1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है? | 1 Kilometer Me Kitne Meter

Author: Nishant Singh Rajput | 1 month ago

1 Kilometer Me Kitne Meter : आज इस लेख में आपको 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है इसके बारे बताएँगे बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है की 1 Kilometre Mein Kitne Metre Hote Hai इसलिए इन्टरनेट लोग इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है 1 Kilometre Mein Kitne Metre Hote Hai.

अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो पोस्ट पर अंत तक बने रहे क्योकि यहाँ हम किलोमीटर को मीटर में कैसे बदला जाता ही इससे  जुड़ी पूरी जानकारी आपको बताने वाले है।

किसी चीज को मापने के लिए या वजन करने के लिए अलग-अलग इकाई होती है जैसे की, मीटर, लीटर, किलोग्राम, ग्राम, सेंटीमीटर. फीट आदि इन सब इकायों से ही हम किसी वस्तु का वजन, साइज़ का पता लगाते है आइये 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है इसके बारे में विस्तार प्रुवक जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1 Kilometer Me Kitne Meter hote hai

1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है?

किलोमीटर को लम्बाई की इकाई कहाँ जाता है, 1 किलोमीटर बराबर 1000 मीटर होता है (1km = 1000m), किलोमीटर को शोर्टफॉर्म में k और मीटर को m कहा जाता है, किसी भी लम्बाई की इकाइयों को मापने के लिए किलोमीटर, मीटर, सेंटीमीटर आदि का यूज किया जाता है।

उदाहरण के लिए, मै विद्यालय 2 किलोमीटर साईकिल से जाता हूँ, नमेरे घर से 200 मीटर पर एक मंदिर है, मै स्केल से 10 सेंटीमीटर का लकीर खिंच रहा हूँ इत्यादि। 

अगर किलोमीटर का किलो का अर्थ समझे तो किलो का अर्थ 1000 होता है ये चाहे मीटर में हो, लीटर में हो या ग्राम में हो सभी जगहों पर किलो अर्थ 1000 ही होता है, जैसे की, एक किलोमीटर में 1000 ग्राम होता है, 1 किलोग्राम में 1000 ग्राम होता है।

अगर कोई आपका टेक्स्ट ले रहा है और इसी प्रश्न को उल्टा करके पूछे की 1000 मीटर में कितना किलोमीटर होता है तो आपको इसका जवाब देना होगा 1 किलोमीटर (1000m = 1k), वही फिर आपसे कोई पूछे की 3500 मीटर में कितना किलोमीटर होता है तो आपको जवाब देना है 3.5 किलोमीटर (3500m = 3.5k) होता है इस तरह के उल्टा-फुल्टा करके प्रश्न किये जा सकते है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण निचे दिया गया है।

किलोमीटर को मीटर में कैसे बदले?

अगर आपके सामने कोई बड़ी संख्या आ गयी है और आपको किलोमीटर को मीटर में बदलना है तो आइये किलोमीटर को मीटर में कैसे बदलना है इसे जानते है।

उदाहरण के तौर पर-

जैसे की मान लीजिये की आपको 32 किलोमीटर को मीटर में बदलना है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको एक फार्मूला लगाना है किलोमीटर में 1000 से गुणा कर देना है (किलोमीटर×1000), जैसा की हमें 32 किलोमीटर मिला है इसमें हमें 1000 से गुणा कर देना है, 32×1000 = 32000 मीटर होगा। 

फार्मूला :  Kilometer × 1000 = Meter Value

  1. 1 Kilometer × 1000 = 1000 Meter (मीटर )
  2. 5 Kilometer × 1000 = 5000 Meter (मीटर )
  3. 10 Kilometer × 1000 = 10000 Meter (मीटर )
किलोमीटरमीटर
0 किलोमीटर0 मीटर
1 किलोमीटर1000 मीटर
2 किलोमीटर2000 मीटर
3 किलोमीटर3000 मीटर
4 किलोमीटर4000 मीटर
5 किलोमीटर5000 मीटर
6 किलोमीटर6000 मीटर
7 किलोमीटर7000 मीटर
8 किलोमीटर8000 मीटर
9 किलोमीटर9000 मीटर
10 किलोमीटर10000 मीटर
11 किलोमीटर11000 मीटर
12 किलोमीटर12000 मीटर
13 किलोमीटर13000 मीटर
14 किलोमीटर14000 मीटर
15 किलोमीटर15000 मीटर
16 किलोमीटर16000 मीटर
17 किलोमीटर17000 मीटर
18 किलोमीटर18000 मीटर
19 किलोमीटर19000 मीटर
20 किलोमीटर20000 मीटर

मीटर को किलोमीटर में कैसे बदले?

अब आइये आपको बताते है की मीटर को किलोमीटर में कैसे बदला जाता है ये भी आपको जानना बेहद जरुरी है क्योकि अक्सर कई जगहों पर मीटर को किलोमीटर में बदलने को दिए जाते है। 

उदाहरण के तौर पर-

अब अगर मान लीजिये की आपको अब 10000 मीटर को किलोमीटर में बदलना है तो अब आपको मीटर में 1000 से भाग दे देना है (मीटर÷1000), 10000÷1000 = 10 किलोमीटर, इसका मतलब दस हजार मीटर में दस किलोमीटर होता है। 

फार्मूला :  Meter ÷ 1000 = Kilometer Value

  1. 1000 Meter ÷ 1000 = 1 Kilometer (किलोमीटर)
  2. 2000 Meter ÷ 1000 = 2 Kilometer (किलोमीटर)
  3. 5000 Meter ÷ 1000 = 5 Kilometer (किलोमीटर)
  4. 10000 Meter ÷ 1000 = 10 Kilometer (किलोमीटर)
मीटरकिलोमीटर
0 मीटर0 किलोमीटर
1000 मीटर1 किलोमीटर
2000 मीटर2 किलोमीटर
3000 मीटर3 किलोमीटर
4000 मीटर4 किलोमीटर
5000 मीटर5 किलोमीटर
6000 मीटर6 किलोमीटर
7000 मीटर7 किलोमीटर
8000 मीटर8 किलोमीटर
9000 मीटर9 किलोमीटर
10000 मीटर10 किलोमीटर
11000 मीटर11 किलोमीटर
12000 मीटर12 किलोमीटर
13000 मीटर13 किलोमीटर
14000 मीटर14 किलोमीटर
15000 मीटर15 किलोमीटर
16000 मीटर16 किलोमीटर
17000 मीटर17 किलोमीटर
18000 मीटर18 किलोमीटर
19000 मीटर19 किलोमीटर
2000 मीटर20 किलोमीटर

इसी तरह से आप कितनी भी बड़ी संख्या को मीटर से किलोमीटर में बदल सकते है। 

FAQ

Q : 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है?

Ans : 1000 मीटर

Q : किलोमीटर किसकी ईकाई है?

Ans : दुरी या लम्बाई की ईकाई है।

Q : एक किलोमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

Ans : 100000 सेंटीमीटर

Q : एक किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं? 

Ans : 1000000 मिलीमीटर

Q : किलोमीटर में कितने इंच होते हैं?

Ans : 39370.079 इंच

अब तो आप समझ गए होंगे की 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है? इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट 1 Kilometer Me Kitne Meter पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडया पर जरुर Share करे।

इसे भी पढ़े – 

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का फ़ाउंडर हूँ। मुझे अलग-अलग चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में रूचि है, मै करीब 3 वर्ष से अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

x