Father Quotes in Hindi : यहाँ इस लेख में पिता पर कोट्स लिखे है जो लोग अपने पिता को अत्यधिक प्यार करते है वह अक्सर इन्टरनेट पर Best Father Quotes चाहते है ताकि अपने व्हाट्सएप स्टेटस या किसी भी सोशल मीडया प्लेटफार्म भेजा जा सके
हर वर्ष पिता के सम्मान में जून के महीने में Fathers Day मनाया जाता है, इस दिन अधिक्तर बच्चे अपने पापा के ख्वाहिशे पूरा करने की कोशिस करते है और सोशल मीडिया पर अपने पिता के सम्मान में पिता पर कोट्स शेयर करते है।
इस लेख में हम आपको पिता के योगदान और सम्मान में शायरी, कोट्स और कुछ अच्छे विचार लिखे है जो आप अपने पिता के लिए अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते है।

Father Quotes in Hindi
(1)
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
(2)
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था,
वो थे पापा।
(3)
हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है,
कि उसके पापा मुस्कुराते रहें।
I Love my Papa.
(4)
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा।
(5)
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
(6)
सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
(7)
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।

👉इसे भी पढ़ें – Papa Status in Hindi
(8)
ये दुनिया पैसों से चलती है,
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था,
वो थे पापा।
(9)
जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंस रहा था,
वो थे पापा।
(10)
बिता देता है एक उम्र, औलाद की हर आरजू पूरी करने में,
उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।
(11)
खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है बस पापा का प्यार।

(12)
मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता, पिता के रूप में।
(13)
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
(14)
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार,
Happy Fathers Day
(15)
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
Happy Fathers Day
(16)
बेमतलब से इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है!
Happy Fathers Day

(17)
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
(18)
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली हैप्पी फादर्स डे..
(19)
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
(20)
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
(21)
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
👉इसे भी पढ़ें – Maa Shayari in Hindi
(22)
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

(23)
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
(24)
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
(25)
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
(26)
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
(27)
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
(28)
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
(29)
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

(30)
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
(31)
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
(32)
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
(33)
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
(34)
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता,
वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ,
वह हैं पापा, ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल,
वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार,
वह हैं मेरे पापा।
(35)
पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
(36)
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

👉इसे भी पढ़ें – Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi
(37)
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
Best Father Quotes in Hindi
(38)
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा
(39)
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
(40)
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
(41)
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
(42)
रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
(43)
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,
वह हैं मेरे पापा।
(44)
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,
यही है पापा के प्यार की पहचान।

(45)
मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
(46)
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
(47)
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
👉इसे भी पढ़ें – जय श्री राम स्टेटस
(48)
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
(49)
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,
तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
(50)
पिता बरगद का वह पेड़ है,
जो सिर्फ देना जानता है।
(51)
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह पिता ही होता है।

(52)
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,
वह है मेरे पिताजी।
(53)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
(54)
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
(55)
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह,
वह हैं मेरे पापा।
(56)
मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।
(57)
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए,
अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
(58)
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
(59)
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।
(60)
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
(61)
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

(62)
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत,
मेरी शान हैं मेरे पापा।
(63)
हर दर्द खुद सहकर,
जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,
वह हैं मेरे पापाजी।
(64)
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,
जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
(65)
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं,
वह हैं मेरे पापाजी।
(66)
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
(67)
परिवार की हिम्मत,
आस और विश्वास है पिता।
(68)
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखाया है,
शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
(69)
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।
(70)
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं,
उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
(71)
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।

(72)
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं,
तो मुझे मनाते हैं पापा।
(73)
आप बदल सकते हैं,
पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।
(74)
पिता ही वह इंसान है,
जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
(75)
हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है,
वह पिता ही तो है।
(76)
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
(77)
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
(78)
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।
पिता पर कोट्स
(79)
पिता ही वह इंसान होता है,
जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

(80)
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं,
वह हैं मेरे पापा।
(81)
भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।
(82)
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
(83)
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
(84)
जितना भी हो जाओ धनी,
लेकिन रहोगे गरीब,
अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार।
(85)
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है,
उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
(86)
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।

(87)
बोझ कितना भी भारी हो,
कभी उफ नहीं करता है पिता,
बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।
(88)
पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।
(89)
पिता वह इंसान होता है,
जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।
(90)
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।
(91)
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।
(92)
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है,
वह है मेरे पिताजी।
(93)
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर,
यह तो उनका प्यार है,
जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
(94)
जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।
(95)
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है,
शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है,
वह है मेरे पापा।
(96)
पिता को अगर गुरु मान लो,
तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।

(97)
पिता के लिए बेटी होती है परी,
घर के खुशियों की होती है कली।
(98)
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,
अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।
(99)
पिता की लाडली गुड़िया रानी,
दिल की होती है बड़ी सयानी।
(100)
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,
तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
(101)
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,
कल भी थी आपकी बेटी,
आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
(102)
क्यों मायके की चौखट लांघते,
आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,
मैं कल भी आपकी बेटी थी,
आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।

(103)
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,
जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
Father’s Day Quotes in Hindi
(104)
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
(105)
वो मजदूर है पर मजबूर नहीं वो हर दिन खुद को बेचता है,
मेरी खुशियों की खातिर..
(106)
दिल हो तो पिता के जैसा जो हर एक दुख दर्द सहता है,
पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है..
(107)
अपनों का ख्याल और अपनों के प्रति प्यार जिसका कभी कम नहीं होता वो पिता है..
(108)
माना की जगह कम है घर में मेरे पर,
मेरे पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं..
(109)
छुपाकर ख्वाबों को अपने, मेरे हर सपने को पूरा करते है,
वो जताते नहीं पर मुझे प्यार सबसे ज्यादा वो करते है..
(110)
मेरे पापा छाते की तरह है,
वो चुपचाप हमारी खुशी की खातिर हर एक आंधी-तूफान,
बारिश, धूप- छांव, गर्मी-सर्दी सहते है आई लव यू पापा
(111)
“हे भगवान” “सभी को मेरे पापा जैसा” “दिल ❤ देना”
“i love you papa” Happy Father’s Day
(112)
पिता के बिना बाजार सूना सूना लगने लगा है,
पिता के बिना ये बाजार महंगा लगने लगा है..
(113)
सुबह मेरे उठने से पहले जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है,
वो मेरे पापा “लव यू पापा”

(114)
खुशियां तब भी हमारे करीब थी जब हम गरीब थे,
क्योंकि पिता हमारे करीब थे..
(115)
गम की चादर ओढ़ कर खुशियां लुटाने का हुनर,
तो कोई पापा से सीखे..
(116)
जब-जब जग ने रुलाया है पापा ने ही गोद में उठाया है..
(117)
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता,
Love you papa 😘
(118)
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है,
पिता है तो हम ही नवाब है…
(119)
हो जाओ अगर तन्हा इस दुनिया में तो थाम लेना,
अपने पिता का हाथ वो उठा लेंगे,
अपने कंधों पर और दिखा देंगे आसमान..
(120)
पापा है तो घर में है मुस्कान पापा है,
तो सारा आसमान अपना है पापा है,
तो हर एक सपना अपना है पापा को हजारों सलाम…
(121)
रुवाब थे, ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे,
जब तक पिता मेरे साथ थे सबसे उंचे मेरे नसीब थे…
(122)
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !
(123)
तूफानों से लड़ना,
किसी के आगे नहीं झुकना हंसते-हंसते,
जीवन बिताना यही सिखाते पिता..
(124)
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है,
पिता हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता..
(125)
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..

(126)
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..
(127)
पिता की छांव,
मकान की छांव से भी गहरी होती है..
(128)
पिता रोटी है, कपड़ा है,
मकान है पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है पिता,
है तो घर में प्रतिपल राग है पिता से मां की चूड़ी,
बिंदी और सुहाग है पिता है तो बच्चों के सारे सपने है,
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है…
(129)
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।
(130)
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली, हर तलवार को रोक लेते है।
(131)
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।
(132)
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।
I Miss You Papa
(133)
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa
(134)
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
Love You Papa Quotes in Hindi
(135)
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।
I Miss You Papa
(136)
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है,
पापा को मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।

(137)
मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।
(138)
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
(139)
अपने सपनों को भूलाकर, मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी उनके सपने साकार करने है।
(140)
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
(141)
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
(142)
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई और दोस्त आपके जैसा पापा।
(143)
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
(144)
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(145)
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
(146)
उनको समझ नहीं पाया मैं,
वो भूल थी मेरी, आज बना हूं,
पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

(147)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
(148)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
(149)
पिताजी पर लिख पाऊं, ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके दिए सिक्कों से भरती है।
(150)
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
(151)
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

(152)
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे,
जहां की खुशियां घर लेकर आते जो,
पिता है मेरे।
(153)
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Father Quotes in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
This is very beautiful quotes thanks for writing this quotes.
Hamko bahut hi accha laga ye
thanks bro