Bank Statement Application in Hindi : बहुत सारे लोगो को अपने खाते से जुडी जानकारी प्राप्त करने की जरुरत पड़ती है इसलिए बैक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन लिखते है अक्सर इसी जरुरत Loan, Income Tax Return, Credit card लेने या अपना एड्रेस के सत्यापित करने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है।
इस लेख में माध्यम से आपको बताएँगे की बैंक स्टेटमेंट के लिए ऐप्लिकेशन कैसे लिखते है (Bank Statement Application in Hindi) आइये इसके बारे में जानते है।
- Bank Me Name Change Application in Hindi
- Bank ATM Ke Liye Application
- Bank Se Loan Ke Liye Application
Bank Statement Application in Hindi [1]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया, जयपुर, धनवाद
विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं राकेश कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूँ महाशय मुझे किसी कारण से पिछले एक साल अर्थात 03-09-2020 से 01-04-2021 तक का पूरा अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए इस कार्य के लिए अगर कोई चार्ज है तो अवश्य मेरे अकाउंट से कट ले मैंने आवेदन के साथ आधार कार्ड का छाया पत्र संलगन किया हूँ।
अत: महाशय से निवेदन है की जल्द से जल्द इस कार्य को सम्पन करें इसके लिए हम सदाआभारी रहेगें।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी :
हस्ताक्षर करे, नाम :- राकेश कुमार
खाता संख्या :- xxxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर : xxxxxxxxxx
Bank Statement Application in Hindi [2]
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
आईसी आईसी आई बैंक, सिवान
विषय :- कहते के विवरण के लिए आवेदन पत्र ।
महोदय,
अविनय निवेदन है की मैं चंदन कुमार आपके बैंक का एक खताधारी हूँ मेरा खाता संख्या – 123456 है श्रीमान मुझे आइटीआर (ITR) फाइल करनी है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के पिछले 12 महीनों के विवरण चाहिए ताकि मुझे आईटीआर फाइल करने में आसानी हो
अत: आपसे नम्र निवेदन है की मुझे मेरे खाते का 12 महिनें का विवरण देने का कृपा प्रदान करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद
दिनांक :- आपका विश्वासी :
हस्ताक्षर करें… चंदन कुमार
खाता नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
Bank Statement Application in Hindi [3]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (लालगंज )
विषय :- बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम सुशील कुमार है मैं बीते कई वर्षो से आपके बैंक का खताधारी हूँ जिसका अकाउंट नंबर —————- यह है मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ कारण यह है की महाशय मुझे ITR के लिए पिछले 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट चाहिए
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे मेरे खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करे ।
दिनांक :-
आपका विश्वासी :
सुनील कुमार
Bank Statement Application in Hindi [4]
सेवा में ,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक महोदय ,
पंजाब नेशनल बैंक, सरदार चौक, हजारीबाग ।
विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है की मैं संजीत कुमार , आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ मुझे किसी कारणवश आपके खाते का पिछले एक वर्ष का (16 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2021) अकाउंट स्टेटमेंट का जरूरत है मैंने इस आवेदन पत्र के साथ अन्य जरूरी कागजात को भी संलग्न कर दिया है
अत: श्रीमान् जी से सादर अनुरोध है की इस विषय को जरूरी समझते हुए जल्द – से – जल्द इस कार्य को संपन्न करें इस कार्य के लिए मैं आपका सद्य आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद ।
आपका विश्वासी –
खाताधारक का नाम –
संजीत कुमार
खाता संख्या – xxxxxx
दिनांक –
मोबाईल संख्या :
Bank Statement Application in Hindi [5]
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंध , महोदय जी
स्टेट बैंक आँफ इंडिया , जयपुर
विषय – बैंक स्टेटमेंट के लिए आववदान पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है की मैं विनय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ महाशय मुझे किसी कारण से पिछले 5 साल अर्थात 01-01-2018 से 01-01-2022 तक का पूरा अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवाना चाहता हूँ इस कार्य के लिए अगर कार्ड चार्ज लगे तो मेरे अकाउंट से कट लिया जाए लेकिन कार्य को करने की कृपा करें ।
अत: आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द इस कार्य को करने की कृपा करे मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा
धन्यवाद ,
आपका विश्वासी :
नाम – विशाल सिंह
खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
दिनांक – हस्ताक्षर –
FAQ
Q : बैंक स्टेटमेंट कितने दिनों में मिल जाता है?
Ans : आवेदन देने के बाद 2-3 दिनों में बैंक स्टेटमेंट हमें मिल जाता है, कई बारे ऐप्लिकेशन जमा करने के कुछ ही पल में स्टेटमेंट मिल जाता है।
Q : बैंक स्टेटमेंट किस माध्यम से प्राप्त होता है?
Ans : बैंक स्टेटमेंट हमें इमेल, नेटबैंकिंग, और प्रिंट के द्वरा प्राप्त किया जा सकता है।
Q : बैंक स्टेटमेंट लेने के कितना पैसा देना होता है?
Ans : इसके लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं लगता है।
Q : बैंक स्टेटमेंट कितनी बार ले सकते है?
Ans : एक महीने में 1 से 2 बार
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Bank Statement Application in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर
इसे भी पढ़ें :-