Acquired Meaning in Hindi | Acquired का मतलब होता है?

Author: Nishant Singh Rajput | 3 weeks ago

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Acquired Meaning in Hindi अंग्रेजी में कई ऐसे शब्द है जिन का हिंदी में क्या मतलब होता है उसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते हैं कि Acquired meaning in hindi क्या होता है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे तभी जाकर आपको समझ में आएगा कि इसका हिंदी में क्या मतलब होता है आइए जानते हैं।

Acquired Meaning in Hindi

Acquired का हिंदी में मतलब होता है प्राप्त अर्जित और संगृहीत इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल तब होता है जब आप अपने जीवन में कोई भी चीज प्राप्त करना चाहते हैं या अपने अर्जित किया है ऐसे में वहां पर इस शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आप लोगों ने देखा होगा।

Acquired का इस्तेमाल कब किया जाता है?

इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल हम लोग तब करते हैं जब आप अपने जीवन में कोई चीज प्राप्त कर लेते हैं या आपने कोई चीज अपने मेहनत के बल पर अर्जित किया है तब आपको इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल दिखाई पड़ेगा उदाहरण के तौर पर modi  had acquired position , power and fame . मोदी जी ने पद प्रभुत्व कृति अर्जित करी है |

Acquired Word Use Example

  • She acquired a nurse’s uniform,
  • उसने किसी तरह एक नर्स की यूनिफ़ॉर्म की व्यवस्था की
  • The area was acquired by the Centre in January 1993 .
  • जनवरी 1993 में केंद्र ने इसे अधिग्रहीत किया .
  • He had acquired position , power and fame .
  • उसने पद , प्रभुत्व और कीर्ति अर्जित कर ली थी .
  • In January 1993 , this land was acquired by the Union government .
  • जनवरी 1993 में इस भूमि का अधिग्रहण केंद्र सरकार ने कर लिया था .
  • What has happened though is that every VIP has acquired a price on his head .
  • हो यह गया है कि हर महत्वपूर्ण व्यैक्त के सिर का मोल लग गया |
  • have acquired a body of knowledge about kids and learning
  • बच्चों और सीखने की प्रक्रिया संबंधी ऐसा अनुभव का भण्डार इकट्ठा कर चुकी हूँ
  • )Mamluk Caste of the Slave Soldiers of Egypt had acquired power in 1250.
  • ) मिस्र में गुलाम सैनिकों से बने ममलूक वंश ने १२५० में सत्ता हासिल कर ली।
  • Political freedom took new shape then and acquired a new content .

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Related Articles :-

Share on:

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment