Best Video Editing Apps 2023 | सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें

Author: Nishant Singh Rajput | 1 week ago

Best Video Editing Apps 2023 : आज हर व्यक्ति अपनी video और फोटो खुद edit करना चाहता है लेकिन उसके पास editing का कोई अच्छा माध्यम ना हो पाने के कारण वह editing नहीं कर पाता ऐसे में आज हम आप सभी को प्रोफेशनल तरीके से video editing के लिए कुछ ऐसी application के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपनी video को बड़े ही आसानी से और अच्छे तरीके से video edit कर पाएंगे।

जब कभी हम बाहर घूमने जाते हैं तो हम हर जगह की यादगार रूप में फोटो क्लिक करते हैं और साथ ही video भी shoot करते हैं लेकिन हम shoot की गई video को अपने मोबाइल फोन में ही रखे रह जाते हैं क्योंकि हमारे पास कोई बेहतरीन application नहीं होती जिसके माध्यम से हम अपनी video को edit कर पाए।

हम बस यही सोचते रहते हैं कि प्रोफेशनल एडिटिंग सिर्फ कंप्यूटर के माध्यम से ही हो सकती है तो हम आप सभी को बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है आप चाहे तो editing ऐप का इस्तेमाल कर अपनी video को प्रोफेशनली बना सकते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Best Video Editing Apps के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको सोशल मीडिया में एक अलग पहचान बनाने में सहायता करेगी, साथ ही आप अपनी editing को high level में ले जाकर, इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

Best Video Editing Apps

सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप – Best Video Editing Apps

नॉर्मल editing तो आज क्रिएट में सब करना चाहते हैं जिनमें से कुछ editing में फ्यूचर बना लेते हैं तो कुछ अपने तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर start किस application से किया जाए, ऐसा कौन सा ऐप है जिसके माध्यम से हम अपने video को प्रोफेशनली edit कर सकें।

दोस्तों की जैसे आप सभी जानते हैं प्ले स्टोर में आपको कई सारे ऐप मिल जाएंगे क्योंकि प्ले स्टोर में editing apps की बहुत लंबी लिस्ट है लेकिन दोस्तों इन सभी application को तो हम install नहीं कर सकते और ना ही इन सभी application को Try कर सकते हैं, तो ऐसे में क्या करना चाहिए?

यह सब दिक्कतों को देखते हुए हमने आज के इस आर्टिकल में 10 ऐसे editing ऐप के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अपनी video को प्रोफेशनली और एक बेहतरीन रूप से edit कर पाएंगे तो आइए उन सभी application को जानते हैं।

Best Video Editing Apps निम्नलिखित है।

  1. Kinemaster
  2. PowerDirector
  3. Inshort
  4. Filmora
  5. ActionDirect Or Video Editor
  6. VideoShow
  7. Quik
  8. Magisto
  9. VivaVideo
  10. Adobe Premiere Rush

तो आइए जानते हैं दोस्तों इन सभी application के details को जिससे आपको editing करने में आसानी हो और अपने editing के लिए application सिलेक्ट करने में आसानी होगी।

#1. Kinemaster – Best Video Editing Apps

Best Video Editing Apps

हमने Kinemaster को सबसे प्रथम नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि यह application वास्तव में बहुत ज्यादा एडवांस है क्योंकि इस application में आपको कई सारे ऐसे features मिलते हैं साथ ही लगभग सारे फीचर्स आपको इस application में देखने को मिलेंगे जो आपको editing में काम आने वाले हैं इस application में आप ड्रैगन ड्रॉप टेक्निक का उपयोग कर अपने मीडिया फाइल को आसानी से import कर सकते हैं।

इस application की सहायता से आप एक प्रोफेशनली video edit कर सकते हैं लेकिन application में video edit करना थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड इसलिए है क्योंकि यदि आप इस एप्लिकेशन का उपयोग पहली बार कर रहे हैं तो आपको इसका ट्यूटोरियल video या इस application को चलाना सीखना होगा तभी आप आसानी से इस application में editing कर पाएंगे हम आपको बता दें कि यह application को 100 मिलियन लोगों से ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टॉल कर रखा है।

यदि आप इस application को download करना चाहते हैं तो आप इस लिंक के माध्यम से इस application को download कर सकते हैं।

#2. PowerDirector – सबसे अच्छा विडियो एडिट करने वाला ऐप

Best Video Editing Apps

PowerDirector application की जाना माना application है क्योंकि यह application आपके पसंदीदा प्रकार की video edit करता है, इस application का खास फीचर यह है कि आप इसमें स्लो मोशन video को भी एक बेहतरीन ढंग से edit कर सकते हैं।

इस application के माध्यम से आप ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट वाले video को भी edit कर पाओगे अर्थात ग्रीन स्क्रीन में अपने मन पसंदीदा बैकग्राउंड को अटैच कर पाओगे साथी दोस्तों हम आपको बता दें कि यह application 4K video को एक्सपोर्ट करने की भी परमिशन देता है।

application बहुत सारी effect से भरा है साथ ही अभी तक इस application को 50m से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में install कर रखा है।

यदि आप इस application को download करना चाहते हैं तो उसके लिंक नीचे दी हुई है।

#3. Inshort

Best Video Editing Apps

Inshort एक बहुत अच्छा application है जिससे आप video editing तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ हम आपको बता दें कि इन शॉर्ट video के साथ फोटो editing का भी ऑप्शन देता है जिसके माध्यम से आप दोनों काम एक ही application में कर सकते हैं।

इस Inshort application के माध्यम से आप अपनी video को 4K में भी export कर सकते हैं साथ ही साथ हम आपको बता दें कि inshort अपने features मे बहुत सारे ऐसे effect देता है जो कि आज के दौर में trending में है आप इस application से short video काफी ज्यादा अच्छी edit कर सकते हैं।

यदि आप इस application को download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सबसे केशन को download कर सकते हैं।

#4. Filmora

Best Video Editing Apps

यदि एक मोबाइल application है जिसमें आपको बहुत सारे इफेक्ट के साथ-साथ ट्रांजिशन भी मिल जाते हैं हम आपको बता दें कि आप इस application को डेक्सटॉप और मोबाइल दोनों में उपयोग कर सकते हैं अर्थात application के रूप में भी और साथ ही सॉफ्टवेयर के रूप में भी इस application का उपयोग किया जाता है।

इस application ऐसे कयो फीचर्स है जो आपको video editing में काम आते हैं जैसे trimming, cutting, adding themes, music, add text, जैसे अनेक features इस application में मौजूद है, साथी सप्लीकेशन में आपको professional editing tool भी मिलते हैं जिससे आप अपनी video को और भी अच्छी बना सकते हैं इस application को अभी तक 10m से ज्यादा लोगों ने download किया है इसलिए इस application में भरोसा करना जायज है।

यदि आप इस application को download करना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

#5. ActionDirect Or Video Editor

Best Video Editing Apps

हम आपको बता दें कि application भी बिल्कुल PowerDirector की तरह ही काम करती है लेकिन इस application को नीचे रखने का मतलब यह है कि इस application में आपको कुछ कम features मिलते हैं पावर डायरेक्टर के अपेक्षा, लेकिन इस application से आप अपनी video को फास्ट edit कर सकते हैं और video export भी fast कर सकते हैं।

भले इस application में फीचर्स कम है लेकिन इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है साथ ही साथ इसमें video export करना काफी ज्यादा सरल है, इस application को 10M से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर रखा है जिसे आप भी चाहे तो इनस्टॉल कर सकते हैं।

इस application को install करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप install कर सकते हैं।

#6. VideoShow

Best Video Editing Apps

Application android मोबाइल के लिए सबसे बेहतरीन editing application मे माने जाने वाला ऐप में से एक है साथ ही साथ अब आपको बता दें कि इस application को editing के क्षेत्र में काफी सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं यह आपको प्ले स्टोर में मुफ्त में मिलेगा, इस application की सहायता से आप अपनी video को अच्छे ढंग से edit कर सकते हैं आप चाहे तो अपनी videos में Text, effect, music, sound effect, filtter, transaction, को add कर सकते हैं।

यदि इस application की साइज की बात की जाए तो वह भी बहुत कम है साथ ही इस application को 100M से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है आप चाहे तो इस apps को playstore मे जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।

इस application को download करने के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप download कर सकते हैं।

