बैंक खाते में नाम बदलने के लिए ऐप्लिकेशन | Bank Me Name Change Application in Hindi

Author: Nishant Singh Rajput | 2 months ago

Bank Me Name Change Application in Hindi : इस लेख में आपको हम बताएँगे की अगर आपके बैंक एकाउंट में आपका नाम अगर गलत ऐड हो गया है तो  बैंक खाते में नाम चेंज कराने के लिए आवेदन कैसे लिखते है

बहुत बारे हम लोगो से खाता खुलवाते समय कुछ गलतियाँ हो जाने के वजह से हमारे बैंक में अकाउंट में नाम गलत हो जाता है फिर उसे सही करवाना पड़ता है गलत नाम सही करवाने के लिए बैंक में ऐप्लिकेशन लिखना पड़ता है।

ank Me Name Change Application in Hindi

इस तरह के बैंक खाते से जुडी समस्या के लिए सभी लोग जानना चाहते है की बैंक खाते नाम कैसे बदले (Application for Name Change in Bank Account in Hindi) यहाँ हम बैंक खाते में नाम बदलने के लिए ऐप्लिकेशन के नमूने लिखे है जिसके आधार पर अगर आपका बैंक खाते नाम में गड़बड़ी है तो सुधार करा सकते है।

Bank Me Name Change Application in Hindi [1]

सेवा में, 
शाखा पाबंधक महोदय जी,
स्टेट बैंक आँफ इंडिया,
जयनगर, कोडरमा 

विषय :- पासबुक में नाम सुधार कराने हेतु आवेदन 

महोदय,

          सविनय निवेदन है की मैं चंदन कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूँ मेरा वचक खाता संख्या (अपना खाता नंबर लिखें) है श्रीमान मेरे पासबुक में एक त्रुटि पाई गई है जिसे मैं अपने आधार कार्ड के अनुसार सुधार करना चाहता हूँ मेरा वास्तविक नाम चंदन कुमार जबकि पासबुक में चाँदनी कुमार लिखा है। 

अत : श्रीमान जी से नम्र निवेदन है की पासबुक में त्रुटि सुधार कर वास्तविक नाम सालने की कृपा करें। 

(पुष्टि हेतु आधार कार्ड का छाया पत्र आवेदन के साथ संलगन है)

सधन्यवाद 
दिनांक –                                                                                  आपका विश्वासी :
 (हस्ताक्षर करें)                                                                            चंदन कुमार 
                                                                                              खाता संख्या- ………….
                                                                                             मोबाइल नंबर- ……….

Bank Me Name Change Application in Hindi

Bank Me Name Change Application in Hindi [2]

सेवा मैं,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 
बैंक आफ इंडिया, सिवान 

विषय :- पासबुक में नाम सुधार करवाने के संबंध में 

महाशय,

           सविनय निवेदन है की मैं उमेश कुमार आपसे बैंक का खाताधारी हूँ श्रीमान मेरे आधार कार्ड में मेरा नाम गणेश कुमार और पासबुक में उमेश में उमेश कुमार है जो की गलत है इसे सुधार कर गणेश कुमार कराना है। 

अत : आप से अनुरोध है की आप मेरे पासबुक में मेरा नाम सुधारने की कृप्या करे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहुगा

धन्यवाद,

आपका विश्वासी :
गणेश कुमार 
खाता संख्या : xxxxxxxxxxxxxxx  
मोबाइल नंबर : xxxxxxxxxx 
हस्ताक्षर :- ——————-

Bank Me Name Change Application in Hindiv

Bank Me Name Change Application in Hindi [3]

सेवा में, 
श्रीमान शाखा प्रबंधन 
बैंक आफ इंडिया पटना, बिहार  
02 सितम्बर 2022

विषय :- खाते के नाम में सुधार हेतु 

महाशय,

           सविनय निवेदन की मैं किरण कुमारी आपके बैंक की एक खाताधारी हूँ और मुझे अपनें बैंक खाते के नाम में सुधार करनी है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

बैंक में दिया हुवा नाम :
किरण कुमारी
सुधार हुवा नाम :- किरण देवी 

अत: आपसे निववदान है की आप मेरे खाते से जुड़े नाम को जल्द से जल्द सुधार दें इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूँगी। 

आपकी विश्वासी :
नाम :- किरण कुमारी 
खाता नंबर :- xxxxxxxxxxxxxxxx 
मोबाइल नंबर :- xxxxxxxxxx    

Bank Me Name Change Application in Hindi

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Bank Me Name Change Application in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर

इसे भी पढ़ें :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment