Dream11 Se Paise Kaise Kamaye : दुनिया मे एक क्रिकेट ही ऐसे खेल है जो सभी जगहों को खेलने को देखने का दीवाने मिल जाएंगे इसी फेमस के कारण Dream 11 Fantasy Cricket को हमारे बीच लाया गया है आपने कभी न कभी Dream11 App के बारें में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि Dream11 क्या है, Dream11 App Download कैसे करें?, Registration कैसे करे?, और Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
अगर नही जानते है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सब कुछ समझ जाएंगे ड्रीम11 के बारें में सभी लोग जानते है क्योंकि अक्सर टीवी सीरियल देखते वक्त बीच-बीच मे विज्ञापन के रूप में ड्रीम11 का प्रचार देखने को मिलता है।
अक्सर ड्रीम11 एप्प का इस्तेमाल अधिक्तर स्मार्टफोन में किया जाता है इंडिया में जब भी आईपीएल शुरू होता है तब अक्सर सभी क्रिकेट प्रेमी Dream11 पर अपना टीम बनाते है और लाखों रुपये कमाते है आज समय मे ड्रीम11 बहुत ही मशहूर हो रहा है।
इसका एक बड़ा वजह यह है कि इसका भारत के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसका जोरे से प्रचार कर रहे है जिससे इसका पॉपुलैरिटी ज्यादा बढ़ रहा है और Dream11 App की डाउनलोडिंग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और गूगल पर सर्च किये जा रहे है कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए जानते है।

- Online Paisa Kamane Wala App
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
Dream11 क्या है?
Dream11 एक Sport वेबसाइट है जहां से आप आगामी मैचों से वास्तविक खिलाड़ियों से बनी अपनी स्वयं की टीम बना सकते हैं, और वास्तविक जीवन में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रैंक प्राप्त कर सकते हैं ड्रीम 11 उपयोगकर्ताओं को क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है।
यूजर्स प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं या बना सकते हैं और पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं ड्रीम 11 भारत और दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों में लोकप्रिय है।
अगर आसान भाषा में समझायें तो Dream11 एक स्पोर्ट वाला वेबसाइट है दुनिया मे जो भी मैच होने वाला होता है उनमें जो खिलाड़ी होते है उन दोनों टीमों से आपको प्लेयर को चुनकर अपना एक टीम बनाना है लेकिन आपको उसी खिलाड़ी को चुनना होता है आपके चुने गए प्लेयर अगर हो रहे मैच में अच्छा खेलते है तो आप कांटेस्ट जीत जाते है और आपको प्राइज के रूप में पैसे मिलते है।
उदाहरण: मान लीजिये की भारत और पाकिस्तान से मैच होने वाला है तो ये मैच जब आपको Dream11 के वेबसाइट/ऍप्लिकेसन के होम पेज ओर दिखने लगेगा आपको दोनों टीमों भारत और पाकिस्तान से 11 खिलाड़ी को चुनना है जिसमे 1 विकेट कीपर, 3-5 बैटमैन, 1-3 आल राउंड्र और 3-5 बॉलर चुन सकते है।
App Name | Dream11 APK |
Version | v4.8 |
Size | 67.17 MB |
Developer | Dream11 Team |
License | Free |
Supported | Android, IOS |
App Rating | 4.7 |
Total Users | 15 Cr+ |
आप चाहे किसी भी टीम से मैक्सिमम 7 खिलाड़ी ही चुन सकते है उसके बाद आपको अपनी टीम में से कैप्टन और वॉइस कैप्टन सेलेक्ट करते हैं को चुनना है इसके बाद आपको जितना रुपये लगाना है लगा सकते है और Dream11 खेल सकते है।
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 Download & Install Steps
ड्रीम 11 से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Dream11 App Download करना होगा उसके बाद आप ड्रीम11 पर टीम बनाकर पैसे कमा सकते है आप Dream11 App को Play store पर ढूढेंगे तो आपको मिल जायेगा अगर आपको ड्रीम11 डाउनलोड करने में दिक्कत है तो आप चिंता की कोई बात नही अगर आप Dream11 App Download करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर खोलें और सर्च बॉक्स में “Dream11 Download” लिखकर सर्च करें।
Step-2. उसके बाद सबसे पहले वाले ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर ले।
अगर आप डायरेक्याट Dream11 एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिया गया डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके Dream11 App डाउनलोड कर सकते है।t
Note: अगर आपको एक मिस कॉल करके Dream11 App डाउनलोड करना है तो इस 1800-572-9878 पर अपने फोन से मिस कॉल दें, कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे Dream11 App Download लिंक सामिल होगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से Dream11 App डाउनलोड कर पाएंगे।
Dream11 App Registration Steps
Dream11 App Download करने बाद उसे रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है जितना जीमेल आईडी बनाना आसान है अगर आप फ्री में 100 रुपये अपने Dream11 के वॉलेट में लेना चाहते है तो आप Referral का ऑप्शन जरूर चुने Dream11 रजिस्ट्रेशन कैसे करना है नीचे देख सकते है।
Step-1. सबसे पहले Dream11 App को ओपन करना हैं और दाये नीचे ओर Invited by a friend? के नीचे Enter Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-2. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Enter Invite Code में HINDIS64IJ डालना है फिर अपना मोबाइल नंबर देना है।
Step-3. उसके नीचे अपना कोई जीमेल आईडी ओर फिर अंत मे अपने मन से कोई पासवर्ड डालना है और फिर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step-4. उसके बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नम्बर पर एक OTP यानी 6 अंक का कोड जाएगा उसे डालकर कंफर्म कर देना है अब आपका Dream11 पर अकॉउंट बन गया है।
Dream11 पर टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए?
अब तो आप जान गए होंगे कि Dream11 App Download कैसे करें लेकिन अगर आप Dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस पर टीम बननी पड़ेगी जो बहुत ही आसान है आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें आसानी से टीम बना पाएंगे।
Step-1. सबसे पहले Dream11 ऍप्लिकेसन/वेबसाइट को खोलना है और लॉगिन करना हैं इसके बाद आपको अपना मैच चुनना होता है आप किसी भी मैच को स्टार्ट होने से 1 घंटा पहले चुन सकते है आपके सामने पूरी लिस्ट मिल जाएगी आप जिसे चाहे सेलेक्ट कर सकते है।

Step-2. अब आपको दोनों टीमों 11+11= 22 Players में आपको 11 प्लेयर्स चुनने होते है जिसमे 1 विकेट कीपर, 3-5 बैटमैन, 1-3 आल राउंड्र और 3-5 बॉलर चुन सकते है आप जैसे-जैसे Players चुनेंगे आपके Points कटेंगे आपके पास 100 Pointes मिलते है 11 Players चुनने के लिए आप चाहे तो Team Preview पर क्लिक करने अपना टीम देख सकते है आपको Continue पर क्लिक करना है।
Step-3. इसके बाद आपको अपनी टीम के लिए 1 Captain और 1 Voice captain चुनना पड़ता है जिसको Captain चुनते है इसका मतलब अगर Captain रन लेगा तो उसके दुगुना Point मिलते है और Voice Captain रन लेगा 1.5 गुना ज्यादा Points मिलता है।
Step-4. इसके बाद आपके सामने Contest join करने की list आती है जिसमे बताया गया है की 1 Run = 0.5 Points, 1 Catch = 4 Points, 1 Wicket = 12 Points मिलते है आपको Join Contests पर क्लिक करना है।
Step-5. अब आपके सामने Costests पूरी लिस्ट मिल जाएगी आप अपनी बजट के हिसाब से चुन सकते है जिसमे कुल Prize ओर Entry Charge दिख जाएगा
Step-6. उसके बाद Join This Costestपर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना Date of Birth/जन्म तिथि ओर अपना State/राज्य चुनना है फिर Go Head के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step–7. अब आपको अंतिम में Payments का ऑप्शन मिलते है जिसमे Debit/Credit Card, Net Banking और Walllet ऑप्शन मिलते है आप जिसके माध्यम से Payment करना चाहते है कर सकते है।
Step-8. अब आपको रियल मैच शुरू होना Wait करना है अगर मैच में आपके द्वारा लगाए गए Players अच्छा खेल रहे है तो आप Dream11 में अच्छा Rank मिल सकता है जिससे आपको पैसे भी ज्यादा मिलेगा।
Refer & Earn से Dream 11 से पैसे कैसे कमाए?
