ई की मात्रा वाले शब्द व वाक्य | Badi ee ki Matra Ke Shabd Worksheet & Picture

Author: Nishant Singh Rajput | 3 months ago

मित्रों आज आप जानेंगे ई की मात्रा वाले शब्द व वाक्य वर्तमान समय में अधिक्तर बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे है जिन्हें हिंदी भाषा के विषयों से ज्यादा लगाव नही है लेकिन हमारी मात्र भाषा हिंदी की हमे पूरी समझ होने ही चाहिए

जिन विद्यार्थियों को हिंदी विषयो से लगाव है वह इंटरनेट पर अक्सर मात्रा वाले ढूढ़ते रहते है आज-कल के बच्चे कॉपी किताब से ज्यादा मोबाइल फोन पर ध्यान दे रहे है इसलिए हमने सोचा कि उसी मोबाइल में चल रहें इंटेरनेट के माध्यम से कुछ अच्छा सीखने के प्रयास किये जाए।

badi ee ki matra wale shabd

अगर आप एक छात्र है और आप badi ee ki matra wale shabd ढूढ रहे है तो आप बिलकुल पोस्ट पर आये है इस पोस्ट में आ की मात्रा वाले शब्द जानेंगे जब हम छोटे क्लास NC, KG जैसे छोटे में होते है तो हिंदी भाषा के ज्ञान के लिए मात्रा वाले शब्द सिखलाया जाता है

बहुत से ऐसे विद्याथीँ है जिनको ई की मात्रा के शब्द व वाक्य नही पता है इस तरह के टॉस क्लास वर्क या होम वर्क के रूप में दिए जाते है इसलिए आपको इसे जानना बहुत आवश्यक है इस पोस्ट में हम छोटी ई की मात्रा वाले शब्द व वाक्य बेहद सरल तरीके से जानेंगे।

ई की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

आइये पहले आज की मात्रा वाले शब्द को जोड़ने के क्रम में समझने का प्रयास करते है जैसे, च + ी + न + ी = चीनी, ब + क + र + ी = बकरी, ब + ल + ी आदि से समझने का प्रयास करेंगे इससे छात्रों को जल्दी समझ मे आएगा।

ट + ी + व + ी = टीवी

प + न + ी + र = पनीर

न + म + क + ी + न = नमकीन

म + क + ड़ + ी = मकड़ी

प + र + ी = परी

व + ज + ी + र = वजीर

ध + र + त + ी = धरती

न + द + ी = नदी

ज + ी + भ = जीभ

प + ी + प + ल = पीपल

श + र + ी + र = शरीर

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

कीलकयीकालीकीड़ा
कईकीमतीकहानीकाजी
कीमतकीजिएकाईकमीज
काकीकीगलकीडकीवर्ड
खींचखीरखींचनाखींचकर
खलीखलीफाखड़ीखांसी
खीलाड़ीखीराखालीखुशी
गयीगीदड़गीतागीत
ग़ईगीसगईगरीब
गोलीगंदीगिलहरीगली
घोड़ीघीपघड़ीघनी
चीनीचीजचीलचीर
चीनचेन्नईचलीचाची
चाभीचांदीचोटीचर्बी
छीलकरछीनछीनकरछठी
छड़ीछोटीछिपकलीछीनना
जीमेलजीवनजीतजीव
जीनजीनाजडीजींग
जीपजमीरजमीनजरीब
जीवजलेबीजल्दीजीरा
झीलझींगाझडीझपी
झीमटीमटीवीटाई
टंकीटीपीटीकाटीला
ठीकठगीठंडीठीकठाक
डीपीडीजेडोलीडाली
ढीलाढोंगीढीलीढीली
तीनताईतीसरेतकलीफ़
तितलीतालीतीरताजगी
तुलसीतुलसीदासतुलसीरामतुर्की
थीमथाईथालीथकी
दीवानादीपकदीपिकादेई
दीएदेयदीक्षितदीक्षा
दादीदीवारदीपावलीदीपाली
दिल्लीदरीदेवीदही
धीमीधीरेधीरजधजी
धमकीधोबीधोतीधरती
नीलमनीलामीनीचनई
नीतिनींदनीतीशनाईं
नायीनानीनकलीनीली
नीलिमानौकरीनीमनील
निम्बूनदीनीचानारंगी
पीपलपीरपीसीपीछे
पाईपडीपनीरपत्नी
पार्टीपानीपसीनापिला
पुत्रीपीरापक्षीप्रतीक
फीडरफीलफीसफीसदी
फीचर्सफीकेफीवरफ़ारसी
बीड़ीबेदीबीकेबिन्दी
बीमारीबीचबाईबड़ी
बैठीबकरीबिजलीबाली
बेटीबीजबिल्लीबाल्टी
भीतरभीड़भीमभीषण
भयीभीटीभाभीभिखारी
भीष्मभिंडीभेदीभीख
मीनटमीडियामीटिंगमीठा
मीरामायीमीकामम्मी
मामीमहीनामछलीमस्ती
मशीनमालीमिट्टीमराठी
मोतीमोटीमीनामालिक
योगीरोगीरील्सरीढ़
रीतिराईरखीरानी
रंजीतरणजीतराजधानीरोटी
रोतीरंगीनरंगहीनरजनी
राजनीतिकरजनीशरक्कीरमी
लीगललीलालीजिएलीग
लाईलयीलड़कीलड़की
लड़कीलोमड़ीलक्ष्मीलोभी
वीडियोवीरतावीरवेस्टइंडीज
वीरानवीणावजीरविदेशी
विदेशीशीर्षशीनाशीर्षक
शीतलशरीरशीशाशीला
शादीसीजनसीखोसीरीज
सीरियलसजीसगीरसमीर
साथीसीतासखीसिटी
सरकारीशाकाहारीसाड़ीसही
सहेलीसीखस्त्रीसीमा
हीराहीरोहीरोइनहाथी
हथेलीहिंदीहोलीहरमीत
क्षीणक्षीरसागरक्षीणताज्ञानी
ईखईखईटानगरईंधन
लालचीभारीराखीदीमक
खिड़कीकरीबपीड़ाअटैची
मूलीपहेलीपुरानीबीबी
गन्दीसादीसर्दीभोगी
संदेहीआंधीबद्धीसंगीन
अलमारीकैसीबढ़ोतरीपती
खिलाड़ीअमीरकम्पनीप्रदर्शनी
राजधानीकर्मचारीजानकारीकंडीशन
फलीपीलाआरतीगरीबी
बगीचालकड़ीआदमीफारशी
पृथ्वीखादीचाबीवीणा
भिकारीमीतरीड सीड
अटैचीपीलीबिंदीविलम्बी
अभीसुखीअसलीदुखी

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

आइये बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित पढ़ते है क्योकि बहुत सारे बच्चो को तस्वीर के साथ पढाई करने में माजा आता है इसलिए हम आपके लिए Badi ee Ki Matra Wale Shabd With Pictures के साथ पढेगे ताकि आपको समझने कोई कठिनाई न हो साथ ही अगर आप चाहे इन Badi ee Ki Matra Wale Shabd With Pictures का PDF Download कर सकते है।

इसके लिए आपको तस्वीर के निचे डाउनलोड का बटन दिख जाएगा इस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Badi ee Ki Matra Wale Shabd in Hindi with picture

Badi ee Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कई सारे विद्यालयों में Badi ee Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet होम वर्क के रूप में छात्रों को बनाने के लिए दिए जाते है या कई बार जो विद्यार्थी NC, KG, LKG, UKG, 1, 2 आदि कक्षा में पढ़ते है उनको वार्षिक परीक्षाओं में Badi ee Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheets बनाने को मिलते है।

इसलिए हम आपके लिए Badi ee Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheet लाए है ताकि आप अपने वाले Exam से पहले अच्छी तरह से अभ्यास कर ले नीचे दिया गया वर्कशीट को अगर आप PDF में Download चाहते है तो तस्वीर के नीचे दिया गया डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर के आसानी से Badi ee Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download कर पाएंगे।

Copy of e ki matra wale shabd worksheet min

बड़ी ई की मात्रा से बने वाक्य का उदाहरण

 1. सीता टीवी देख रही है।
 2. मदन संगीत सुन रहा है।
 3. हम लोग पीपल के नीचे बैठे है।
 4. धरती हमारी माता है।
 5. हमारा शरीर पांच तत्वो से मिलकर बना है।
 6. भारत की राजधानी दिल्ली है।
 7. गंगा एक पवित्र नदी है।
 8. पनीर एक अच्छा आहार है।
 9. दीपक गाना सुन रहा है।
 10. आपकी गाय ज्यादा दूध देती है।
 11. आप एक अच्छी कलाकार है।
 12. भोजपुरी एक मीठी बोली है।
 13. बिहार राज्य में ज्यादातर भोजपुरी बोली जाती है।
 14. रानी चावल पका रही है।
 15. बाल्टी में पानी लाओ।
 16. यह कैदी आज ही जेल से बाहर आया है।
 17. होली हिन्दुओ का प्रमुख त्योहार है।
 18. आज सब्जी में जीरा नही है।
 19. कैची का धार कम है।
 20. कमरे की चाभी कहाँ है।
 21. नंदनी पानी भर रही है।
 22. मुझे संगीत सुनना अच्छा लगता है।
 23. यह गुलाबी रंग की साड़ी है।
 24. हम तीन दिन में आ जायेंगे।
 25. पपीता मीठा है।
 26. बच्चे नदी में नहा रहे है।
 27. भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है।
 28. बाजार से नींबू ला दो।
 29. दादी पहेली सुना रही है।
 30. प्राचीन काल मे एक राजा राज करते थे।
 31. हमलोग पीपल के छाव में बैठे है
 32. दही बहुत खट्टी है
 33. मै बाजार में नारंगी का जूस पी रहा था
 34. जोर से अंधी आ रही है
 35. यह ढोंगी पंडित है
 36. कैची का धार तेज है
 37. उसकी होठ गुलाबी है
 38. योगी जी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री है
 39. मुझे खीर अच्छी लगती है
 40. बाइक का चाभी कहाँ है
 41. दीपक कहाँ गया है
 42. मै रोज रात में रोटी खाता है
 43. पपीता मीठा है
 44. आकाश आसमानी रंग का है
 45. मुझे कामेडी विडियो अच्छा लगता है
 46. धोबी कपडा धो रहा है
 47. आपकी बात सुनकर मुझे ख़ुशी मिली
 48. प्राचीन काल में एक राजा राज किया करते थे
 49. मीरा बहुत अच्छा नाचती है
 50. मंडी में सब्जी का भाव बढ़ गया है

FAQ

Q : दस बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द लिखे?

Ans : चीनी, जमीर, मछली, रजनीश, छोटी, नीला, बेटी, मकड़ी, लोमड़ी, भीषण

Q : बड़ी ई की मात्रा का चिन्ह क्या होता है?

 Ans : ” ी”

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

आ की मात्रा के शब्दइ की मात्रा के शब्द
ई की मात्रा के शब्दउ की मात्रा के शब्द
ऊ की मात्रा के शब्दऋ की मात्रा के शब्द
ए की मात्रा के शब्दऐ की मात्रा के शब्द
ओ की मात्रा के शब्दऔ की मात्रा के शब्द
अं की मात्रा के शब्दअ: की मात्रा के शब्द
2 अक्षर वाले शब्द3 अक्षर वाले शब्द
4 अक्षर वाले शब्द5 अक्षर वाले शब्द
बिना मात्रा के शब्दआधे अक्षर के शब्द

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे। 

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment