चंद्र बिंदु वाले शब्द व वाक्य | Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

Author: Nishant Singh Rajput | 1 month ago

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd : आज इस पाठ में आपको बताएंगे चंद्र बिंदु वाले शब्द व वाक्य वर्तमान समय में अधिक्तर बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे है जिन्हें हिंदी भाषा के विषयों से ज्यादा लगाव नही है लेकिन हमारी मात्र भाषा हिंदी की हमे पूरी समझ होने ही चाहिए जिन विद्यार्थियों को हिंदी विषयो से लगाव है वह इंटरनेट पर अक्सर मात्रा वाले ढूढ़ते रहते है।

आज-कल के बच्चे कॉपी किताब से ज्यादा मोबाइल फोन पर ध्यान दे रहे है इसलिए हमने सोचा कि उसी मोबाइल में चल रहें इंटेरनेट के माध्यम से कुछ अच्छा सीखने के प्रयास किये जाए अगर आप एक छात्र है और आप Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd ढूढ रहे है तो आप बिलकुल पोस्ट पर आये है इस पोस्ट में चंद्र बिंदु वाले शब्दजानेंगे।

जब हम छोटे क्लास NC, KG जैसे छोटे में होते है तो हिंदी भाषा के ज्ञान के लिए मात्रा वाले शब्द सिखलाया जाता है बहुत से ऐसे विद्याथीँ है जिनको अः की मात्रा के शब्द व वाक्य नही पता है इस तरह के टॉस क्लास वर्क या होम वर्क के रूप में दिए जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आपको इसे जानना बहुत आवश्यक है इस पोस्ट में हम चंद्र बिंदु वाले शब्द व वाक्य बेहद सरल तरीके से जानेंगे।

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

चंद्र बिंदु किसे कहाँ जाता है?

वैसे शब्द जिसका उचाहरण करते समय मुहं से साँस अधिक और नांक से कम निकलती हो उसे चिन्द्रबिंदु वाले शब्द  या नुनासिक चिन्ह की मात्रा वाले शब्द कहा जाता है इस तरह के शब्द में हमेशा शब्द के ऊपर चन्द्र बिंदु (ँ)  लगाया जाता है

उदाहरण : चाँद, लहँगा, आँधी, राँची, गाँधी आदि

बहुत बारे चन्द्र बिंदु वाले शब्द के केवल सीर पर बिंदु ही लगाया जाता है जब और कोई मात्रा शिरोरेखा के उपर लगी हो तब इस तरह का शब्द आता है

उदाहरण : संगीत, मंगल, संजय, जिंदगी आदि

चंद्र बिंदु वाले शब्द जोड़ के रूप में

आइये पहले आज आपको अं की मात्रा  वाले शब्द को जोड़ने के क्रम में समझने का प्रयास करते है जैसे, क + ं + ग + न = कंगन, श + ं + ख = शंख, म + ं + द = मंद, र + ं + ग = रंग आदि से समझने का प्रयास करेंगे इससे छात्रों को जल्दी समझ मे आएगा।

