आवाज बदलकर बात करने वाला App Download : यह बात है तब की जब चाइना से हमारे भारत देश में मोबाइल फोन भेजे जाते थे और यह मोबाइल भारत के मार्केट में भारतवासियों को बेचे जाते थे तब चीन द्वारा भेजे गए मोबाइल फोन पर कॉल करते समय एक extra features रहता था जिसे हम voice changer के नाम से जानते हैं जब कोई व्यक्ति चीनी मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति को कॉल करता था तब वह चाहे तो मनोरंजन के रूप में अपनी आवाज को चाहे वह लड़के के रूप में या लड़की या और भी किसी अन्य व्यक्ति के रुप में अपनी आवाज को बदल कर बात कर सकता था।
लेकिन चीनी का यह features केवल मनोरंजन के लिए था, पर लोग इसे अवैध रूप से उपयोग में लेने लग गए, कई सारे Case ऐसे सामने आए जिसमें यह features को गलत माना गया, तब चीनियों ने फैसला लिया कि इस features को मोबाइल फोन से हटाना होगा और ठीक इसी प्रकार इस features को मोबाइल फोन से हटा भी दिया गया जिसके बाद कोई भी व्यक्ति किसी से भी आवाज बदलकर बात नहीं कर सकते थे।
लेकिन IOS और Android ने इसे मनोरंजन के रूप में बरकरार रखने के लिए एक application के रूप में लांच किया जिसके आज कई सारे apps, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन ऐप का उपयोग करने का एकमात्र लक्ष्य मनोरंजन होना चाहिए, वैसे तो यह ऐप को आप लीगली गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐप में आपको अपनी गूगल आईडी या मोबाइल नंबर से sign up करना होगा, तब फिर आप इस ऐप को मनोरंजन या दोस्तों के साथ prank करने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप सभी आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हम आपको आवाज बदलने वाले ऐप की लिस्ट देने वाले हैं साथ ही आप इस एप से संबंधित ऐसी जानकारी को भी देगे, जो आपको इस app को use करने और download करने में सहायता करेगी, तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं आज के इस लेख को।

आवाज बदलकर बात करने वाला App Download
दोस्तों आज के समय गूगल प्ले स्टोर में आपको voice changing app तो कई सारे मिल जाएंगे जिसमें आपको कई सारी वॉइस अपलोडेड मिलेंगे, लेकिन इनमें से कुछ application तो ऐसी होंगी जो काम ही नहीं करेंगी साथ ही साथ कुछ ऐसी भी है जो फेक application होती हैं जिससे आपके मोबाइल का डाटा भी चोरी किया जा सकता है ऐसी बहुत सारी समस्याएं आती हैं।
इसलिए दोस्तों आप को सर्वप्रथम यह जानना जरूरी है कि हम कौन से application का इस्तेमाल करें जिससे हमारा फोन भी सेफ रहे और वह application अच्छे तरीके से कार्य करें।
तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी applications के बारे में बताएंगे जिसे हमने काफी मशक्कत के बाद सर्च कर निकाला है यह application अवश्य आपके मोबाइल फोन में कार्य करेगी और आप इस application को मनोरंजन रूप मे, बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
आवाज बदलने वाले ऐप निम्नलिखित है?
- Voice Changer in Call
- Magic Call Voice Changer App
- Call Voice changer Allogag – Prank Calls
- Super Voice Editor – effect For Changer, Recorder
- Best Voice Changer – free
दोस्तों इन सभी applications के बारे में हम आप सभी को नीचे पूरी जानकारी के साथ प्रस्तुत कर बताएंगे जिससे आपको इस applications से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो सके और आप आसानी से इस को download कर इसका उपयोग कर सकें।
#1.Voice Changer in Call
दोस्तों आपका कभी ना कभी मन करता होगा कि आप भी अपने दोस्तों के साथ prank करें, उनसे लड़की या लडको की आवाज में बात करें और उन्हें चौंका दें, तो दोस्तों हम बता दें आपको कि यह application आपको अपने दोस्तों के साथ prank करने में पूरी सहायता करेगी।
यदि आप एक लड़का है और आप अपने दोस्तों से उनके नंबर में कॉल कर लड़की की आवाज में बात करना चाहते हैं तो आप इस application की सहायता से अपने दोस्तों को कंफ्यूज कर सकते हैं और यदि आप लड़की हैं तो आप अपने दोस्तों से लड़के की आवाज में बात कर सकते हैं वह भी इस application की सहायता से।
Voice Changer in Call कैसे काम करता है?
दोस्तों हम आपको इस application के काम करने की पूरी विधि को बताएंगे साथ ही आपको नीचे एक लिंक देंगे जिसके सहायता से आप इस एप्स को download भी कर सकते हैं तो आइए दोस्तों इसकी कार्यविधि को जानते हैं।
- सबसे पहले आपको इस application को अपने मोबाइल फोन में download कर इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर ले।
- अब आप जिस भी आवाज़ में अपने दोस्तों या अन्य व्यक्ति से बात करना चाहते हैं उस आवाज को सेलेक्ट कर ले।
- अब आप अपने मोबाइल फोन से जिसको भी कॉल करना चाहते हैं कॉल कर सकते हैं और आपको देखने को मिलेगा कि आपकी आवाज बदल गई है।
Voice Changer in Call App Details ;
दोस्तों यदि हम इस application की डिटेल्स के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि application को अभी तक 10 lakh लोगों से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है साथ ही इस application की Size भी बहुत कम है जो कि 3.3MB की है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Download ; https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bng.magiccall
#2. Magic Call Voice Changer App
जिस प्रकार आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि आप अपनी आवाज में एक प्रकार का जादू कर अपनी आवाज को बदल सकते हैं दोस्तों हम आपको बता दें कि यह application भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय application है क्योंकि इस application का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है जिससे आप अपनी आवाज को लड़का या लड़की के रूप में बदल सकते हैं तो आइए इससे संबंधित जानकारी को जानते हैं।
Magic Call Voice Changer App कैसे काम करता है?
इस application की सहायता से आप अपनी आवाज से कई कलेक्टर से बदल सकते हैं साथ ही साथ इस application से आप अपनी आवाज को कॉल मे बात करते समय भी बदल सकते हैं तो आइए दोस्तों इसके टीचर्स को जानते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक से इस application को अपने मोबाइल फोन में download कर, इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल हो जाने के बाद इस application को आप अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन में देख सकते हैं।
- हम आपको बता दें कि इस application में एक ऐसा features है जिससे आप कॉल में बात करते समय रियल टाइम वॉइस change कर सकते हैं।
- आप चाहे तो इस application की सहायता से आप अपनी आवाज को कार्टून वॉइस, फीमेल वॉइस, किड्स वॉइस आदि आवाजों में बदल सकते हैं।
- इस application का सबसे एडवांस features कॉल करते वक्त अपनी आवाज को बदलना है।
- नीचे दी गई लिंक की सहायता से आप इस application को download कर सकते हैं।
Magic Call Voice Changer App details ;
इस application को भी आप अपने मोबाइल फोन में बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि इस application का साइज 35mb का है साथ ही साथ हम आपको बता दें कि यह application को आज तक 10 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में download कर रखा है जिससे आप यह समझ सकते हैं कि यह application कितनी ज्यादा कारागार है।
Download ; https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bng.magiccall
#3.Call Voice changer Allogag – Prank Calls
कॉल में बात करते समय अपनी आवाज को change करने के लिए यह application भी बुरी नहीं है आप अपनी आवाज को change करने के लिए इस application का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं, लेकिन अगले व्यक्ति से बात करते समय आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आपकी आवाज किस प्रकार उस तक पहुंच रही है आप इसे नहीं सुन सकते।
लेकिन दोस्तों आप कॉल के पहले अपनी आवाज को सुनना चाहते हैं तो यह application अपने features में आपको एक ऐसा ऑप्शन देती है जिसमें जाकर आप अपनी आवाज को सुन सकते हैं, साथ ही इस application के features में एक voice preset का भी ऑप्शन दिया है जिससे आपको यह मालूम चल जाएगा कि कॉल में बात करते समय आप की आवाज कैसी होगी आप अपने अनुसार उसे सेट कर सकते हैं।
Call Voice changer Allogag – Prank Call कैसे काम करता है?
तो अब दोस्तों हम आप सभी को इस application के काम करने के तरीके को बताने वाले हैं तो आइए इससे संबंधित जानकारी को जानते हैं।
- सर्वप्रथम आपको इस application को नीचे दी गई लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में download कर इंस्टॉल करना होगा।
- इंस्टॉल हो जाने के बाद इस application को अपने मोबाइल फोन में आप ओपन कर सकते हैं या चाहे तो अपने होमस्क्रीन में देख सकते हैं।
- जैसे ही आप इस application को open करते हैं, तो आपको इस application में बहुत सारे features मिल जाएंगे जैसे फ्री कॉल, लिमिटलेस वॉइस ट्रांसफॉरमेशन, प्रीव्यू योर न्यू वॉइस आदि संबंधित features मिलेंगे, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
- साथ ही आपको इस application में एक voice effect का भी features मिलेगा साथी test my voice का भी features आपको इसमें मिलता है।
- वॉइस इफ़ेक्ट के मदद से आप जो भी वॉइस चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और test my voice पर क्लिक करके, इसे play करके सुन सकते हैं, और आप देख सकते हैं कि आपकी वाइफ कैसी आ रही है।
- अब आप उस नंबर को चुन ले, जिसे आप को कॉल करना है।
- अब आप इस नंबर में कॉल करें और आप इस ऐप की सहायता से अपने डिस्प्ले hide भी कर सकते हैं।
- फिर आप call with this voice पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आप अपने दोस्तों से नई आवाज में बात कर पाएंगे अर्थात आपकी आवाज अपने दोस्तों को आपके द्वारा सेलेक्ट की गई वॉइस में ही आएगी।
Call Voice changer Allogag – Prank Calls Features ;
तो आइए दोस्तों आप जानते हैं इस application से संबंधित features को, जो कुछ इस प्रकार है।
- Limitless Voice Transformation – इस features की सहायता से आप अपनी आवाज को जितनी बार चाहे उतनी बार change कर सकते हैं साथ ही आप अपने हिसाब से इस आवाज को सेट कर सकते हैं।
- Free Call – इस application को use करते समय आपको 1 मिनट का फ्री ट्रायल मिलता है।
- Preview Your New Voice – इस features की सहायता से आप कॉल करने से पहले अपनी आवाज को स्वयं सुन सकते हैं तथा अपने अनुसार बदल और सेट कर सकते हैं।
Call Voice changer Allogag – Prank Calls details ;
यदि इस application के साइज की बात की जाए तो यह मात्र 16mb का है जिसे अभी तक 10 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर रखा है आप इस application में बराबर विश्वास कर सकते हैं और इस application को बेझिझक download कर आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
Download ; https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palphone.pro.app
#4.Super Voice Editor – effect For Changer, Recorder
दोस्तों हम आपको बता दें कि यह कैसी application जो आपको अपने वॉइस इफेक्ट के साथ-साथ आप इस application में अपनी आवाज को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं, यह application काफी ज्यादा मजेदार है आप इस application का उपयोग एक बार अवश्य करें साथ ही सप्लीकेशन का features भी इतना एडवांस है जिसमें आप अपनी आवाज को Change, Recorder और preset कर सकते हैं।
Super Voice Editor – effect For Changer, Recorder कैसे काम करता है?
- सबसे पहले आप इस application को अपने मोबाइल फोन में download करें इंस्टॉल कर ले।
- इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में ओपन कर ले।
- Open करने के बाद आपको इस application में कई सारे features मिलेंगे जैसे वॉइस changeर, वॉइस रिकॉर्डर, वॉइस प्रीसेट जिसमें आप अपनी जरूरत अनुसार चयन कर सकते हैं।
- वॉइस changeर मे क्लिक कर आप अपनी आवाज को बदल सकते हैं इसे आप चाहे तो लड़के की आवाज में लड़की की आवाज में या कार्टूंस की आवाज में change कर सकते हैं।
- वॉइस रिकॉर्डर में क्लिक कर आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सुन सकते हैं।
- Vice preset मे क्लिक कर आप अपनी आवाज को सेट कर सकते हैं।
#5. Best Voice Changer – free
Call करके बात करते समय अपनी आवाज को change करने के लिए यह application काफी ज्यादा उपयोगी है साथ ही साथ हम आपको बताएं कि application बिल्कुल मुफ्त है लेकिन इस application में कुछ खास feature नहीं मिलते इसलिए इस application का उपयोग बाकी application के मुकाबले कम किया जाता है।
यदि आपको अपने मोबाइल फोन में वॉइस changeर application के रूप में एक ऐसी application की तलाश है जिसमें आपको ज्यादा features ना मिले, आपको सिर्फ अपनी आवाज change करनी हो तो उस रूप में आप इस application का उपयोग कर सकते हैं।
साथी हम आपको बता दें कि इस application का इस्तेमाल कर ने के लिए आपको ज्यादा रैम वाले मोबाइल फोन की आवश्यकता नहीं है अर्थात यह application किसी भी प्रकार का hang नहीं मारता इसलिए आप इस application को बेइज्जत download कर उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष ;
आज के इस लेख में हमने आपको आवाज बदलकर बात करने वाला Apps से संबंधित जानकारी को बताया है साथ ही साथ पांच ऐसे application को प्रस्तुत किया है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर अपनी आवाज को बदल सकते हैं और अपने दोस्तों या अन्य व्यक्तियों के साथ मनोरंजन रूप में prank कर सकते हैं।
यह सारे ऐप्स का इस्तेमाल आप legally कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि इन application में कुछ application ऐसी भी हैं जो कि मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको कुछ पेआउट करना होता है और कुछ application बिल्कुल मुफ्त है जिसे आप बिना किसी पर आउट के इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों हमारे द्वारा प्रस्तुत यह जानकारी जिसमें हमने आपको आवाज बदलने वाले एप्स के बारे में बताया है आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा आपने इन application में किस application का इस्तेमाल किया है यह भी हमें जरूर बताएं।
यदि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही हो तो इसे अपने अन्य मित्रों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह भी अपने दोस्तों के साथ prank कर सके और इस ऐप का आनंद उठा सके, धन्यवाद।।
Related Articles :-
- फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- YouTube से Video Download करने वाला Apps डाउनलोड करें
- इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स डाउनलोड करें
- TikTok जैसा Indian App कौन सा है
- यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें