Emoji Meaning in Hindi : क्या आपको मालूम है कि Emoji क्या होता है? तथा इसका मतलब क्या होता है? वर्तमान समय सोशल मीडिया से जुड़े लोगो द्वारा इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप WhatsApp, Facebook, Instagram इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े है तो अक्सर आपको इमोजी देखने को मिलता है इसका आजकल काफी यूज किया जा रहा है।
जिसमे हम अपना मूड सामने वाले को बताने के लिए इमोजी भेजते है जैसे- मान लीजिए कि हम आपसे नाराज है तो हम आपको Sad होने का इमोजी भेजते हैं। अगर खुश है तो Happy का इमोजी भेजते है इत्यादि। इमेजी अपने मोड के अनुसार व्हाट्सएप्प या फेसबुक पर चैट करते वक्त हम लोग एक दुसरे को इमोजी भजते रहते है।
Emoji भेजना ओर पाना ये तो आसान है लेकिन क्या आप जानते है कि Emoji Meaning in Hindi क्या होता है? इसका अविष्कार किसने किया? तथा यह कितने प्रकार का होता है? हमे इसके बारे में भी जान लेना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जो आप किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे है। उसके बारे में जानना जरूरी है आइये इसे अच्छी तरह से समझते है।

Emoji क्या है?
Emoji वर्ड दो अक्षरों के मेल से बना है E+Moji, जापान में E का मलतब ‘P’ और P का अर्थ Picture (तस्वीर) होता है और Moji का अर्थ Character होता है। इसी वजह से इसको Pictorial Message भी कहा जाता है।
इमोजी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चैट से बात करने के लिए एक आसान जड़िया समझा जाता है जिस बात को आप लिखकर “Text” द्वारा नही समझा सकते है। उसे आप एक इमोजी द्वारा सामने वाले को अपनी विचार समझा सकते है की हम क्या कहना चाहते है।
ये एक कम समय अपनी बात को चैट के जड़िये सामने वाले को समझाने का एक बेहतरीन चीज है जैसे की, अगर आप किसी बात से हस रहे है तो आप 😂ये एमोजी भेज सकते है या अगर आप दुखी है तो 😭 ये इमोजी भेजकर सामने वाले से अपना दुःख प्रकट कर सकते है।
इस तरह से सोशल मीडिया जैसे, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, मैसेंजर, ट्विटर आदि पर चैट के जरिये एक दुसरे को अपने भावनाओ को इमोजी के माध्यम से बता सकते है।
इमोजी का इतिहास – Emoji History in Hindi
इमोजी की तरह दिखने वाला फॉन्ट जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 1990 में मार्केंट में लाया था इसका इस्तेमाल Sad ओर Smiley symbol में किया गया। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबसे पहले Emoji का शुरुआत जापान के J-Phone में 1997 में लाया गया था और इसी फोन में 90 प्रकार के अलग-अलग इमोजी डाले गए थे इसमे पहली बार इसी फोन में यूज किया गया था।
कुछ समय बाद Shigetaka Kurita ने 1999 में इमोजी का सेट बनाया उसके बाद इमोजी के बनाया हुआ सेट वायरल हो गया। आज के वक्त में आप जो भी इमोजी अपने मोबाइल फोन में देखते है या यूज करते है वह Shigetaka set से ही जुड़ा है जिसके कारण इसे Emoji inventor भी कहते है।
World Emoji Day In Hindi
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया मे 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे बनाया जाता है इस दिन बहुत सारी कंपनियां अपने कस्टमर को तरह तरह के इमोजी भेट करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Emojipedia वेबसाइट पर हमे इमोजी के बारे में जानकारी मिलता है इसे जेरेमी वर्ग ने बनाया है।
इमोजीपीडिया की शुरुआत 2014 में गई थी इसके पीछे एक वजह नही था जुल्मी वर्ग ने 17 जुलाई को apple का IPhone में इमोजी कलेंडर का फीचर देखा और उसी दिन से उन्होंने इमोजी डे का शुरुआत हो गयी। इसके बाद क्या था गूगल भी 2016 वाला दिनांक बदलकर 17 जुलाई को तरह-तरह के प्रोडक्ट में वर्ल्ड इमोजी डे किया।
अपना इमोजी कैसे बनाये?
बहुत सारे लोग सामने वाले लोगो को इम्प्रेस करने के खुद का इमोजी बनना चाहते है, और इसीलिए इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है है। Emoji Kaise Banaye अगर आप खुद का इमोजी बनना चाहते है तो आप सही जगह पर है वैसे तो Apna Emoji Banane के लिए प्लेस्टोर पर कई सारे ऐप्स मौजूद है।
लेकिन बेस्ट एंड्राइड ऐप Bitmoji App है इसको इस्तेमाल करके आप खुद के इमोजी बना सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे प्ले स्टोर पर 4.2* की रेटिंग मिली है जो एक काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Bitmoji App को अपने फोन में इनस्टॉल करना होता है। इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें Google Account से अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपना खुद का इमोजी बना कर सकते है।
Social Media पर चैट करते समय इमोजी का इस्तेमाल कैसे करें?
किसी से चैट करते वक्त इमोजी भेजकर बाते करना इसका अलग ही इम्प्रेशन होता है अगर आपको भी नही पता है कि इमोजी कैसे भजते है तो नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से चैट करना चाहते है यानी WhatsApp या Facebook ओपन कर ले।
Step-2. आपको जिससे चैट करना है उसके चैट सेक्सन में जाना है और keyboard में ऊपर Type a massege के लेफ्ट साइड में Emoji का लोगो दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
Step–3. अब आपके सामने इमोजी का लिस्ट मिल जाएगा आप अपने वर्ड के अनुसार इमोजी चुन सकते है।
ज्यादा पॉपुलर कुछ इमोजी का मतलब – Emoji Meaning in Hindi
1. 😃 “जोर से हँसता हुआ चेहरा”
चैट करते वक्त किसी हंसी वाले बात ये हँसता हुआ इमोजी भेजा जा सकता है।
2. 😟 “किसी बात से उदास चेहरा”
किसी वजह से अगर आप उदास है तो ये इमेजी चैट के समय इस्तेमाल कर सकते है।
3. 😭 “रोता हुआ चेहता”
किसी बात के कारण अगर आप रो रहे है तो आप यह इमोजी से सामने वाले को बता सकते है।
4. 😌 “सर्माता हुआ चेहरा”
चैट करते वक्त किसी बात पर अगर आप शर्मा रहे है तो इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।
5. 😡 “गुस्सा में लाल हुआ चेहरा”
किसी चीज के कारण आप ज्यादा गुस्सा है तो इस इमोजी को भेजकर सामने वाले को जता सकते है।
6. 💻 “चालू हुआ लेपटॉप का इमोजी”
अगर आप लेपटॉप चला रहे है तो आप इस इमोजी को सामने वाले को भेजकर बता सकते है।
7. 🖥️ “चालू हुआ कंप्यूटर का इमोजी”
अगर आप कंप्यूटर चला रहे है तो आप इस इमोजी को सामने वाले को भेजकर बता सकते है।
8. 📱”मोबाइल का इमोजी”
अगर आप मोबाइल चला रहे है तो आप इस इमोजी को सामने वाले को भेजकर बता सकते है।