Dream 11 पर आप केवल टीम बनाकर ही ही पैसे नहीं कमा सकते है बल्कि आप अपने दोस्तों के साथ ड्रीम 11 ऐप को शेयर करके पैसे कमा सकते है ड्रीम 11 में एक बढ़िया Refer & Earn प्रोग्राम मौजूद है जिसके द्वारा Invite करके पर रेफर ₹500 का referral बोनस Dream11 से कमा सकते हैं आइये जानते है की Refer & Earn से Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते है।
- सबसे पहले ड्रीम11 ऐप्प ओपन करे और Left side तीन लाइन पर क्लिक करके Invite वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने सोशल शेयर आइकॉन आइकॉन दिख जायेगा आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है।

- आपके लिंक द्वारा जो भी ड्रीम11 को ज्वाइन करेगा उसके बदले आपको पैसे मिलते है।
Note : अगर आप Referral Code द्वारा अपना एकाउंट बनाते है तो आपको Welcome bonus के तहद 500 रुपये मिलते है इसका इस्तेमाल आप इस एप्प में जितने के बाद कर सकते है तथा अगर आप भी इस एप्प को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है ओर आपके रेफरल कोड द्वारा रजिस्टर होता है तो आपको दूसरे तरीके से पैसा मिलता है इससे आप खुद रुपया लगाए बिना पैसे कमा सकते है।
Jio Phone Me Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 का ऑफिसियल ऍप्लिकेसन जिओ फोन में काम नही करता है क्योंकि ड्रीम 11 केवल Android डिवाइस के लिए बनाया गया है लेकिन आपको टेंसन लेने की कोई बात नही आप ड्रीम11 के वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी टीम बना सकते है क्योंकि App ओर वेबसाइट दोनों का फँसन सामान ही है आप किसी भी इन्टरनेट ब्रॉउजर से वेबसाइट पर जाकर टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।
FAQ
Q : क्या Dream 11 से रियल पैसे कमा सकते है ?
Ans : जी हाँ, Dream 11 आपके जीतने पर आपको रियल पैसे देती है।
Q : Dream 11 का मालिक कौन है ?
Ans : ड्रीम 11 को भावित सेठ और हर्ष जैन दोनो ने मिलकर बनाया है।
Q : Dream 11 किस राज्य में बैन है ?
Ans : ड्रीम 11 तमिलनाडु राज्य मे पूरी तरह से बैन है।
Q : क्या Dream11 फेक ऐप्प है?
Ans : जी नहीं, ड्रीम11 एक रियल ऐप है इसे आप सचमुच में पैसे कमा सकते है।
Q : Dream11 में 1 विकेट पर कितने पॉइंट मिलते हैं?
Ans : 10 पॉइंट
Q : Dream11 के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
Ans : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, आदि।
वर्तमान समय में सभी क्रिकेट प्रेमी एक फैंटसी क्रिकेट ऐप की तलाश कर रहे है ताकि उस पर कुछ पैसे लगाकर लाखों रूपया जीता जा सकें तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए ड्रीम11 के बारे में बताया हूँ, ड्रीम11 ऐप डाउनलोड करके अपना टीम बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
Related Posts :-
- बिटकॉइन होता क्या है
- क्रिप्टो करेंसी क्या है – इसके फायदे व नुकसान
- शेयर क्या है कितने प्रकार के होते हैं