ब + ा + (ँ) + स = बाँस

क + ा + (ँ) + च= काँच

क + ह + ा + (ँ)  = कहाँ

स + ा + (ँ) + प  = साँप

प + ा + (ँ) + व = पाँव

क + + (ँ) + च = कांच

ग + + (ँ) + च = गांठ

क + + (ँ) + च = काँच

ग + ा + (ँ) + व = गाँव

च + ा + (ँ) + द = चाँद

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

काँचकहाँकुआँकाँपी
काँपनाखाँसीखूँटाखाँटी
खूँटागुँजागाँधीगाँव
गाँठगाड़ियाँगोटियाँगांधीजी
घूँटघूँघटचाँदछाँव
छाँटनाजाँचजहाँजाऊँगा
जहाँजाँघझाँसीझड़ियाँ
झाँकनाटाँगडाँटढूँढना
तहाँतालियाँताँगाताँगा
दाँतदाँयाधुँआधुँवा
पाँवपाँचपूँछपरियाँ
पहुँचपाउँगाफाँदफाँसी
फूँकनाबूँदबाँसबाँधी
बाँयाबाँकाबाँसुरीबाँटना
भाँपभवँराभाषाएँमुँह
माँडमाँमियाँमूँछ
माँसमाँदमहँगामात्राएँ
मँडरामाँगयहाँरस्सियाँ
लहँगालाँघनावहाँशक्तियाँ
साँपसाँससाँचसाड़ियाँ
सकूँगासाँवलासूँडहँसना
हाँहँसमुखहँसअँधा
अँधेराअँगूठीअँगाराअँतरा
काँपआँवलाआँचलआऊँगा
आँचदासियाँसवैयाँकड़ियाँ
घाँसकँघीखूँटीसूँघ
काँचासलियाँघंटियाँपारियाँ
स्त्रियाँचूड़ियाँकुल्फ़ियाँपट्टियाँ
सुर्खियाँबालाएँजोड़ियाँजूतियाँ
बुलाएँपहाड़ियाँखिड़कियाँशिक्षिकाएँ
मालाएँहँसानाकलियाँपूड़ियाँ
खाऊँगापत्तियाँरतियाँडिब्बियाँ
बधाईयाँमहिलाएँबँटवारागलतियाँ
मिठाईयाँअंगड़ाईयाँफुलवारियाँकहानियाँ
आँगनऊँगलीचिड़ियाँ
मूँगभाँगगाँजामूर्तियाँ
ऊँटनीगालियाँपहुँचारखूँगा
किलकारियाँजनजातियाँखटियाँबिंदियाँ
परीक्षाएँबिजलियाँपदनौतियाँतरकारियाँ
गिलहरियाँचिट्ठियाँनौकरानियाँउंगलियाँ
आँखढाँकाकाँचाचाँदनी
चींटियाँकंघियाँगोलियाँकॉपियाँ
रवैयाँउँगलीकहूँगाआशँका
बत्तियाँझाड़ियाँतितलियाँहसीनाएँ
बुलंदियाँकल्पनाएँसिसकियाँचिंगारियाँ

चंद्र बिंदु वाले शब्द चित्र सहित

आइये चंद्र बिंदु वाले शब्द चित्र सहित पढ़ते है क्योकि बहुत सारे बच्चो को तस्वीर के साथ पढाई करने में मजा आता है इसलिए हम आपके लिए Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd With Picture के साथ पढेगे ताकि आपको समझने कोई कठिनाई न हो।

साथ ही अगर आप चाहे इन Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd Pictures का PDF Download कर सकते है इसके लिए आपको तस्वीर के निचे डाउनलोड का बटन दिख जाएगा इस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कई सारे विद्यालयों में Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet होम वर्क के रूप में छात्रों को बनाने के लिए दिए जाते है या कई बार जो विद्यार्थी NC, KG, LKG, UKG, 1, 2 आदि कक्षा में पढ़ते है उनको वार्षिक परीक्षाओं में चंद्र बिंदु वाले शब्द वर्कशीट बनाने को मिलते है।

इसलिए हम आपके लिए Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheet लाए है ताकि आप अपने वाले Exam से पहले अच्छी तरह से अभ्यास कर ले नीचे दिया गया।

वर्कशीट को अगर आप PDF में Download चाहते है तो तस्वीर के नीचे दिया गया डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर के आसानी से handrabindu Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download कर पाएंगे।

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd Worksheet

चंद्र की मात्रा से बने वाक्य का उदाहरण

  1. हम लोग कल गाँव जाएंगे।
  2. मदन ने अँगूठी पहन रखी थी।
  3. तालियाँ जोर से बज रही है।
  4. चाँदी के थाली में भोजन है।
  5. अब मुँह मीठा कराओ।
  6. हसीना का रंग साँवला है।
  7. भगवान के पास बहुत सारी शक्तियाँ है।
  8. अब धुँआ हो गया।
  9. पेड़ की छाँव ठंड है।
  10. ऊँट रेगिस्तान का जहाज होता है।
  11. दादी की साँसे फूल रही है।
  12. कमरे में आवाज गूँज रही है।
  13. बकरी रस्सी से बाँधी हुई है।
  14. मोहन ठण्ड से काँप रहा था।
  15. आज की रात बहुत अँधेरा है।
  16. साँप बहुत जहरीला है।
  17. सीता को लहंगा पहनना पसंद है।
  18. यह अंगूठी बहुत मंहंगा है।
  19. चांदी का पायल है।
  20. भिखारी भीख मांग रहा है।
  21. उसके दायाँ हाथ में पैसा है।

FAQ

Q : चंद्र बिंदु वाले 10 शब्द लिखें?

Ans : ऊँट, दायाँ, मांग, माँद, माँ, मूँछ, मुँह, अँगूठी, हँस, भवँरा इत्यादि।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

आ की मात्रा के शब्दइ की मात्रा के शब्द
ई की मात्रा के शब्दउ की मात्रा के शब्द
ऊ की मात्रा के शब्दऋ की मात्रा के शब्द
ए की मात्रा के शब्दऐ की मात्रा के शब्द
ओ की मात्रा के शब्दऔ की मात्रा के शब्द
अं की मात्रा के शब्दअ: की मात्रा के शब्द
2 अक्षर वाले शब्द3 अक्षर वाले शब्द
4 अक्षर वाले शब्द5 अक्षर वाले शब्द
बिना मात्रा के शब्दआधे अक्षर के शब्द

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडया पर शेयर करे।

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x