Diwali Rangoli Design : दिवाली हिन्दुओ का प्रसिद्ध पर्व है यह त्यौहार सभी को बेसब्री से इन्तेजार रहता है दिवाली का त्यौहार बुराई के ऊपर अच्छाई जीत के उपलक्ष में बनाया जाता है, इस पर्व के पीछे भी कई सारे धार्मिक कथाएँ जुड़ी है पहली कथा के अनुसार दिवाली के दिन ही प्रभु श्री राम दुष्ट रावण का वध करके व 14 वर्षो का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे।
दिवाली का त्यौहार इसी के भगवन राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी में अयोध्या नगर वासी अयोध्या को दीपो से सजाया था और दूसरी कथा के मुताबिक इसी दिन भार्गवन कृष्ण नरकासुर को वध किया था इसी उपल्क्ष में दिवाली मनाया जाता है।
सभी लोग अपने अपने घर में दीप और रंगोलियाँ सजाने लगे इसी दिन को हर साल दिवाली का दिन मनाया जाता है, दिवाली के दिन भगवन श्री राम के साथ साथ माता लक्ष्मी व गणेश जी को पूजा की जाती है दीप मालिकाओ का त्यौहार दीपावली पुरे भारत का महत्वपूर्ण पर्व है इस पर्व को सम्पूर्ण देश वासी प्रत्येक वर्ष बड़े उत्साह से मनाते है।
दिवाली हर साल कार्तिक की अमावस्या को मनाया जाता है दीपावली आने से पहले ही लोग अपने घर, द्वार की साफ-सफाई सजावट करना शुरू कर देते है दिवाली के दिन घर-आंगन, छत, छज्जा हर एक स्थान पर दीपो की पक्तियां सजा दी जाती है इसके अलावा घर घर में रंगोली भी बनाया जाता है, रंगोली घर की सजावट में चार चाँद लगा देती है घर के सजवट में रंगोली कुछ अधूरी चीजो को पूरी कर देती है, पूरी मुहल्ला काफी कुश्हाल और और जगमगा उठता है।
दिवाली के आमस्या की वह रात, जो पूर्णमासी की चांदनी की रात जैसे चमकती है चारो ओर उजाला ही उजाला होता है बच्चे रंग बिरंगी फुलझड़ियाँ छोड़ने लगते है धड़ा-धड़ आतिशबाजी आकाश में अग्निवाण के प्रतीत होती है दीपावली के दिन सभी जन काफी खुशियाँ मनाते है।
यहाँ निचे हम कुछ खुबसूरत रंगोली के डिज़ाइन उपलब्ध कराये है जो आपको काफी पसंद आएगा आप आसानी से इन सभी डिजाईनो को आसानी से बना सकते है अगर आपको इन सभी Diwali Rangoli Design में कोई भी पसंद नहीं आया तो आप निचे दिए गये किसी भी डिज़ाइन अपने से कुछ बदलाव करके, मन मुताबिक कलर देकर रंगोली को और भी खूबसूरत बना सकते है।
Beautiful Diwali Rangoli Design
Designs of Rangoli for Diwali
Diwali Rangoli Images
New Rangoli Designs
Simple Rangoli Design
Diwali Rangoli Photo
Diwali Drawing for Kids
Diwali Rangoli Design
Beautiful Designs Rangoli for Diwali
Diwali Rangoli Images
New Rangoli Designs Photo
Simple Rangoli Design
Diwali Rangoli Image
Diwali Rangoli Photos
Attractive Rangoli Designs
Beautiful Designs of Rangoli for Diwali
Easy Rangoli Designs for Diwali
Rangoli Design for Diwali
Easy Rangoli Designs for Diwali
Diwali Rangoli Design
Easy Rangoli Designs for Diwali
Diwali Rangoli Images
Beautiful Designs of Rangoli for Diwali
attractive rangoli designs
New Rangoli Designs
उम्मीद करता हूँ की आपको Diwali Rangoli Design & Images पसंद आया होगा अगर आपको सच में यां रंगोली डिज़ाइन पसंद आया है तो इस पोस्ट को आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें :-