Confidence Status in Hindi | आत्मविश्वास स्टेटस

Author: Nishant Singh Rajput | 3 months ago

Confidence Status in Hindi : लोग अपना कांफिडेंस बढ़ाने के लिए अगर अलग तरह के पयतार्बे अजमाते है यहाँ हम खुद का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए Confidence Status in Hindi उपलब्ध कराये है जो आपको काफी पसंद आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Confidence Status in Hindi

Confidence Status in Hindi

(1)

जैसा हमारा आत्मबिस्वास होता है,
वैसे ही हमारी क्षमता होता है…

(2)

सबने कहा था की तेरे नसीब में नहीं है,
पर मेरे आत्मबिस्वास ने को इस पर यकींन नहीं है…

(3)

जिन्हे सपने देखना अच्छा  लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती हैजिन्हे सपने पुरे करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है…

(4)

जब टूटने लगे हौसला तो इतना याद रखना,
बिना मेहनत के कभी कुछ हासिल नहीं होते,
ढूंढ लेते है जुगनू अंधेंरों में भी मंजिल,
क्यूंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते…   

Confidence Status in Hindi

(5)

जो लोग जिंदगी में कुछ बेहतर करते है,
वो लोगो की बात से ज्यादा खुद पर बिश्वास रखते है…

(6)

ज़माने में वही लोग हम पर ऊँगली उठाते है,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं…

(7)

खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,
क्यूंकि जब वो साम को वापस घोसलो में जाते है,
तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता…

(8)

खामोश रहने का अपना ही मजा है,
निब के पत्थर कभी बोला नहीं करते…

(9)

खुद को बिखरने मत देना कभी भी किसी हल में,
लोग गिरे हुए माकन की ईंटे तक ले जाते है…

(10)

चमक सूरज की नहीं मेरी किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अख़बार की है,
मै चलुँ तो मेरे संग-संग कारबां चले,
बात गुरुर की नहीं ऐतबार की है… 

Confidence Status in Hindi

(11)

जितनी कड़ी मुसीबतों का आप सामना करेंगे,
उतना ही मुसीबतों से लड़ने का बिश्वास आपके अंदर आएगा।

(12)

मंजिल पर पहँचना है,तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योँकि कांटे ही तो बढ़ाते है रफ़्तार हमारे कदमों की,

(13)

इस दुनिया में असंभब कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आजतक हमने नहीं सोचा…

(14)

दुनिया सर झुकाती है,
जब आप अपना आत्मबिस्वास नहीं खोते…

Confidence Status in Hindi

(15)

जो भी करना खुद के दम पे करना,
क्यूंकि खुद के दम पर रचा इतिहास दुनिया याद् रखती है..

(16)

जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए की,
अपने बच्चे का आत्मबिश्वास बढ़ाने के लिए दुसरों का उदाहरण न देना  पड़े,

(17)

कोशिस आखरी सास तक करनी  चाहिए,
या तो लक्ष्य हासिल होता है या तो अनुभब,
चीजे दोनों ही अच्छी है…

(18)

आत्मबिश्वास ये नहीं है की,
लोग आपको पसंद करेंगे ही,
आत्मबिस्वास ये है की जब वो पसंद ना भी करें,
तब भी आपको फरक नहीं पड़ता… 

(19)

पैसा हैसियत बदल  सकता है,,औकात नहीं.. 

(20)

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अख़बार की है,
मई चलू तो मेरे संग संग करबा चले,
बात गुरुर की नहीं ऐतबार की है…

Confidence Status in Hindi

(21)

आत्मबिश्वास एक सुपर पावर है,
जब कोई खुदपर बिश्वास करता है तो चमत्कार होता है…

(22)

जिंदगी में अपनी तुलना किसीसे मत करो,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्यूंकि,
दोनों ही अपने अपने वक्त पर ही चमकते है…

(23)

सफलता के लिए आत्मबिश्वास आबश्याक हैं,
और आत्मबिश्वास के लिए तैयारी… 

(24)

अगर खुद पर यकीन हो तो,
अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है…

(25)

अपने होसलो को ये मत बताओ,
की तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है,
अपनी तकलीफ को बताओ,
की तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है..

Confidence Status in Hindi

(26)

खुद को कभी कमजोर साबित मत होने दें,
क्यूंकि डूबता सूरज को देखकर लोग घरो के दरवाजे बंद करने लगते है…

(27)

जिस जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

(28)

राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों  से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है…

(29)

अभी ना  पूछो हमसे मंजिल कहाँ है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हरे है ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है..

(30)

आत्मबिश्वास  का उम्र से लेना देना नहीं होता,
इसकी बढ़ोतरी अनुभव के आधार पर होती है..

Confidence Status in Hindi

(31)

आप जब भी परेशान हो तो,
आयने के सामने जाकर खड़े हो जाए, 
उसमे जो नजर आएगा, 
यही वह बक्ति है जो आपकी हर समस्या को हल कर सकता  है.. 

(32)

मनुष्य अपने बिस्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो बिस्वास करता है,
वैसा ही वो बन जाता है..

(33)

अपने पैरों  पर खड़े हो कर मरना,
घुटने तक कर जीने से कही बेहतर है…

(34)

खुद के ऊपर बिश्वास राखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
की घडी दुसरों  की होगी और समय आपका..

(35)

माना की अँधेरा घना है,
लेकिन दिया जलना कहाँ माना है.. 

(36)

अपनी अच्छाई पर
इतना भरोसा रखो
कि जो तुम्हें,खोएगा,
एक दिन जरूर रोएगा..

(37)

मुझमें और किस्मत में
हर बार बस यही जंग
मैं उसके फैसलों से तंग
वो मेरे “हौसले” से दंग।

(38)

जब थक जाओ
तो आराम कर लो
लेकिन कभी
हार मत मानो।

(39)

महत्व सदा ही स्वंय को ज्यादा देना
क्योंकि अगर दूसरों को दोगे तो
आत्मसम्मान खो दोगे।

(40)

कभी हार मत मानो,
क्या पता,
आपकी जीत सिर्फ एक ओर,
कोशिश का इंतजार कर रही हो…

(41)

किस्मत सिर्फ मेहनत करने
से बदलती है, बैठ कर
सोचते रहने से नहीं।
आत्मविश्वास

(42)

आज बुरा है शायद कल अच्छा आएगा,
वक्त ही तो है रुक थोड़े ही जाएगा!

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Confidence Status in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment