आज के डिजिटल समय में गूगल अकाउंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है हर कोई आसानी से बना सकता है लेकिन बहुत सारे लोगो को Google Id Kaise Banate Hai इसके बारे में जानकारी नहीं है अगर आपको भी गूगल आईडी बनाना नहीं आता और आप जानना चाहते है की Google Id कैसे बनाए तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
यहाँ आपको एक आसान स्टेप्स के साथ गूगल आईडी बानने के पूरा स्टेप्स बताया जायेंगा गूगल आईडी एक तरह का Username होता है, जिसका यूज गूगल की सर्विसेज जैसे, जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर, गूगल फोटोज, यूट्यूब आदि एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
इसे आप अपने गूगल अकाउंट को पहचान कर सकते हैं और अपने गूगल अकाउंट से रिलेटेड सभी सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं वर्तमान समय में जो लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है उन्हें गूगल आईडी के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए।
क्योकि स्मार्टफोन में किसी भी ऐप्स को एक्सेस करने के लिए हमें गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है यहाँ हम आपको Google Id Kaise Banate Hai आसान स्टेप्स के साथ बताएँगे ताकि आपको समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

Google Id Kaise Banate Hai
गूगल अकाउंट बनना कोई कठिन बात नहीं है अगर आपने पहले कभी गूगल आईडी बनाने का प्रयास किया है और गूगल आईडीबनाने में परेशानी होती है टी आप निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Google Id बना सकते है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome Browser ओपन करे।
Step 2. इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में Create Gmail Account लिखकर सर्च करे।
Step 3. गूगल सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देंगे लेकीन आपको https://support.google.com वाला वेबसाइट को Open करना है।

Step 4. अब आपको नीचे एक लाल रंग में एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जहाँ Create an account उसपर क्लिक करे।

Step 5. फिर अब आपके सामने एक फॉर्म जैसे ओपन होगा जिसमे आपको First name, Last name, username, Password और Confirm password चुनना है इन सब के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

- First name :- इस सेक्सन में आपको अपना नाम डालना होगा जैसे, मेरा नाम विशाल है तो मै फर्स्ट नेम में Vishal डालूँगा।
- Last name :- यहाँ आपको अपना Surname डालना है जैसे, मै क्षत्रिय कास्ट से हूँ तो मै यहाँ Singh डालूँगा।
- Username :- यहाँ आपको जिस नाम से गूगल अकाउंट बनना उसे टाइप करे।
- Password :- इसमे आपको एक स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाना है जिसमे Letter (abc), number (245) और symbols (@#$%) जरूर होना चाहिए इससे आपका पासवर्ड strong होता है अब Next पर क्लिक करे।
- Confirm :- जो आपने पासवर्ड बनया था दूसरा उसे यहाँ टाइप करें और Next पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद आपको Phone number, Recovery email address, Date of birth और Gender चुनना है जिसके बारे में निचे बताया गया है।
- Phone number :- इस सेक्सन में अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके पास मौजूद हो जिससे OTP डाला जा सके।
- Recovery email address :- अगर आप रिकवरी के कोई अलग से ईमेल आईडी डालना चाहते है तो उसे दाल दे अन्यथा ऐसे ही खाली छोड़ दे।
- Date of birth :- यहाँ अपना जन्म तारीख चुनना होगा
- Gender :- अगर आप पुरुष है तो Male चुने और अगर आप स्त्री है तो Female चुने।
Step 7. सभी सेक्सन में अच्छी तरह से फील करने के बाद निचे ब्लू रंग के Next के बटन पर क्लिक करें।

Step 8. अब आपके सामने Verify your phone number दिखेगा, आपको निचे Send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 9. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसमे 6 अंक का कोड होगा उसे डाले और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 10. इसके बाद Yes, I’m in पर क्लिक करे।

Step 11. अब आपको Privacy और Terms का ऑप्शन खुलेगा निचे स्क्रोल करके जाये और I agree पर क्लिक करें।

इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका गूगल आईडी बन जायेगा, अगर आप चाहे तो अपने ईमेल का प्रोफाइल फोटो, पासवर्ड, नाम बदल सकते है।
गूगल आईडी बनाने के फायदे
- गूगल अकाउंट बनाने का सबसे बड़ा फायदा की आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है इसे बनने में एक भी रूपया नहीं लगता है।
- अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको हर जगह गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी, जैसे- यूट्यूब, प्लेस्टोर, फेसबुक, गूगल आदि डिजिटल प्लेफोर्म को इस्तेमाल करने के लिए जीमेल अकाउंट चाहिए।
- अगर आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो आपका रिज्यूम कंपनी के पास ईमेल आईडी द्वारा ही भेजा जाता है, ऑनलाइन जॉब अप्लाई के लिए गूगल अकाउंट होना अनिवार्य है।
- अगर आप किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते, तो इसके बदले आप अपना जीमेल आईडी दे सकते है जिसे वह आपसे कंटेक्ट कर पाएगा।
- जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल आजकल ऑनलाइन कांफ्रेसिंग में किया जा रहा है जैसे, Google Meet, Zoom आदि।
FAQ
Q : गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
Ans : गूगल अकाउंट बनाने के लिए आप https://support.google.com पर जा सकते है यहाँ डारेक्ट फॉर्म फील करके जीमेल आकाउंट बना सकते है।
Q : क्या गूगल अकाउंट फ्री में बनता है?
Ans : जी हाँ, जीमेल/गूगल अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है।
Q: गूगल आईडी बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?
Ans : इसे लिए आपके पास एक फ़ोन, इंटरनेट कनेक्सन, और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
Q: गूगल की स्थापना कब हुई थी?
Ans : 4 September 1998 (कैलिफ़ोर्निया)
हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट Google Id Kaise Banate Hai पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
Related Articles :–
- Vi सिम का नंबर कैसे पता करें
- वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें
- गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें
- क्रिप्टो करेंसी क्या है फायदे व नुकसान