9. ❤️ “दिल का फिगर का इमोजी”
अगर आपको किसी से प्यार है तो आप इस इमोजी से सामने वाले हो जता सकते है।
10. 😭”जोर से रोने वाला इमोजी”
जब आपको किसी चीज को लेकर ज्यादा रोना आ रहा है तो आप इस इमोजी को सेंड कर सकते है।
Most Popular Emoji Meaning in Hindi
Emoji Pic | Emoji Name | Emoji Meaning in Hindi |
---|---|---|
😀 | Grinning Face | मुस्कुराता चेहरा |
😁 | Beaming Face With Smiling Eyes | मुस्कुराती आँखों से मुस्कराता हुआ चेहरा |
😂 | Tears of Joy | ख़ुशी के आंसू |
🤣 | Rolling on the Floor Laughing | हस्ते हुए जमीन पे लुढ़कना |
😃 | Grinning Face With Big Eyes | बड़ी आँखों से मुस्कुराता हुआ चेहरा |
😄 | Grinning Face With Smiling Eyes | मुस्कुराती आँखों से मुस्कुराता चेहरा |
😆 | Grinning Squinting Face | मुस्कुराते हुए चेहरा ढंकना |
😅 | Grinning Face With Sweat | पसीना के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा |
😊 | Smiling Face With Smiling Eyes | मुस्कुराती आँखों से मुस्कुराता चेहरा |
😉 | Winking Face | विंकिंग फेस |
😋 | Face Savoring Food | भोजन का स्वाद लेना |
😎 | Smiling Face With Sunglasses | धूप का चश्मा के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा |
😍 | Smiling Face With Heart-Eyes | दिल-आँखों से मुस्कुराता चेहरा |
😘 | Face Blowing a Kiss | चेहरा एक चुंबन |
🥰 | Smiling Face With 3 Hearts | 3 दिलों के साथ मुस्कुराता चेहरा |
😗 | Kissing Face | Kissing चेहरा |
😙 | Kissing Face With Smiling Eyes | चुंबन चेहरा आनंदित आंखों के साथ |
😚 | Kissing Face With Closed Eyes | Kissing चेहरा के साथ बंद आंखें |
🤗 | Hugging Face | गले लगना |
Best Emoji Meaning in Hindi
Smileys & People Emoji Meaning in Hindi | Animals & Nature Emoji Meaning in Hindi |
---|---|
🤩 आँखों मे चमक 🤔 गहरी सोच 🤨 भ्ओवे उठाके सोचना 😐 तटस्थ 😑 भाव हिन चेहरा 😶 मुह बिना चेहरा 🙄 घूमती हुए आंखे 😏 मंद मुस्कुराता हुआ चेहरा 😣 दृढ़ चेहरा 😥 उदास चेहरा 😮 खुला मुह 🤐 बंद मुह 😯 हश चेहरा 😪 नींद 😫 थकान 😴 नींद आना 😌 शांति 😛 जुबान निकालना 😜 आँख मरते हुए जुबान बाहर 😝 जीभ के साथ चेहरा छिटकना 🤤 लाल टपकाना 😒 उत्साह हिन चेहरा 😓 लटका हुआ चेहरा 😔 थकान भरा 😕 दुविधा 🙃 ऊपर नीचे चेहरा 🤑 पैसे का मुख 😲 चकित ☹ बहोत उदास 🙁 थोड़ा उदास 😖 भ्रमित चेहरा 😞 हताश 😟 चिंतामय 😤 नाक से धुआ 😢 रोता चेहरा 😭 जोर से रोना 😦 उदासी मे खुला मुह 😧 व्यथित चेहरा 😨 डरा हुआ चेहरा 😩 चिंता 🤯 विस्फोट करने वाला सिर 😬 मुस्कुराते हुए चेहरा 😰 डर से पसीना 😱 चीखता हुआ चेहरा 🥵 गरमी 🥶 ठंड 😳 धोया चेहरा 🤪 ज़ानी फेस 😵 चक्कर आना चेहरा 😡 गुस्सा 😠 गुस्से मे 🤬 गाली देता चेहरा 😷 मास्क 🤒 तापमापी 🤕 मलम पट्टी 🤢 उलटी जैसा लगना 🤮 उलटी होना 🤧 छिकना 😇 शांति 🤠 देहाती 🤡 जोकर 🥳 पार्टी 🥴 अजीब 🥺 वशीत 🤥 झुटा चेहरा 🤫 शांत रहने का साइन 🤭 मुह पे हात रखके हसना 🧐 एक आँख मे ग्लास लगाना 🤓 बेवकूफ 👣 पड़चिन्ह 👀 आंखे 👁 आँख 🧠 दिमाग 🦴 हड्डी 🦷 डात 👅 जुबान 👄 मुह 💋 चुंबन का निशान 👓 चसमे 🕶 धूप के चसमे 🥽 Goggles 🥼 कोट 👔 टाइ 👕 टी- शर्ट 👖 जीन्स 🧣 मफ़लर 🧤 दस्ताने 🧥 कोट 🧦 मोजे 👗 ड्रेस 👘 किमोनो 👙 बिकीनी 👚 लड़की के कपड़े 👛 पर्स 👜 हात का बॅग 👝 चक्के वाला बॅग 🎒 समान बाधना 👞 जूता 👟 भागने के जूते 🥾 हाइकिंग के जूते 🥿 सपाट जूते 👠 हाई हिल 👡 लड़की की चपल 👢 लड़की का जूता 👑 ताज 👒 लड़की की टोपी 🎩 बड़ी टोपी 🎓 ग्रैजवैशन टोपी 🧢 मिलेड टोपी ⛑ हेलमेट 💄 लिप्स्टिक 💍 अंगूठी 🌬 हवा 🌈 इंद्रधनुष ☔ छाते पे बरसात का पनि | 🙈 बुरा मत देखो 🙉 बुरा मत सुनो 🙊 बुरा मत कहो 💥 धडक 💦 बूंद 💨 डैशिंग 🐵 बंदर का मुह 🐒 बंदर 🦍 गोरिल्ला 🐶 कुत्ते का मुह 🐕 कुत्ता 🐩 पूडल 🐺 भेड़िये का मुह 🦊 लोमड़ी 🦝 रकुन 🐱 बीली का मुह 🐈 बिल्ली 🦁 सिह का मुह 🐯 शेर का मुह 🐅 शेर 🐴 घोड़े का मुह 🐎 घोडा 🦄 यूनिकॉर्न 🦓 ज़ेबरा 🐮 गाय 🐂 आक्स 🐃 भैस 🐄 गाय 🐷 सुवर 🐖 सूअर 🐗 जंगली सूअर 🐐 बकरी 🐪 ऊंट 🦙 लियम 🦒 जरैफ 🐘 हाथी 🦏 गेंडा 🦛 हिपपाटमस 🐁 चूहा 🐀 काला चूहा 🐹 मांसतेर 🐰 खरगोश का मुह 🐇 खरगोश 🐿 चिप्मंक 🦔 हेज्हाग 🦇 चांगदार 🐻 भालू 🐨 कोला 🐼 पांडा 🦘 कंगारू 🦡 बैजर 🐾 पंजे 🦃 टर्की 🐔 मुर्गी 🐓 मुर्गा 🐣 मुर्गी का बच्चा 🐦 पंछी 🐧 पेंगविन 🕊 डव 🦅 बाज 🦆 बदक 🦢 हंस 🦉 उल्लू 🦚 मोर 🦜 तोता 🐸 मेंडक 🐊 मगरमच 🐢 कछूया 🦎 छिपकली 🐍 सांप 🐲 ड्रैगन का मुह 🐉 ड्रैगन 🐋 ह्वैल 🐬 डॉल्फिन 🐟 मछली 🐠 ट्रापिकल मछली 🐡 ब्लो मछली 🦈 शार्क 🐙 आक्टपुस 🐚 शंक 🦀 खेकड़ा 🦞 लाब्स्टर 🦐 श्रिम्प 🦑 स्किड 🐌 घूँगा 🦋 तितली 🐛 कीड़ा 🐜 चीटी 🐝 मधूमक्की 🐞 बीटल 🦗 नकतुड़ा 🕷 मकड़ी 🕸 मकड़ी का जाल 🦂 बिच्छू 🦠 आदीजीव ☁ बादल ⛅ बादल के पीछे सूरज ⛈ कड़कती बिजली बारिश मे 🌤 छोटे बदल के पीछे सूरज 🌥 बड़े बदल के पीछे सूरज 🌦 बरसाती बदल के पीछे सूरज 🌧 काले बरसती बादल 🌨 बर्फीले बादल 🌩 बिजली वाले बादल ❄ बर्फ ☃ बर्फ का आदमी 🧳 सामान 🌂 बंद छाता ☂ छाता 💼 बस्ता 🧵 धागा 🧶 उन 🌪 तूफान 🌫 धुंद ⚡ उच्च करंट |
FAQ
Q : Emoji Meaning in Hindi
Ans : इमोजी
Q : Emoji Meaning in Tamil
Ans : ஈமோஜி
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
Related Articles :-
- Call Barring Meaning in Hindi
- Bank Meaning in Hindi
- Existing Loan EMI Meaning in Hindi
- Designation Meaning in Hindi