बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन | Bank Se Loan Ke Liye Application

Author: Nishant Singh Rajput | 2 months ago

Bank se Loan ke Liye Application : बहुत सारे लोगो को बैंक से लोन लेने के आवश्यकता पड़ती है लेकिन उन्हें सही से बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन लिखने नहीं आता है कई बार सही तरह से आवेदन न लिखने के वजह से बैंक लोन रद कर देती है।

लेकिन आज इस लेख में बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसके कुछ हमने नमूने लिखे है जो आपको लोन दिलाने में काफी मदद करेगा, हमारे द्वारा लिखे गये आवेदन के नमूनों में आप अपनी जरुरत के हिसाब से कुछ बदलाव कर सकते है।

Bank Se Loan Ke Liye Application

बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन लिखते वक्त ध्यान देने योग्य बातें

  1. बैंक लोन आवेदन में खाता संख्या, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि लिखा होना चाहिए ये अति आवश्यक है।
  2. जिस बैंक में आप लोन लेना है उस बैंक में आपके पास खाता होना चाहिए।
  3. आपके अकाउंट से अधिक्तर लेन-देन होना चाहिए।
  4. लोन के लिए आप अपनी घर, जमीन, आदि गिरवी रख सकते है।
  5. लोन लेने के कोई ठोस कारण बताये जिससे जल्दी लोन मिल जाये।

Bank se Loan ke Liye Application [1]

सेवा में, 
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक आफ इंडिया, सिवान 

विषय :- लोन पास करवाने के संबंध में 

महाशय, 

           सविनय निवेदन है की मैं राजू कुमार, पिता का नाम रमेश यादव, सिवान का स्थायी निवसी हूँ मैं आपके बैंक में पिछले 4 वर्षो से एक खाताधारी हूँ मेरा खाता संख्या_____________ है मुझे अपने नए व्यवपार की शुरुआत के लिए 5 लाख रुपये  लोन के रूप में चाहिए। 

               मैनें 2020 में ग्रेजुएसन की पढ़ाई कॉमर्स से पूरी की है और अब मैं एक प्लास्टिक के खिलौने की फैक्ट्री स्थापित करना चाहता हूँ जिससे की मैं खुद अपने पैर पर खड़े हो सकूँ और साथ ही साथ कुछ लोगों को रोजगार भी प्रदान कर सकूँ इसके लिए मुझे 5 लाख रुपये की जरूरत है। 

           अत: श्रीमान जी से सादर अनुरोध है की मुझे लोन देने का कृपा प्रदान करें मैं लोन के पैसे प्रत्येक महीने सुनिश्चित व्याज की दर पर चुकाता रहूँगा। 

आपका विश्वासी :
राजू कुमार 
खाता संख्या :-
दिनांक ;- 
मोबाइल नंबर :-

Bank se Loan ke Liye Application

Bank se Loan ke Liye Application [2]

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक आफ इंडिया (भोपाल)
02 अगस्त 2020 

विषय :- व्यापार लोन हेतु । 

मान्यवर, 

           सविनय निवेदन है की मैं अभय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझें व्यापार के लिए 1 लाख रुपये लोन के रूप में चाहिए । 

मैं एक जेन्ट्स सैलून का व्यापार शुरू कर रहा हूँ जिसमें मैनें 3 लाख रुपये खर्च कर दिए है और अब दुकान के समान हेतु मुझे 1 लाख रुपयों की जरूरत है। 

मैं 26 साल का बेरोजगार युवा हूँ और इसी शहर मे रहता हूँ, अब सिर्फ आप ही मदद कर सकते है । 

मैं लोन के पैसे हर महीने सुनिश्चित ब्याज दर के अनुसार चुकाऊँगा । 

कृप्या आप मुझे लोन देने की मदद करें, मैं आपका यह अहसान कभी नहीं भूलूँगा । 

आपका विश्वासी :
अभय कुमार 
खाता संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-

Bank se Loan ke Liye Application

Bank se Loan ke Liye Application [3]

सेवा में, 
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 
बैंक आफ ब्रोदर (सिवान)

विषय :- अध्ययन के लिए ऋण प्राप्ति हेतु,

महाशय,

          मैं चंदन कुमार इकरा पब्लिक स्कूल, सिवान से ग्रेजुएसन परीक्षा मे प्रथम श्रेणी मे 70% अंकों के साथ पास हुए मैनें MBA में प्रवेश कर लिया है और साथ ही साथ प्रसानिक सेवाओ की परीक्षा के लिए तैयारी भी करना चाहता हूँ मेरा अध्ययन निरंतर चलता रहें।

इसके लिए मुझे 2 लाख की आवश्यकता है मुझे पता है की आपके बैंक द्वारा अनेक ऋण योजनाओ मे से एक योजना के अन्तर्गत अध्ययन के लिए भी ऋण प्रदान किया जाता है मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की आपके द्वारा प्रदत ऋण की भुगतान प्रक्रिया अध्ययन पूर्ण होते ही यथाशीघ्र शुरू कर दी जाएगी आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ संलगन कर दिया है। 

       धन्यवाद,                                                                                          भवदीय :

    हस्ताक्षर करे
………….                                                                                        चंदन कुमार  
                                                                                                      ‘ सिवान ‘

Bank se Loan ke Liye Application

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Bank Se Loan Ke Liye Application पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर

Related Articles :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment