आसपास का पर्यायवाची शब्द | Aspas Ka Paryayvachi Shabd in Hindi

Author: Nishant Singh Rajput | 1 week ago

Aspas Ka Paryayvachi Shabd in Hindi : दोस्तों अगर आप आसपास का पर्यायवाची शब्द जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर पर आये है इस पोस्ट में आपको Aspas Ka Paryayvachi Shabd बताएँगे जब बच्चे छोटी कक्षा में होते है तो अक्सर स्कुल में आसपास का पर्यायवाची होम वर्क या क्लास वर्क के रूप में मिलते है।

इसके अलावा वार्षिक परीक्षाओ में भी इस तरह के प्रश्न देखने को मिलते है हिंदी व्याकरण की पढाई में पर्यावाची शब्द काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है हमारे हिंदी का बेसिक यही सब होता है आसपास का पर्यायवाची अच्छी तरह याद याद रखना बेहद जरूरी इसलिए अगर आपको भी इस तरह से वर्क मिलें है तो आपको जरूर पढना चाहिए।

आइये इस पोस्ट के माध्यम से आसपास का पर्यायवाची शब्द (Aspas Ka Paryayvachi Shabd in Hindi) बेहद सरल शब्द में बताते है साथ की कुछ वाक्य के उदारहण के साथ समझाया जायेगा ताकि छोटे छोटे बच्चो को आसानी से समझ में आ जाये।

आसपास का पर्यायवाची शब्द

आसपास का पर्यायवाची शब्द- नजदीक, निकट, इधर-उधर, प्रत्येक दिशा में, चारों, हर तरफ, पड़ोस आदि है।

शब्दपर्यायवाची शब्द
आसपासनजदीक, निकट, इधर-उधर, प्रत्येक दिशा में, चारों ओर, हर तरफ, पड़ोस आदि।
AspasNajdik, Nikat, Idhar-Udhar, Pados Pratyek Disha men, Charon or etc.

आसपास शब्द से जुड़े वाक्य का उदाहरण

  • हमारे निकट कोई खड़ा है।
  • इधर-उधर मत करो।
  • चोरो ओर कुहासा छाया है।
  • मेरे आपपास अनको लोग है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Articles :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment