसेज जाना आम हो जाए,

और कोई बाजी मारे और हम बदनाम हो जाए,

इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी दिवाली,

ये दिवाली की सुहानी शाम हो जाए…

Happy Diwali in Advance to You..

(79)

भगवान करे हर घर में हो सुख का उजाला

आये न कभी कोई दुखो वाली रात काली

हर घर में हो खुशिया

हर घर में हो रौशन दिवाली

Happy Shubh Dipavali in Advance..

(80)

ना दिमाग से,

ना जुबान से,

ना पैगाम से,

ना मैसेज से,

ना उपहार से,

आपको हैप्पी दिवाली,

डायरेक्ट दिल से एडवांस में…

(81)

आप हमारे दिल में रहते हैं,

तभी तो हम आपकी इतनी परवाह करते हैं,

हमसे पहले कोई Wish ना कर दे,

आपको इसीलिए पहले दिवाली Wish करते हैं

Happy Diwali in Advance…..

(82)

क्या भरोसा मोबाइल के बैटरी का,

चार्जर का, नेटवर्क का, बैलेंस का,

लाइफ का और ये शुभ टाइम का

इसलिए आपको Advance में Happy Diwali…

(83)

चारो ओर मोमबत्ती और दिये जलाये,

अपने घर को खूबसूरती से सजाये,

आज की रात फटाखे जलाये,

और इस दिवाली की अलग अंदाज से मनाये,

आपको इस दिवाली की एडवांस में बधाई,

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(84)

माँ देवी की लक्ष्मी की कृपा से, 

आपके घर में हमेसा उमंग हो,

और जीवन में हमेसा आनंद की रौनक हो

इस दिवाली के पावन के मौके पर,

आप सभी को Advance में बधाई हो

(85)

दिवाली में दियो का दीदार,

बडो का दुलार,

और सबको मिले प्यार,

हैप्पी दिवाली

(86)

कलाकार को आवाज़ मुबारक,

आवाज़ को सुर और साज़ मुबारक,

साज़ो को संगीत मुबारक,

दिल को दिल का गीत मुबारक,

आपको हमारी प्रीत मुबारक,

Happy Diwali in Advance

(87)

आने वाली हैं दिवाली,

खुशिया आपको हज़ारो मिले,

सुख सम्पति मिले,

जितनी किसी और को न मिले…

(88)

दिवाली के इस शुभ अवसर पर आपकी याद आये,

शब्द शब्द जोड़कर देते है आपको एडवांस में बधाई,

देखो फिर से हैप्पी दिवाली है आई…

(89)

happy Diwali Wishes for Girlfriend in Hindi

(90)

इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ,

इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ.

हैप्पी दिवाली

(91)

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,

कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,

हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,

आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना.

Happy Diwali My Love

(92)

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,

और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.

एक दीया मेरे नाम का जला लेना

अगर तुम्हे याद आये हमारी…

दीपावली की शुभकामनाएं

(93)

जैसे दीये-बाती का रिश्ता होता है,

वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,

बन जाए इक-दूजे के लिए

और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.

Happy Diwali My Love

(94)

तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,

तुम्हारे बिना हर रात है काली,

तुम बिन ये दिल उदास रहता है.

तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,

हैप्पी दिवाली लव शायरी

(95)

तुम दीया मैं तेल प्रिये,

इस दिवाली होगा अपना मेल प्रिये

Happy Diwali Wishes in Hindi

(96)

दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,

बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,

सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से

और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ .

(97)

दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,

मेरा दिल बेकरार रहेगा,

देख लू बस तुम को,

तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा.

Happy Diwali 2022

(98)

देख तुम्हारी आँखों में,

हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,

बस सिमट के तुम्हारी बाहों में

दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.

(99)

When you are there with me,

Each and every day is as bright as Diwali

I wish we are always together and always blessed

Lovely wishes to my darling on the occasion of Diwali.

Happy Diwali

(100)

To my sweet boyfriend,

Happy Diwali 2022 wishes for you.

I hope you are enjoying the festival

Well by lighting fireworks and would

Join you in the celebration tomorrow.

Happy Deepavali My Love

(101)

इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,

जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,

मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह

सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे.

(102)

जितनी होती है रंगोली में रंग,

उतनी ही भर जाए रंग तुम्हारी जिन्दगी में.

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(103)

तुम बिन ये रातें है सिर्फ़ काली,

तुम आ जाओ तो ये रातें बन जाए दिवाली.

Miss You Love – Happy Diwali

(104)

दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,

दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.

हैप्पी दिवाली

(105)

मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,

इस रौशनी की लड़ी तुम हो

मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,

ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.

I Love You

(106)

दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,

आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,

खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,

और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.

हैप्पी दिवाली

(107)

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं

Happy Diwali My Sweatheart

Happy Diwali Status for Love

(108)

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो

कोई रूठे तो उसे मानना सीखो

रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो

Happy Diwali Love

(109)

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे

महसूस करने की कोशिश तो कीजिए

दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे

Happy Diwali My Sweatheart

Happy Diwali Wishes in Hindi, diwali ki hardik subhkamnaye

(110)

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम

छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर

जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम

Happy Diwali My Love

(111)

सब मिल गया आपको पाकर

हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर

सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ

आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

Happy Diwali

(112)

मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो

मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो

दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे

मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो

(113)

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है

कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है

तू करीब है तो अपनापन है

वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है

शुभ दिवाली माय लव

(114)

For my lovely girlfriend,

Wishing you a happy and prosperous Diwali.

Let this Diwali be a bright one for you

With love and prosperity in your live always.

Happy Diwali Sweetheart

(115)

धड़कन मेरी तुमसे है

आशिकी मेरी तुमसे है

बताये तो कैसे बताये तुम को

मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं

(116)

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,

तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा..

Happy Diwali My Love

FAQ

Q : 2023 में दीपावली कब है?

Ans : 10 नवंबर, 2023

Q : 2022 में दीपावली कब था?

Ans : 24 ओक्टोबर, 2022

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Happy Diwali Wishes in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

2 comments on “Happy Diwali Wishes in Hindi 2023 | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, सन्देश, स्टेट्स”

  1. Bahut Badhiya Status collection hai,

    Ye Wala to bahut hi achha hi

    सब मिल गया आपको पाकर

    हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर

    सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ

    आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

    Happy Diwali

    Reply

Leave a Comment

x