#7. Quik – Video Edit Karne Wala App

Best Video Editing Apps

यदि इस ऐप की बात की जाए तो इस application को Gopro ने बनाया है, जिसके माध्यम से आप बहुत अच्छी डिलीट कर सकते हैं साथी इस application का नाम quik इस लिए रखा गया है जिससे आप अपनी video को फास्ट एक्सपोर्ट कर सके, यदि देखा जाए तो ज्यादातर इंस्टाग्राम्स की videoस या रेंज इसी application के माध्यम से edit की जाती हैं।

इस application में आपको कुछ ऐसे इफेक्ट्स दिखाई देंगे जोकि इंस्टाग्राम में tranding होंगे यह application text effect भी देती है जिन्हें आप video में बड़ी आसानी से add कर सकते हैं, application शॉर्ट video बनाने के लिए काफी ज्यादा स्मार्ट है और तेजी से काम करती है साथ ही साथी यह application आप को मुफ्त में video edit करने देती है जिसमे आप फोटो, video बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं।

यदि आप इस ऐप को download करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके download कर सकते हैं।

#8. Magisto

Best Video Editing Apps

यह भी एक editing application है जिसमें आप अपनी video को अच्छे से edit कर सकते हैं यह आपके लिए एक अच्छा video editing है हो सकता है इस application में effect के साथ-साथ और भी कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसमें आप अपनी video को अपने मनपसंद तरीके से edit कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड कर सकते हैं आप चाहे तो इस video को डायरेक्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड कर सकते हैं।

application को अभी तक 50M से ज्यादा लोगों ने install कर रखा है आप चाहे इस application को प्ले स्टोर के माध्यम से download कर सकते हैं जिसकी लिंक हमने नीचे दे रखी है।

#9. VivaVideo

Best Video Editing Apps

VivaVideo भी काफी ज्यादा प्रभावशाली application है क्योंकि यह application कुछ समय पहले बहुत ज्यादा प्रचलित थी लोग इसी application के माध्यम से video editing किया करते थे आज अनेक application आ गई हैं लेकिन आज भी विवाह video अपने आप में एक फोटोस के स्टाइल शो से लेकर video बनाने तक के लिए काफी ज्यादा फेमस है।

इस application में आपको काफी सारे ऐसे फीचर्स दिखाई देंगे जो की दुसरे application में आपको नहीं मिलेंगे यदि आप इस application को download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इसे download कर सकते हैं।

#10. Adobe Premiere Rush

Best Video Editing Apps

अभी तक इस application को 100k + लोगों ने अपलोड कर रखा है आपने इस application का नाम बहुत कम सुना होगा लेकिन हम आपको इस application की एक खास बात बताते हैं इस application को install करने के बाद आप चाहे तो तुरंत भी दो सूट करके तुरंत editing कर सकते हैं।

चुकी इस application में बहुत कम फीचर्स है इसलिए आप इस application को तुरंत अपनी video editing करने के लिए यूज कर सकते हैं अर्थात आप अपने video में म्यूजिक, टेक्स्ट add कर सकते हैं।

यदि आप ऐसी application को download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप प्ले स्टोर में जाकर download कर सकते हैं।

FAQ

Q : मोबाइल के लिए सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

Ans : Kinemaster, PowerDirector और InShot

Q : यूट्यूब के लिए कौनसी अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है।

Ans : PowerDirector, FilmoraGo, Adobe Premiere Rush, Kinemaster

निष्कर्ष :-

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को video editing करने के कुछ ऐसे खास एप्लीकेशंस के बारे में बताया है जिससे आप अपनी video को एक बेहतरीन तरीके से edit कर सकते हैं साथ ही साथ अपने video editing talent को high level में ले जाकर इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

हमारे द्वारा प्रस्तुत आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको 10 Best Video Editing Apps के बारे में बताया है, आपको इन सभी apps में सबसे अच्छे application कौन सी लगी?, साथ ही साथ आप ने इन application में किस application को download करके install किया है?, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

और यदि यह लेख आपके लिए कारागार साबित हुआ है तो इसे अपने अन्य सभी मित्रों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह भी editing application को जान सके और अपनी video को बड़ी आसानी से एडिटिंग कर सके।

Related Articles :-

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x