मेरा विद्यालय पर निबंध | Essay on My School in Hindi

Author: Nishant Singh Rajput | 4 weeks ago

Essay on My School in Hindi : छात्रो को अक्सर मेरा विद्यालय पर निबंध परीक्षा में या शिक्षक द्वारा क्लास वर्क & होम वर्क के रूप में लिखने को मिलता है बहुत सारे ऐसे भी छात्र है है जिनको विद्यालय पर निबंध लिखने में परेशानी होती है।

इसलिए यहाँ इस लेख में माध्यम से Essay on My School in Hindi यानि मेरा विद्यालय पर निबंध, मेरा विद्यालय पर निबंध 10 लाइन लिखे है जो आपको मेरा विद्यालय पर लेख लिखने में काफी मदद करेगा।

mera vidyalaya par nibandh

विषय सूची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरा विद्यालय पर निबंध (200 शब्द)

मेरा विद्यालय मुझे बहुत पसंद है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा है। मेरे विद्यायल की स्थापना 2 जनवरी सन 2000 में हुई थी तब से लेकर अब तक हमरा विद्यालय नियमित रूप से छात्रो को शिक्षा प्रदान कर रहा है।

मैं रोज सुबह, विद्यालय जाता/जाती हूँ। मेरे विद्यालय, में, एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है। मेरे विद्यालय का नाम मॉडर्न पब्लिक स्कूल है। यह विद्यालय शहर में बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ 1000 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।

इसके अलावा 6 शिक्षक और 5 शिक्षिका है जो हम सभी छात्रों को अच्छे से शिक्षा देती है सभी अध्यापक एजुकेटेड है हमारे स्कुल में एक बड़ा से मैदान है जहाँ हम सब छात्र और छात्राएं खूब खेलते है।

यहाँ के सभी अध्यापक उच्च शिक्षित और सहायक हैं। इसमें बच्चों के पीने के लिए पानी का उचित प्रबंध है। यहाँ बच्चों के आने-जाने के लिए बस का प्रबंध भी हैं।

यह बहुत खुला व हवादार यहाँ बच्चों को कक्षा में बैंच व पंखों की सुविधा भी दी गई है। यह शिक्षा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर हैं। इसमे एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है बच्चों क खाने-पीने के लिए कैनटीन भी है यहाँ रोज सफाई होती है। मुझे अपने विद्याल पर गर्व हैं।

मेरा विद्यालय पर निबंध 10 लाइन

  1. मेरा विद्यालय का नाम राजकीय मध्य विद्यायल है।
  2. हमारे विद्यायल में कुल 8 शिक्षक और 4 शिक्षिका है।
  3. विद्यायल में कुल 13 कमरे है और दो स्टाफ रूप है।
  4. हमारे विद्यायल के चारो ओर मौदान है जहाँ हम सब छात्र और छात्राएं खेलते है।
  5. स्कुल में एक कंप्यूटर लैब है जहाँ हम सभी छात्र और छात्राओं को कंप्यूटर सिखाया जाता है।
  6. मेरे विद्यालय के मैदान के बिच में एक मैच बना हुआ है जहाँ पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को भाषण, प्रतियोगिता होता है।
  7. हमारा विद्यालय शहर से 2 किलोमीटर की दुरी पर है।
  8. मेरे स्कूल में कुल 400 छात्र और 200 छात्राएं है।
  9. विद्यालय के मैदान में एक पीपल का वृक्ष है जिसके निचे समझे बच्चे खेलते है।
  10. हमारे विद्यालय की स्थापना सन 2000 में हुई थी।

FAQ

Q : विद्यालय को अंग्रेजी में क्या कहते है?

Ans : School (स्कूल)

Q : विद्यालय को संस्कृत में क्या कहते है?

Ans : विद्यालय

उम्मीद करता हूँ की मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Article :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x