FIR Application in Hindi : आज इस लेख में आपको एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है? इसके बारे में जानकरी देंगे दिन प्रति दिन देश में अपराधियों और अपराध की संख्या बढती जा रही है जो लोग अपराध के वजह से पीड़ित है वे लोग अपने नजदीकी थाना में FIR दर्ज करवाते है।
लेकिन बहुत सारे लोगो को FIR Application लिखने समस्या होती है यहाँ आपको FIR Application Format in Hindi कैसे लिखा जाता है इसके बारे जानकारी देंगे।
FIR का पूरा नाम “First Information Report” होता है जिसका हिंदी मतलब “प्रथम सूचना रिपोर्ट” होता है यह एक कानूनी दस्तावेज़ होता है।
जिसमें पुलिस स्थान पर किसी अपराध के खिलाफ सूचना दी जाती है FIR दर्ज करने से पहले, किसी अपराध की जानकारी पुलिस अधिकारियों के पास पहुँचती है और उन्हें अपराध की पहली सूचना प्राप्त होती है एफ आई आर के दर्ज होने से, उस घटना की जानकारी पुलिस को अच्छी तरह से जानकारी मिलती है।
इसके बाद प्रसासन उस घटना को छान-बिन करती है और कानूनी कार्रवाई करती है आइये आपको हम FIR Application in Hindi कैसे लिखते है इसके बारे में बताते है।

FIR Application in Hindi
यहाँ इस लेख में आपको 3+ FIR Application Format in Hindi कैसे लिखा जाता है उसके कुछ नमूने पेश किये है जो आपको काफी पसंद आएगा।
FIR Application Format in Hindi (1)
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
थाना भमोरा, जिला बरेली (अपने थाने तथा जिले का नाम)
विषय : मारपीट होने के विषय में शिकायत
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित ( अपना नाम लिखे ) थाना भमोरा छेत्र का निवासी हु और आज सुबह जब मै अपने खेत पर जा रहा था तभी श्याम लाल के लड़के नेकपाल ने मुझे पकड़ा और मुझे गालिया देने लगा मैंने इसका विरोध किया तो मुझे पीटा ।
महोदय आपसे विनम्र निवेदन है की आप इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही करें। ताकि वो आगे से अपराध करने की कोसिस ना करे।
धन्यवाद,
दिनांक-
नाम (अपना नाम )
पता : (अपना पूरा पता )
मो. नंबर : ( अपना मोबाइल नंबर )

FIR Application Format in Hindi (2)
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, गया (बिहार)
विषय- जमीन सम्बधी मामले के लिए आवेदन पत्र |
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विकास कुमार हूँ। मैं आपके थाना क्षेत्र गया (वजीरगंज) का निवासी हुँ। मेरी समस्या भाई तथा सामाजिक यह है कि मेरे छोटे मेरे बीच जमीन बटवारा हुआ था। जिसे मेरा दुई भी स्वीकार नहीं रहा कर है। जिस कारण मैं अपने जमीन पर घर नहीं बना पा रहा है। अतः श्रीमान आपसे आग्रह है कि मेरे इस जमीनी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करें।
दिनांक : 09/08/2023
नाम :- विकास कुमार
पता:- वजीरगंज (गया)

FIR Application Format in Hindi (3)
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय सीतामढी (बिहार)
बिषय :- जमीन सम्बंधी मामले के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि में सुमन कुमार, रोहित सिंह का सुपुत्र हूँ, मैं आपके थाना क्षेत्र डुमरा (गाँव)* डुमरा का निवासी हूँ, मेरी समस्या यह है कि मेरे छोटे भाई तथा मेरे बीच जमीन का सामाजिक बटवारा हुआ था। जिसे मेरा छोटा भाई नहीं मान रहा है, जिस कारण मैं अपने ज़मीन पर घर नहीं बना पा रहा हूँ। अतः श्रीमान, थाना प्रभारी महोदय से आग्रह है कि मेरे इस जमीनी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा प्रदान करें।
दिनांक: …/…./20…… आपका आभारी – विशाल कुमार
(अपने निवास स्थान का नाम लिखे)
(जिले का नाम)
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट FIR Application in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर
Related Articles :–
- Chutti ke Liye Application in Hindi
- Anopcharik Patra in Hindi
- Bank Statement Application in Hindi
- Bank Account Transfer Application in Hindi
- Bank Me Name Change Application in Hindi